*हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण* *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन जलेसर* *सिटी जलेसर* नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। श्री गोगा जी परिवार संगत आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए और इस अवसर पर प्रदेश योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किए जा रही सेवा कार्य अतुलनीय है जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के भक्त मौजूद रहे।
*हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण* *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन जलेसर* *सिटी जलेसर* नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। श्री गोगा जी परिवार संगत
आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए और इस अवसर पर प्रदेश योगेश
प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किए जा रही सेवा कार्य अतुलनीय है जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव
जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के भक्त मौजूद रहे।
- *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन आवागढ़* *सिटी आवागढ़* अवागढ़ में गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो का शहीदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर भारत माता का पूजन कर उनके बलिदान को याद किया गया यह आयोजन 25 दिसंबर को हुआ कार्यक्रम के दौरान गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो के बलिदान को स्मरण किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना के तहत सनातन एकता सम्मेलन समिति आवागढ़ नगर द्वारा भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम 25 दिसंबर की शाम 5 बजे आयोजित हुआ इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,एडवोकेट ब्रजेश कुमार ,संजीव कुमार, बंटी बाबू, राजेश नेताजी, रविन्द्र कुमार,पंकज गुप्ता, रजनीश मिश्रा, योगेंद्र यादव,प्रधानाचार्य हेमपाल गुप्ता धर्मेंद्र ठाकुर अंकित कुमार, नगर प्रचारक योगेंद्र राघव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे3
- *👉सासनी की सड़कों पर गरजे SDM,* *👉कोतवाली प्रभारी अवधेश जादौन ने संभाली कमान:* *👉अतिक्रमणकारियों के उड़े होश!"*1
- Post by गौ सेवा एकता संगठन दीपक भाई जाना पहचाना गौ सेवा एकता संगठन दीपक भाई आपका जाना पहचाना1
- फ़िरोज़ाबाद। शहर के व्यस्त जैन मंदिर तिराहे स्थित मार्केट में एक दुकान के अंदर अवैध रूप से बेसमेंट निर्माण कराए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि दुकान में बिना किसी स्वीकृति और अनुमति के बेसमेंट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण से जुड़े कागजात मौके पर तलब किए गए, लेकिन अनुमति से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।1
- #news गोंडा अलीगढ़ रोड डीडी रिसोर्ट गोंडा में अज्ञात चोरों ने की चोरी अंदर घुसकर तोड़े ताले और जनरेटर से मोटर खोलकर ले गए चोर पड़ोसी आर्यन स्कूल में आवाज आने पर रात को कोहरा में मालूम पड़ा मौके पर पहुंचे तब तक चोर गायब हो चुके थे गोंडा पुलिस मौके पर पहुंची रात 2:00 बजे की घटना1
- आई आपको बता ते चले आगरा शहर में कल समाजसेवी संस्था सनातनीय प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से तुलसी पूजन एवं संस्कृति प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं तुलसी माता की पूजा एवं अर्चना कर उनका गुणगान गया और अपनी इच्छा प्रकट की नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत4
- रायपुर के मैग्नेटो मॉल मे बजरंग दल के गुंडों ने धर्म और जाति पूछकर हमला किया , 30 - 40 लोगो हाथ मे लाठी और हॉकी स्टिक लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की जिससे मैग्नेटो मॉल मे 20 लाख से ज़्यादा का नुकसान हुआ , मैग्नेटो मॉल मे एक कर्मचारी रो रहा है लेकिन हिम्मत दिखाते हुए बजरंग दल के लोगो को रोकने की कोशिश कर रहा है , छत्तीसगढ़ बंद के दौरान रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुई। आरोप है कि बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ता लाठी-डंडे लेकर मॉल के अंदर घुसे और लोगों से धर्म और जाति पूछते हुए सामान तोड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से मॉल में मौजूद स्टाफ और कर्मचारी दहशत में आ गए। मैग्नेटो मॉल की मार्केटिंग हेड आभा गुप्ता ने बताया कि मॉल पूरी तरह बंद था और उन्होंने बंद का समर्थन भी किया था। इसके बावजूद 50 से 100 लोग जबरदस्ती मॉल में घुस आए। उनके हाथों में लाठी, हॉकी स्टिक थे। वे कर्मचारियों और मौजूद लोगों से पूछ रहे थे 'आप हिंदू हो या क्रिश्चियन?', आपकी जाति क्या है?' यहां तक कि आईडी कार्ड और बैच देखकर सवाल किए जा रहे थे।1
- *हनुमान मंदिर पर साधु संतों को कम्बल वितरण* *रिपोर्टर आदित्य कुमार* *लोकेशन जलेसर* *सिटी जलेसर* नगर के प्रसिद्ध पसीने वाले हनुमान मंदिर परिसर में शीतलहर के बीच मानवता ओर सेवा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। श्री गोगा जी परिवार संगत आगरा के मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी के सानिध्य में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ हुआ और। बाबा जी के जयकारों लगायेगे ओर गरीबों और साधु संतों को कम्बल वितरित किए और इस अवसर पर प्रदेश योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि अनु महाराज द्वारा किए जा रही सेवा कार्य अतुलनीय है जिससे जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी उन्होंने समाजसेवियों से अपील की इस सर्दी में कम्बल वितरण के साथ साथ अलाव जलवाकर भी गरीबों और असहायों की मदद की इस मौके पर मुख्य सेवादार अन्नू महाराज जी,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह,शेखर सिंह, रामेश्वर सिंह, अरविंद सिंह ,मनोज , डंपी,राजेश, आकाश, अमित आदि बाबा जी के भक्त मौजूद रहे।4