04/12/2025 09:24 PM शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुराणा,गौड़,सुनिया,शर्मा और धनवानी का सम्मान किया गया - सच की कलम ✍🏻 अजमेर दिनांक : 04/11/2025 सच की कलम ✍🏻 अजमेर! अजमेर ! सिविल लाइन स्थित सौमांगल्य समारोह स्थल में अजमेर उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, कांग्रेस पार्टी के बी एल ए की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रखी गई। बैठक में SIR एवं AICC द्वारा आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही "वोट चोर-गद्दी छोड़" रैली की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नतृत्व में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल के सानिध्य में सांसद प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और विधायक प्रत्याशी डॉ द्रोपदी कोली ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर के जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा,देहात अध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़,सचिव चंद्रेश सुनिया,शहर सेवादल सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष हनुमान शर्मा,सोशल मीडिया विभाग के सोना धनवानी को माला पहनाकर सम्मानित किया। पीयूष सुराणा ने सम्मानित होने पर कहा कि जीवन का एक ही लक्ष्य है "सेवा ही धर्म, सेवा ही कर्म" जीवन में उतार चढ़ाव आते है इसका मतलब ये नहीं कि हम पार्टी के साथ गद्दारी करे। हां विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन व्यवहार किसी से ना बिगाडकर राजनीति करे तो ज्यादा बेहतर है। समाज सेवा का उद्देश्य रखे जीव और जन सेवा सर्वोपरि रखे। पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा,ईमानदारी रखे और किसी व्यक्ति विशेष का ना बनकर कांग्रेस पार्टी के नाम पर कार्य करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी। जब पार्टी मजबूत होगी तो कार्यकर्ता हो या नेता तब ही उनका वजूद बनेगा। ये ही हमारा उद्देश्य और लक्ष्य है कि आने वाले निगम चुनाव, पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराएंगे। पीयूष सुराणा ने कहा कि कागज कोई रद्दी नहीं होता और जिसे रद्दी समझा जाता है वहीं कागज कई बार काम आ जाता है। इसलिए सभी नेताओं को सभी कार्यकर्ताओं को बराबर रखते हुए सम्मान करना चाहिए। हर कार्यकर्ता जो ईमानदारी से तन मन धन से पार्टी की सेवा करता है उसे सम्मान मिलना चाहिए। प्रेम सिंह गौड़ ने देहात सोशल मीडिया में बहुत ही अच्छा कार्य किया और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर चलने का हमेशा प्रयास किया। चंद्रेश सुनिया ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी भाजपा से कहीं आगे निकल चुकी है सोशल मीडिया क्षेत्र में। हनुमान शर्मा ने कहा राहुल गांधी हम सबके हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं हमें उनका साथ देना चाहिए। समस्त सोशल मीडिया विभाग के मुख्य पदाधिकारियों का आज सम्मान किया गया। आज बैठक में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक में आर टी डी सी पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती,अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष व अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचंद्र चौधरी जी,विधायक प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह जी रलावता,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉ.