डम्परों-मशीनों में तोड़फोड़, लूट व आगजनी का प्रयास, करीब 50 लाख का नुकसान पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसमपुर स्थित बालू खनन पट्टे पर 21 जनवरी 2026 की शाम युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। घटना के बाद अराजक तत्वों ने खनन स्थल पर जमकर उत्पात मचाया। डम्परों व भारी मशीनों में तोड़फोड़ कर नकदी, डीजल, बैटरी व अन्य सामान लूट लिया गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस पूरी घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पट्टा धारक अनंतराम शाक्य की ओर से खनन कार्य का संचालन कर रहे सरदार दलवीर सिंह पुत्र स्व. शिवदेव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सहजनी, तहसील दातागंज, जिला बदायूं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 21 जनवरी की सायं लगभग 7 बजे बालू ले जा रहे एक खाली डम्पर से विजय पुत्र काशीराम निवासी मंझा की मडैया, थाना अमृतपुर की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से हिंसा शुरू कर दी। आरोप है कि कुछ हमलावरो ने खनन स्थल पर धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने लगभग 18 डम्परों में तोड़फोड़ कर दी। डम्परों की बैटरियां, म्यूजिक सिस्टम, औजार, टैंकों में भरा डीजल तथा प्रत्येक वाहन में मौजूद 15 से 20 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। कई डम्परों के टायर भालों से फाड़ दिए गए। इसके अलावा पांच चार पहिया वाहनों, एक जेसीबी व तीन पोकलैंड मशीनों से भी तेल, बैटरी, नकदी व अन्य सामान निकाल लिया गया। आरोप है कि उपद्रवियों ने सभी डम्परों व मशीनों की चाबियां भी छीन लीं। डम्पर पर हेल्पर के रूप में कार्यरत निशांत पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जिला हरदोई के साथ जानलेवा मारपीट की गई तथा डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। गंभीर अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए। साथ ही कार्यालय की अलमारी से 1 लाख 65 हजार रुपये नकद, महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज, आवश्यक सामान, दो सोलर पैनल व दो बैटरियां भी चोरी कर ली गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा है। वहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से लगाए गए आरोपों पर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। साथ आपको बता दें कि युवक की मृत्यु के मामले में थाना अमृतपुर में पहले ही दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। जिसकी पुलिस के द्वारा जांच कराई जा रही है। थाना अमृतपुर पुलिस के द्वारा टूटी हुई ही गाड़ियों को खनन पट्टे से बाहर निकलवाया गया। पूरे अमृतपुर थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
डम्परों-मशीनों में तोड़फोड़, लूट व आगजनी का प्रयास, करीब 50 लाख का नुकसान पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसमपुर स्थित बालू खनन पट्टे पर 21 जनवरी 2026 की शाम युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। घटना के बाद अराजक तत्वों ने खनन स्थल पर जमकर उत्पात मचाया। डम्परों व भारी मशीनों में तोड़फोड़ कर नकदी, डीजल, बैटरी व अन्य सामान लूट लिया गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस पूरी घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पट्टा धारक अनंतराम शाक्य की ओर से खनन कार्य का संचालन कर रहे सरदार दलवीर सिंह पुत्र स्व. शिवदेव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सहजनी, तहसील दातागंज, जिला बदायूं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 21 जनवरी की सायं लगभग 7 बजे बालू ले जा रहे एक खाली डम्पर से विजय पुत्र काशीराम निवासी मंझा की मडैया, थाना
अमृतपुर की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से हिंसा शुरू कर दी। आरोप है कि कुछ हमलावरो ने खनन स्थल पर धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने लगभग 18 डम्परों में तोड़फोड़ कर दी। डम्परों की बैटरियां, म्यूजिक सिस्टम, औजार, टैंकों में भरा डीजल तथा प्रत्येक वाहन में मौजूद 15 से 20 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। कई डम्परों के टायर भालों से फाड़ दिए गए। इसके अलावा पांच चार पहिया वाहनों, एक जेसीबी व तीन पोकलैंड मशीनों से भी तेल, बैटरी, नकदी व अन्य सामान निकाल लिया गया। आरोप है कि उपद्रवियों ने सभी डम्परों व मशीनों की चाबियां भी छीन लीं। डम्पर पर हेल्पर के रूप में कार्यरत निशांत पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जिला हरदोई के साथ जानलेवा मारपीट की गई तथा डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया
