Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोंडा में यूपी कोऑपरेटिव बैंक का महाघोटाला! लोनिंग के नाम पर 21 करोड़ की हेराफेरी, होम लोन में भी फर्जीवाड़ा — बैंक अफसरों और कुछ खाताधारकों की मिलीभगत से 3 सालों तक चलता रहा खेल @Uppolice @GondaPolice @SPGonda @DMGonda @DIGDevipatan @UPGovt @ChiefMinisterUP @myogiadityanath @CooperativeDeptUP @RBI
Janta ki awaz 647
गोंडा में यूपी कोऑपरेटिव बैंक का महाघोटाला! लोनिंग के नाम पर 21 करोड़ की हेराफेरी, होम लोन में भी फर्जीवाड़ा — बैंक अफसरों और कुछ खाताधारकों की मिलीभगत से 3 सालों तक चलता रहा खेल @Uppolice @GondaPolice @SPGonda @DMGonda @DIGDevipatan @UPGovt @ChiefMinisterUP @myogiadityanath @CooperativeDeptUP @RBI
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- गोंडा में यूपी कोऑपरेटिव बैंक का महाघोटाला! लोनिंग के नाम पर 21 करोड़ की हेराफेरी, होम लोन में भी फर्जीवाड़ा — बैंक अफसरों और कुछ खाताधारकों की मिलीभगत से 3 सालों तक चलता रहा खेल @Uppolice @GondaPolice @SPGonda @DMGonda @DIGDevipatan @UPGovt @ChiefMinisterUP @myogiadityanath @CooperativeDeptUP @RBI1
- प्रभारी मंत्री ने ’’विकसित भारत-जी राम जी योजना’’ के सम्बन्ध में की प्रेसवार्ता दर्ज आपत्तियों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाये सुनिश्चित-प्रभारी मंत्री श्रावस्ती!राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय भ्रमण हेतु जनपद श्रावस्ती पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पहुंचने अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी, मा0 जिलाध्यक्ष डा0 मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी, विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष सत्या एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने अगुवानी कर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने गार्ड सलामी ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से 08 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे-मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, ट्राईसाईकिल, कान की मशीन, वाकिंग स्टीक एवं कम्बल प्रदान किया। तदोपरान्त प्रभारी मंत्री ने ’’विकसित भारत-जी राम जी योजना’’ के सम्बन्ध में पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता भी किया। प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी मंजी जी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक भारत देश विकसित राष्ट्र बनें। विकसित राष्ट्र का सपना पूरा करने के लिए ’’विकसित भारत-जी राम जी योजना’’ एक बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। हम देश विकसित तभी होगा, जब विकसित गांव होंगे। गांव के साथ-साथ प्रदेश विकसित होंगे तो निश्चित ही देश विकसित हो सकेगा। मनरेगा योजना के तहत पूर्व में 100 दिन रोजगार की गारंटी थी, लेकिन ’’विकसित भारत-जी राम जी योजना’’ के तहत 125 दिन की रोजगार की गारन्टी दी जाएगी। इसमें बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान रहेगा। श्रमिकों को समय पर मजदूरी का भुगतान और देरी होने पर सम्बन्धित की जवाबदेही तय की जाएगी। हमारी सरकार के इस प्राविधान में लोगों को समय से मजदूरी मिल सके, यह सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ’’जी राम जी’’ योजना के माध्यम से गाँव के गरीब और मजदूर भाइयों-बहनों को एक नई शक्ति प्रदान की है।1
- “कोऑपरेटिव बैंक बना लूट का अड्डा! गोंडा में 21.47 करोड़ का महाघोटाला, ब्रांच मैनेजर समेत 16 पर FIR” #indianewstv24live #hindinews #latestnews #viralvideo #aajtakdigital #upnews #GondaBankScam #CooperativeBankLoot #21CroreScam #GondaNews #UPBreaking #BankGhotal #FIRRegistered #BranchManagerAccused #UPCorruption #BigScam #SwadeshTVNews #JusticeForDepositors #UPTopNews #FinancialFraud #BreakingNews1
- उत्तर प्रदेश गोंडाजय श्री राम1
- गोंडा जिला अस्पताल से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। ऑर्थोपेडिक वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों के बीच खुलेआम चूहे घूमते नजर आए। इससे अस्पताल की2
- गौकशी का पर्दाफाश https://youtu.be/FRWT_H4jGpo1
- बहराइच पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने एसआईआर का किया समर्थन बोले देश से बाहर किए जाएं बांग्लादेशी घुसपैठिए बुधवार को बहराइच पहुंचे राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डा. प्रवीण तोगड़िया ने केडीसी में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की और एसआईआर को लेकर अपनी बात रखते हुए उन्होंने SIR का समर्थन करते हुए कहा कि बांग्लादेशियों को भारत का मतदाता होने से रोकना यह अच्छा कम है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बांग्लादेशियों को एसआईआर के माध्यम से भारत का मतदाता होने से रोका गया है। इसी तरह उन्हें इस देश से बाहर कर दिया जाए ताकि देश सुरक्षित रहे।1
- नीम करौली धाम से लौटते समय सड़क हादसा, युवक की मौत, चार घायल बलरामपुर। नीम करौली धाम दर्शन कर लौट रहे युवकों की कार लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में महाराजगंज तराई निवासी 25 वर्षीय अंकित जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। महाराजगंज तराई निवासी मुन्ना जायसवाल ने बताया कि 11 जनवरी को उनका छोटा भाई अंकित जायसवाल अपने दोस्तों सतीश कौशल, अरविंद सोनी, विनय जायसवाल और सुनील सोनी के साथ उत्तराखंड स्थित नीम करौली धाम दर्शन के लिए गया था। सोमवार रात दर्शन कर लौटते समय करीब 11:30 बजे उनकी कार लखीमपुर खीरी और गोला गोकर्णनाथ के बीच अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अंकित जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। रात में फोन के जरिए सूचना मिलने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद वे लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए। अंकित की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अविवाहित अंकित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।1