द्रौपदी कोली जी,ओबीसी प्रदेश सचिव उमेश सोनी चंदनानी,ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद,शैलेन्द्र अग्रवाल,चंदन सिंह,लक्ष्मी धोलखेडिया,फखरे मोइन,गुलाम मुस्तफा,महेंद्र चौधरी,दिनेश शर्मा, एडवोकेट विवेक पाराशर,प्रदीप तुनगरिया,भोमराज गुर्जर,महेंद्र सिंह जोधा,बलराम शर्मा,रवि शर्मा,जितेंद्र कुमार चौधरी,स्नेहलता नागौरी,पुष्पा राजोरिया,मोक्ष नोनिया,राजेश ओझा, समशुद्दीन,राजेश गोड़ीवाल,हेमंत जसोरिया,मुकेश सबलानिया,आरिफ खान,रुस्तम घोसी,दिलीप सिंह राठौड़,सुनिल लारा,पार्षद नोरत गुर्जर,गजेंद्र सिंह रलावता, हमीद चीता,पूर्व पार्षद भरत यादव,हेमंत जोधा,सर्वेश पारीक,विवेक पाराशर,उमेश शर्मा,हेमराज खारोलिया,रवि दगदी,भंवर सिंह राठौड़, कमल बैरवा,गणेश चौहान,डाँ ईश्वर राजोरीया,ईश्वर टहलियानी,अंकित घारू,डॉक्टर पुष्पेंद्र ओझा,एसडी मिश्रा,कशिश बायला,दिनेश के शर्मा,मनीषा मीणा,रजनी कहार,विकास चौहान,मनीष सेन,सुमित मित्तल हरिप्रसाद जाटव सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
04/12/2025 09:24 PM शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सुराणा,गौड़,सुनिया,शर्मा और धनवानी का सम्मान किया गया - सच की कलम ✍🏻 अजमेर दिनांक : 04/11/2025 सच की कलम ✍🏻 अजमेर! अजमेर ! सिविल लाइन स्थित सौमांगल्य समारोह स्थल में अजमेर उत्तर व दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक व मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों, कांग्रेस पार्टी के बी एल ए की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रखी गई। बैठक में SIR एवं AICC द्वारा आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही "वोट चोर-गद्दी छोड़" रैली की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नतृत्व में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल के सानिध्य में सांसद प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी और विधायक प्रत्याशी डॉ द्रोपदी कोली ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग अजमेर के जिला अध्यक्ष पीयूष सुराणा,देहात अध्यक्ष प्रेम सिंह गौड़,सचिव चंद्रेश सुनिया,शहर सेवादल सोशल मीडिया विभाग अध्यक्ष हनुमान शर्मा,सोशल मीडिया विभाग के सोना धनवानी को माला पहनाकर सम्मानित किया। पीयूष सुराणा ने सम्मानित होने पर कहा कि जीवन का एक ही लक्ष्य है "सेवा ही धर्म, सेवा ही कर्म" जीवन में उतार चढ़ाव आते है इसका मतलब ये नहीं कि हम पार्टी के साथ गद्दारी करे। हां विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन व्यवहार किसी से ना बिगाडकर राजनीति करे तो ज्यादा बेहतर है। समाज सेवा का उद्देश्य रखे जीव और जन सेवा सर्वोपरि रखे। पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा,ईमानदारी रखे और किसी व्यक्ति विशेष का ना बनकर कांग्रेस पार्टी के नाम पर कार्य करेंगे तो पार्टी मजबूत होगी। जब पार्टी मजबूत होगी तो कार्यकर्ता हो या नेता तब ही उनका वजूद बनेगा। ये ही हमारा उद्देश्य और लक्ष्य है कि आने वाले निगम चुनाव, पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम लहराएंगे। पीयूष सुराणा ने कहा कि कागज कोई रद्दी नहीं होता और जिसे रद्दी समझा जाता है वहीं कागज कई बार काम आ जाता है। इसलिए सभी नेताओं को सभी कार्यकर्ताओं को बराबर रखते हुए सम्मान करना चाहिए। हर कार्यकर्ता जो ईमानदारी से तन मन धन से पार्टी की सेवा करता है उसे सम्मान मिलना चाहिए। प्रेम सिंह गौड़ ने देहात सोशल मीडिया में बहुत ही अच्छा कार्य किया और सभी पदाधिकारियों को साथ लेकर चलने का हमेशा प्रयास किया। चंद्रेश सुनिया ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी भाजपा से कहीं आगे निकल चुकी है सोशल मीडिया क्षेत्र