Shuru
Apke Nagar Ki App…
जालौन की कालपी मेंओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम
DD
Dilip Dwivedi
जालौन की कालपी मेंओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है लगाम
More news from Sikandra and nearby areas
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1
- Kanpur Dehat:सिकंदरा में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।1
- Kanpur Dehat:सशस्त्र संन्यासियों की पदयात्रा कस्बा सिकंदरा में निकली।1
- लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा धसकी पुलिया की गहरी कटान में महिला फिसली,पानी में डूब कर मौत जगम्मनपुर ,जालौन। पानी के बहाव से धसकी लोक निर्माण विभाग की अस्थाई पुलिया की 25 फुट गहरी खाईनुमा कटान में फिसलने से गिरकर चुटिहाल होने व पानी में डूबने से महिला की ठौर मौत हो गई। रामपुरा थाना अंतर्गत जगम्मनपुर बहादुरपुर मार्ग पर विलौहां गेट व एसएसबी शिक्षा निकेतन लिडऊपुर के समीप पानी के बहाव में कटान से धसकी सड़क पर बन गई लगभग 25 फुट गहरी खाई में फिसलकर गिरने से प्रतिभा पत्नी नीरज चौधरी निवासी झरहला (जालौन खुर्द) थाना कुठौंद की ठौर मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि जगम्मनपुर बहादुरपुर रोड पर लिडऊपुर से एक कि.मी. आगे एसएसबी शिक्षा निकेतन के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा कई वर्षों से पुल का निर्माण लंबित है, इस मुख्य मार्ग का यातायात सुचारू रखने के लिए यहां पीडब्ल्यूडी विभाग मे लाखों रुपया खर्च कर सीमेंट के ढोल दबाकर मिट्टी का भराव करके अस्थाई व्यवस्था की थी। लगभग 20 दिन पूर्व लोनिवि की यह अस्थाई व्यवस्था पानी के तेज बहाव में बह जाने से सड़क पर लगभग 25 फीट गहरी एवं लंबी चौड़ी खाई बन गई है। शनिवार की देर रात समय लगभग 9:30 बजे नीरज पुत्र लालाराम चौधरी निवासी ग्राम झरहला (जालौन खुर्द) थाना कुठौंद अपनी पत्नी प्रतिभा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष व अपने पुत्र साहिल उम्र लगभग 11 वर्षों को साथ लेकर मोटरसाइकिल से हमीरपुरा में अपने रिश्तेदार रमेश के घर से अपने गांव जालौन खुर्द वापस जा रहा था, ग्राम लिड़ऊपुर के बाद सड़क पर उक्त कटी पुलिया से पूर्व नीरज ने अपनी पत्नी व पुत्र को मोटरसाइकिल से उतार कर पैदल चलकर कटी सड़क के उस पार आने को कहा। प्रतिभा देवी जब अपने पुत्र के साथ पैदल चलते हुए कटी सड़क के किनारे से गुजर रही थी अचानक उनके पैरों के नीचे की मिट्टी धसक गई परिणाम स्वरूप वह 25 फीट गहरी खाई में नीचे सीमेंट के ढोल पर सिर के बल जा गिरी जिससे वह घायल होने के बाद गहरे पानी में डूब गई जिससे उसकी ठौर मौत हो गई। अपनी मां को गहराई में गिरता देख 11 वर्षीय पुत्र साहिल चिल्लाया व अपने पिता नीरज को आवाज दी , पुत्र की चीख सुनकर नीरज दौड़ते हुए आया व अपनी पत्नी को गहरी खाई के पानी में डूबा देख बदहवास हो गया और मदद के लिए समीप के गांव लिडऊपुर में जाकर रोते हुए मदद की गुहार लगाई, जहां ग्राम प्रधान संतोष सिंह सेंगर व अन्य ग्रामीणों ने रामपुरा थाना पुलिस को सूचना देकर सहायतार्थ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर रामपुरा थाना प्रभारी संजीव कुमार कटियार, जगम्मनपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुज पवार, उप निरीक्षक दिनेश यादव मयहमराही एवं थाना कुठौंद अंतर्गत बहादुरपुर कंझारी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक हेमचंद मौके पर पहुंच गए। रामपुरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर रात लगभग 12:30 बजे मृतका के शव को बमुश्किल गहरी खाई के पानी से बाहर निकलवा कर कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्रवाई की है। बताया जाता है कि मृतका प्रतिभा देवी का मायका उरई में है , उसके दो पुत्रिया व तीन पुत्र कुल पांच संताने हैं। प्रतिभा देवी कुछ समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित थी जिसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था। घटना से पूर्व वह अपने पति व पुत्र के साथ ग्वालियर से अपनी दवा लेकर वापस लौट रही थी उसी समय यह हादसा होने से प्रतिभा की मृत्यु हो गई। उक्त घटना को लेकर ग्राम लिडऊपुर, लिटावली, बहराई सहित आसपास के गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शायद पीडब्लूडी के अधिकारियों को इस प्रकार की घटना का बहुत दिनों से इंतजार था।ग्रामीणों के अनुसार अभी इस स्थान पर और न जाने कितने हादसे होना बाकी है और न जाने कितने लोगों को बेमौत मरना बाकी है इसके बाद ही शायद लोक निर्माण विभाग के यहां पुल बनाने का काम करेगा।3
