Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजगढ़ उपखंड के सकट बारा न का बास मे तेज रफ़्तार बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली ने 3 बकरियों को रोंदा व एक बकरी को किया घायल घायल पास मे दिवार तोड़कर घर मे घुसा हत्यारा ट्रेक्टर छोड़कर चालक फरार बसवा पुलिस कर रही थी पीछा मौके पर टहला थाना,बसवा थाना,राजगढ़ थाना, कोलवा थाना बाँदीकुई थाना की पुलिस,स्थानीय ग्रामीणों की उचित मुवावजे की मांग.....
Narendra Sharma
राजगढ़ उपखंड के सकट बारा न का बास मे तेज रफ़्तार बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली ने 3 बकरियों को रोंदा व एक बकरी को किया घायल घायल पास मे दिवार तोड़कर घर मे घुसा हत्यारा ट्रेक्टर छोड़कर चालक फरार बसवा पुलिस कर रही थी पीछा मौके पर टहला थाना,बसवा थाना,राजगढ़ थाना, कोलवा थाना बाँदीकुई थाना की पुलिस,स्थानीय ग्रामीणों की उचित मुवावजे की मांग.....
More news from Rajasthan and nearby areas
- हिमाचल प्रदेश के सोलन परवाणू में एक टैक्सी ड्राइवर पर किस कदर लोहे कि रॉड से हमला किया जा रहा है... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है....❗ हमलावरों ने लाठियों और लोहे की रॉड से टैक्सी ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया....... ❗ घायल ड्राइवर को पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है....... ❗ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी ड्राइवर की टांगें पकड़कर रखता है, जबकि अन्य आरोपी डंडों से उसकी टांगों और पूरे शरीर पर लगातार वार करते हैं...❗ हमले में चालक की टांगों में कई फ्रैक्चर हो गए.... ❗ पिटाई के दौरान वह मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने आगे नहीं आया...❗ घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है..... ❗ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं..... ❓ ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले दबंग हरियाणा के बताये जा रहे है..... ❗ मौजूदा वक्त में इंसान ही इंसान का ख़ून का प्यासा है... ❗अब लोगों के अंदर इंसानियत नाम कि कोई चीज नहीं रही है.... ❗ पुलिस को इनका एनकाउंटर करना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए.... ❗1
- राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्था जिला शाखा अलवर द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल। आज दिनांक 9.1.26. को संगठन द्वारा श्री दामोदर जी संगठन संरक्षक की अध्यक्षता में कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी पधारे। 1 श्री जगदीश प्रसाद जी, 2 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 3 श्री पुरुषोत्तम जी, 4 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 5 श्री मन्नू राम जी, 6 श्री धन्ना लाल जी, 7 दिलीप कुमार, 8 श्री प्रभु दयाल जी, 9 श्री बृज किशोर जी बिरजू, 10 श्री पूनाराम जी, 11 श्री रूप सिंह जी चेची, 12 दामोदर जी, 13 श्री संदीप सोनी जी उपस्थित रहे। कंबल वितरण कंट्रोलरूम, सूचना केंद्र कंपनी बाग, मालवीय नगर, रूपस रूपबास, नयाबास, टेल्को चौक पर वितरण किए गए। अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा3
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- शाहपुरा में माता जी के मंदिर में पौष बड़ा और कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति1
- दौसा पुलिस थाना मंडावर की बड़ी कार्यवाही मंडावर थाना पुलिस ने हिम्मत सिंह विद्यालय से चोरी हुई घटना का खुलासा कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया है इस घटना के संबंध में विद्यालय अध्यापक ने 2/01/2026 को पुलिस थाना मंडावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें परिवादि अध्यापक मुरारी लाल सैनी ने 18 12.2025 को 4:30 बजे स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर घर चला गया था उसी दिन रात्रि को अज्ञात लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर विद्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लेंगे इस संबंध में BNS की धारा 06/2026 में धारा 331,305 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया यह टीम अलवर भरतपुर में अज्ञात सीसीटीवी फुटेज खगाल कर उनकी लोकेशन तलाश की गई जिस तलाश में पुलिस ने आरोपी भोजराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी को बरामद किया है और इस गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और अन्य मुलजिमों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी है इस मामले में पुलिस ने भोजराज उर्फ भेज पुत्र विशंभर मीणा जाति मीना उम्र 40 साल पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है2
- राजस्थान के जयपुर -ACB के पूर्व DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के खिलाफ FIR, पूर्व IPS जसवंत सम्पतराम सहित अन्य का नाम भी शामिल1
- औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।1
- राजस्थान के कोटपूतली_बहरोड़ ज़िले में भाजपा का सबसें लोकप्रिय नेता कौंन हैं ? 1.डॉ.जसवंत सिंह यादव 2.हंसराज पटेल 3.देवीसिंह शेखावत 4.कुलदीप धनकड़ 5.डॉ.फूलचंद भिंडा 6.डॉ.करण सिंह यादव 7.राजेंद्र सिंह यादव 8.महेंद्र यादव 9.मुकेश गोयल 10.मोहित यादव 11.अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें 👇1