Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kanpur Dehat:सशस्त्र संन्यासियों की पदयात्रा कस्बा सिकंदरा में निकली।
RK
Ram Kumar
Kanpur Dehat:सशस्त्र संन्यासियों की पदयात्रा कस्बा सिकंदरा में निकली।
More news from Kanpur Dehat and nearby areas
- संदलपुर क्षेत्र के सावित्री वाटिका कौरु में शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख प्रचारक मधुराम शरण शिवा के नेतृव में अस्त्रों के साथ विशाल पदयात्रा निकाली गई । जिसमे उन्होंने युवाओं को धर्म रक्षा हेतु शस्त्र और शास्त्र का का उपयोग करने के लिए आवाह्न किया । पदयात्रा में भारी संख्या में अखाड़े के संतों सहित हिंदू समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया । शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिवा के नेतृत्व में संदलपुर क्षेत्र के सावित्री वाटिका से करीब 1 बजे अस्त्र यात्रा अखाड़े के प्रमुख साधु संतों सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ पूरे संदलपुर कस्बे होते हुए ब्लॉक के सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जात पात की भावना को मिटाकर सभी हिंदुओ को एक जुट होना चाहिए । उन्होंने कहा कि 18 से 30 साल तक के युवाओं को शस्त्र और शास्त्र का उपयोग कर धर्म की रक्षा हेतु एक जुट होना चाहिए । साथ ही देश को हिन्दू राष्ट्र बनाना होगा । जिसके लिए सभी नवयुवाओं को एक जुट होना पड़ेगा । पद यात्रा सावित्री वाटिका से प्रारंभ होकर संदलपुर में बैठक के साथ समापन किया गया ।पदयात्रा में कई साधु संत व युवाओं ने अपने हाथों में तलवार, फरसा ,गदा, भाला , लाठी आदि अस्त्रों का प्रदर्शन किया । साथ कुछ युवाओं ने अस्त्र चलाने का भी अभ्यास किया । प्रेस वार्ता में शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिवा ने बताया कि 22 अक्टूबर को 30 नौजवानों ने सन्यास लिया है जिसमे 18 से 30 साल का नौजवान शामिल है । हिन्दू समाज को समरत बनायेगे और सार्थक बनायेगे । जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रो में जाकर हम यात्रा निकलते है जिसमे संत और युवा अस्त्र लेकर निकलते है । निम्न जाति के लोगो के घरों से हम भोजन को मंगा कर खाते है यह पदयात्रा 200 ब्लाकों और 6000 गाँवो में टारगेट से आगे बढ़ती रहेगी ।2
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1
- Dharmendra Singh nayak gurdahi bujurg sikandra kanpur dehat Uttar Pradesh India1
- Kanpur Dehat:सिकंदरा में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।1
- Kanpur Dehat:सशस्त्र संन्यासियों की पदयात्रा कस्बा सिकंदरा में निकली।1
- औरैया में 9 केंद्रों पर परीक्षा ,दो पालियों में PCS प्री परीक्षा एसपी ने किया निरीक्षण #auraiya #pcsexam #news1
- जनपद में रविवार को पीसीएस की परीक्षाएं संचालित हो रही है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्थानों पर पुलिस में फोर्स तैनात किया गया है।1
- रूरल धमाका चैनल वीडियो शूटिंग टाइम1