- उरई जालौन न्यूज़ कोंच तहसील में कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार कोंच/जालौन - वारिस प्रमाणपत्र बनाने के एवज में तीस हजार की रिश्वत मांगना कानूनगो को महंगा पड़ गया एंटी करप्शन की टीम ने मौके से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर झांसी ले गई |कोंच तहसील अंतर्गत कानूनगो कृष्णा खरे को आज एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए कार्रवाई की है। यह घटना कोंच तहसील कार्यालय से जुड़ी है, जहां पर कानूनगो ने एक महिला से वारिश प्रमाण पत्र बनाने के लिए तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस मामले की शिकायत महिला ने एंटीकरप्शन टीम झांसी को फोन के जरिए की जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह मामला तब सामने आया जब महिला जो कि कोंच क्षेत्र की निवासी है वारिश प्रमाण पत्र के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर कोंच तहसील कार्यालय पहुंची थी। महिला ने बताया कि उसने जब प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया तो कृष्णा खरे व उनके दलालों ने उससे तीस हजार रुपये देने की मांग की। महिला ने बताया कि कानूनगो ने साफ तौर पर कहा था कि यदि वह प्रमाण पत्र जल्द और बिना किसी दिक्कत के बनवाना चाहती है, तो उसे यह राशि देनी होगी। महिला ने इस घूसखोरी के बारे में एंटीकरप्शन टीम को सूचना दी। एंटीकरप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने महिला को साथ लेकर कोंच तहसील कार्यालय में छापेमारी की और कानूनगो कृष्णा खरे को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। और उनके सहयोगी दलालों को भी दबोच किया । टीम ने तुरंत ही कानूनगो व उनके गुर्गों को अपनी गिरफ्त में लेकर झांसी स्थित एंटीकरप्शन टीम के कार्यालय ले गई। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ कि सरकार और प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गंभीरता से लिया जा रहा है। एंटीकरप्शन टीम ने तत्परता और सक्रियता ने दिखाते हुए यह दिखा दिया कि किसी भी सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचार करने की छूट नहीं दी जाएगी। महिला के द्वारा की गई शिकायत और उसके बाद की त्वरित कार्रवाई कर यह भी उजागर किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आम नागरिकों को अब अपनी आवाज उठाने के लिए डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेता है या अवैध रूप से मांग करता है, तो उसकी शिकायत करने के लिए कानून के रास्ते खुले हैं। कोंच तहसील के कानूनगो कृष्णा खरे पर हुई यह कार्रवाई से इस बात का संकेत है दिया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार और प्रशासन की नीति कड़ी है और किसी भी स्तर पर इसे सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई से भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता भी बढ़ेगी और यह अन्य अधिकारियों के लिए भी एक चेतावनी साबित होगी कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए भ्रष्टाचार से बचें।4
- Orai Morning View❤️ Follow more: orai.wale_1
- एसडीएम की अध्यक्षता में उरई तहसील परिसर में आयोजित हुआ समाधान दिवस ।1
- गुरु माता अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज मा सरीला सॉन्ग1
- Note.this video only for entertainment 🤣 Follow me ❤️🙏 pankaj_gautam58591