पूर्ति विभाग ने की टीम ने प्राइवेट दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान सरकारी गेहूं चावल के खरीद बिक्री न करने के लिए के लिए दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं को किया सचेत कालपी(जालौन) राशनिंग के सरकारी गेहूं चावल को बाजारों में बेचने वाले राशनकार्ड धारकों को निशाने पर लेकर पूर्ति निरीक्षक के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा बाजार की दुकानों में चेकिंग करके दुकानदारों को नसीहत दी गई की सरकारी गेहूं तथा चावल का क्रय-विक्रय किसी भी सूरत में ना करें। मालूम हो कि राशनकार्ड धारकों के द्वारा सरकारी गेहूं तथा चावल को छोटे-छोटे दुकानदारों को बेचने का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर कालपी तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार तथा पूर्ति लिपिक सुवेंद्र कुमार तिवारी ने टीम के साथ टरननगंज बाजार, खोवा मंडी, आलमपुर आदि मार्केट में खोची वाले दुकानदारों के यहाँ चैकिंग करके दुकानों तथा गोदामों का निरीक्षण करके स्टॉक को देखा, टीम को चैकिंग के दौरान कही भी सरकारी गेंहू या चावल नही मिला। पूर्ति निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि कोई भी दुकानदार राशनकार्ड धारकों से सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त कतई ना करें, कोई बेचे आता है तो इसकी सूचना पूर्ति विभाग को दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने राशनकार्ड धारकों से कहा कि अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक उपभोक्ता गेंहू तथा चावल को दुकानों में कतई ना बेचने ऐसे करते पाए जाने पर राशनकार्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। फोटो - दुकानों की चैकिंग करते पूर्ति निरीक्षक की टीम
पूर्ति विभाग ने की टीम ने प्राइवेट दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान सरकारी गेहूं चावल के खरीद बिक्री न करने के लिए के लिए दुकानदारों तथा उपभोक्ताओं को किया सचेत कालपी(जालौन) राशनिंग के सरकारी गेहूं चावल को बाजारों में बेचने वाले राशनकार्ड धारकों को निशाने पर लेकर पूर्ति निरीक्षक के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। पूर्ति निरीक्षक के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा बाजार की दुकानों में चेकिंग करके दुकानदारों को नसीहत दी गई की सरकारी गेहूं तथा चावल का क्रय-विक्रय किसी भी सूरत में ना करें। मालूम हो कि राशनकार्ड धारकों के द्वारा सरकारी गेहूं तथा चावल को छोटे-छोटे दुकानदारों को बेचने का मामला काफी सुर्खियों में बना हुआ है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन पर कालपी तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार तथा पूर्ति लिपिक सुवेंद्र कुमार तिवारी ने टीम के साथ टरननगंज बाजार, खोवा मंडी, आलमपुर आदि मार्केट में खोची वाले दुकानदारों के यहाँ चैकिंग करके दुकानों तथा गोदामों का निरीक्षण करके स्टॉक को देखा, टीम को चैकिंग के दौरान कही भी सरकारी गेंहू या चावल नही मिला। पूर्ति निरीक्षक ने दुकानदारों से कहा कि कोई भी दुकानदार राशनकार्ड धारकों से सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त कतई ना करें, कोई बेचे आता है तो इसकी सूचना पूर्ति विभाग को दे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकारी गेहूं तथा चावल की खरीद फरोख्त करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने राशनकार्ड धारकों से कहा कि अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड धारक उपभोक्ता गेंहू तथा चावल को दुकानों में कतई ना बेचने ऐसे करते पाए जाने पर राशनकार्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। फोटो - दुकानों की चैकिंग करते पूर्ति निरीक्षक की टीम
- विशाल दंगल कालपी जिला जालौन ग्राम गुलौली1
- जालौन की कालपी मेंओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम1
- मौदहा ( गौशाला ) ।। ठेकेदार ( जसीम एहमद / भोगनीपुर ) जानवरों का बनंदोबस Faiznaseemofficeal1
- सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम( नुक्कड़ नाटक),अकबरपुर महाविद्यालय कानपुर देहात1
- ग्राम गौरी भोगनीपुर में कथा मलिक की पत्नी ने डांस में बीच पंडाल में मचाया तहलका स्वामी आधार चैतन्य1
- रोते-रोते हुए बेहाल स्वामी आधार चैतन्य जी के | ग्राम गौरी भोगनीपुर में | SWAMI AADHAR CHETAN1
- हवासपुर चौराहे के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से अधेड़ हुआ घायल, गंभीर में जिला अस्पताल रेफर शनिवार की देर रात हवासपुर चौराहे के पास अज्ञात ट्रक ने हवासपुर निवासी वाल्मीकि पुत्र शिवपाल को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर वैभव कटियार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।2
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1