गया। गंभीर अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए। साथ ही कार्यालय की अलमारी से 1 लाख 65 हजार रुपये नकद, महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज, आवश्यक सामान, दो सोलर पैनल व दो बैटरियां भी चोरी कर ली गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा है। वहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से लगाए गए आरोपों पर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। साथ आपको बता दें कि युवक की मृत्यु के मामले में थाना अमृतपुर में पहले ही दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। जिसकी पुलिस के द्वारा जांच कराई जा रही है। थाना अमृतपुर पुलिस के द्वारा टूटी हुई ही गाड़ियों को खनन पट्टे से बाहर निकलवाया गया। पूरे अमृतपुर थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
- अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना अमृतपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसमपुर स्थित बालू खनन पट्टे पर 21 जनवरी 2026 की शाम युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। घटना के बाद अराजक तत्वों ने खनन स्थल पर जमकर उत्पात मचाया। डम्परों व भारी मशीनों में तोड़फोड़ कर नकदी, डीजल, बैटरी व अन्य सामान लूट लिया गया। पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस पूरी घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पट्टा धारक अनंतराम शाक्य की ओर से खनन कार्य का संचालन कर रहे सरदार दलवीर सिंह पुत्र स्व. शिवदेव सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सहजनी, तहसील दातागंज, जिला बदायूं ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 21 जनवरी की सायं लगभग 7 बजे बालू ले जा रहे एक खाली डम्पर से विजय पुत्र काशीराम निवासी मंझा की मडैया, थाना अमृतपुर की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने योजनाबद्ध तरीके से हिंसा शुरू कर दी। आरोप है कि कुछ हमलावरो ने खनन स्थल पर धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने लगभग 18 डम्परों में तोड़फोड़ कर दी। डम्परों की बैटरियां, म्यूजिक सिस्टम, औजार, टैंकों में भरा डीजल तथा प्रत्येक वाहन में मौजूद 15 से 20 हजार रुपये नकद लूट लिए गए। कई डम्परों के टायर भालों से फाड़ दिए गए। इसके अलावा पांच चार पहिया वाहनों, एक जेसीबी व तीन पोकलैंड मशीनों से भी तेल, बैटरी, नकदी व अन्य सामान निकाल लिया गया। आरोप है कि उपद्रवियों ने सभी डम्परों व मशीनों की चाबियां भी छीन लीं। डम्पर पर हेल्पर के रूप में कार्यरत निशांत पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जिला हरदोई के साथ जानलेवा मारपीट की गई तथा डीजल डालकर जलाने का प्रयास किया गया। गंभीर अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे उखाड़ लिए। साथ ही कार्यालय की अलमारी से 1 लाख 65 हजार रुपये नकद, महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज, आवश्यक सामान, दो सोलर पैनल व दो बैटरियां भी चोरी कर ली गईं। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा है। वहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से लगाए गए आरोपों पर अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। साथ आपको बता दें कि युवक की मृत्यु के मामले में थाना अमृतपुर में पहले ही दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। जिसकी पुलिस के द्वारा जांच कराई जा रही है। थाना अमृतपुर पुलिस के द्वारा टूटी हुई ही गाड़ियों को खनन पट्टे से बाहर निकलवाया गया। पूरे अमृतपुर थाना क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।3
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा की हवन पूजन कराकर विधि विधान से संपन्न कराया1
- Post by Vijay PRATAP (parmar live tv news)1
- पढ़ के आसमान में जलने में दो जाने की मौत जिला हरदोई2
- Jahan Nani jalti hai ya nali nahin hai to khane jaane mein dikkat bahut hoti hai rasta bhi nahin theek sa hai please meri madad kijiye1
- हमारे यहां पर नाल सही करवाने की कृपा करें ग्राम अमईपुर तहसील तिलहर ब्लाक जैतीपुर1
- सरकारी नाली पर कब्जा किया हुआ है नाली पर बैठने के लिए चौतरा बना रखा है नाली का पानी दूसरे के खेत में जा रहा है दूसरे व्यक्ति को निकालने में दिक्कत होती है कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ग्राम धुमरी पोस्ट धुमरी थाना जैथरा तहसील अलीगंज जिला एटा रहने वाला हूं2
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुटरा गा में रात दबंगों ने एक महिला के घर में हमला किया1