Shuru
Apke Nagar Ki App…
Sirsaganj: अरांव में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा गूँजे वंदे मातरम के नारे।#tiranga
Banwari Lal
Sirsaganj: अरांव में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा गूँजे वंदे मातरम के नारे।#tiranga
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार, पर समर्थन का इंतज़ार। 🏃♀️🥇 ज्योति याराजी ने फिर रचा इतिहास, बनाया नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड! पर पोडियम पर उनकी 'अकेली' जीत हमारे खेल प्रेम पर सवाल खड़ा करती है। गर्व भी है और आत्ममंथन की जरूरत भी। भारत तक न्यूज़ #Champion #NewRecord #IndianSports #Athletics #indiaproud #viral #news #breakingnews1
- Post by Amit Kumar1
- *हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण* *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन जलेसर* *सिटी जलेसर* नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। श्री गोगा जी परिवार संगत आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए और इस अवसर पर प्रदेश योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किए जा रही सेवा कार्य अतुलनीय है जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के भक्त मौजूद रहे।4
- बाजपेयी जी से तो मोदी जी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए !! उन्होंने ही गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर नाकाम रहने पर मोदी जी को राज धर्म का पालन करने की नसीहत दी थी, #बाजपेयी जी ने संसद में कहा था तोड़फोड़ की राजनीति से बनने वाली सरकार को चिमटे से भी छूना पसंद नहीं करूँगा। लेकिन #बीजेपी और मोदी जी सरकारें बनाने के लिए आज जो कर रहे हैं उससे बाजपेयी जी की आत्मा जरूर दुखती होगी1
- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मोबाइल चोरी की लाइव वारदात। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र स्थित बाबा इन्फोकॉम मोबाइल पॉइंट पर मोबाइल चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। ग्राहक बनकर आए चोर ने काउंटर पर रखा मोबाइल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।1
- आम आदमी पार्टी मीटिंग1
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- संत रामपाल जी महाराज जी को पुरे हरियाणा वाले सम्मानित करेंगे, 28/12/20252
- मैनपुरी भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग समिति के लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश का पुतला दहन किया है और कहा है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक निर्दोष हिंदू की निर्मम हत्या कर दी गई है उसको न्याय मिलना चाहिए संगठन के जिला अध्यक्ष राममोहन मिश्रा ने आज मैनपुरी कुरावली मार्ग स्थित पर पुतला दहन किया गया है1