में। हनुमान शर्मा ने कहा राहुल गांधी हम सबके हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं हमें उनका साथ देना चाहिए। समस्त सोशल मीडिया विभाग के मुख्य पदाधिकारियों का आज सम्मान किया गया। आज बैठक में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक में आर टी डी सी पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती,अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष व अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्री रामचंद्र चौधरी जी,विधायक प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह जी रलावता,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष डॉ.द्रौपदी कोली जी,ओबीसी प्रदेश सचिव उमेश सोनी चंदनानी,ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद,शैलेन्द्र अग्रवाल,चंदन सिंह,लक्ष्मी धोलखेडिया,फखरे मोइन,गुलाम मुस्तफा,महेंद्र चौधरी,दिनेश शर्मा, एडवोकेट विवेक पाराशर,प्रदीप तुनगरिया,भोमराज गुर्जर,महेंद्र सिंह जोधा,बलराम शर्मा,रवि शर्मा,जितेंद्र कुमार चौधरी,स्नेहलता नागौरी,पुष्पा राजोरिया,मोक्ष नोनिया,राजेश ओझा, समशुद्दीन,राजेश गोड़ीवाल,हेमंत जसोरिया,मुकेश सबलानिया,आरिफ खान,रुस्तम घोसी,दिलीप सिंह राठौड़,सुनिल लारा,पार्षद नोरत गुर्जर,गजेंद्र सिंह रलावता, हमीद चीता,पूर्व पार्षद भरत यादव,हेमंत जोधा,सर्वेश पारीक,विवेक पाराशर,उमेश शर्मा,हेमराज खारोलिया,रवि दगदी,भंवर सिंह राठौड़, कमल बैरवा,गणेश चौहान,डाँ ईश्वर राजोरीया,ईश्वर टहलियानी,अंकित घारू,डॉक्टर पुष्पेंद्र ओझा,एसडी मिश्रा,कशिश बायला,दिनेश के शर्मा,मनीषा मीणा,रजनी कहार,विकास चौहान,मनीष सेन,सुमित मित्तल हरिप्रसाद जाटव सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
- Aaj Tak news Bane raho Ajmer1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Shshdfghjk1
- *इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं -संत भगत प्रकाश* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *केकड़ी बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में आयोजित हुवा सत्संग* *समारोह में अमरापुर दरबार जयपुर के महामंडलेश्वर भगत प्रकाश जी ने कहा कि इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं इसलिए हर कर्म सोच समझ कर करना चाहिए।* *भगत जी ने आगे कहा कि मन को पता है कि क्या अच्छा है क्या बुरा लेकिन फिर भी इंसान बुरा ही कर रहा है और दुखी भी हो रहा है।* *इंसान जैसा फल बोएगा वैसा ही उसे फल प्राप्त होगा प्रकृति ने किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया है धूप हो,हवा हो सबको बराबर मात्रा में मिलती है कहीं कम और ज्यादा नहीं होती है, लेकिन इंसान ने भेदभाव करके दायरे सीमित कर दिए हैं उससे भी वह दुखी हो रहा है।* *जब बारिश पड़ती है सभी वनस्पति को समान रूप से पानी मिलता है लेकिन बीज के तासीर के अनुसार करेला कड़वा स्वाद देता है और गन्ना मीठा स्वाद देता है यह उनके गुण के आधार पर है। लेकिन इंसान जो कि परमात्मा की बनाई हुई सर्वश्रेष्ठ रचना है स्वार्थवश अच्छे कार्य नहीं कर बुरे कामों को प्राथमिकता देता है और इसी कारण वह हैरान और परेशान होता रहता है।* *संतों ने समय-समय पर इंसान को हर पल सजग रहते हुए परमात्मा का सिमरन करते हुए जीवन जीने की कला सिखाने का काम किया हैं लेकिन इंसान अपनी खुदगर्जी के कारण गलत राह पर चल पड़ता है स्वयं भी परेशान होता है औरों को भी परेशान करता है। इसलिए समय रहते संतों का सन्ग करके परमात्मा का स्मरण करके सदकर्म करके इंसान अपना जीवन सफल कर सकता है।* *सत्संग के दौरान प्रेम प्रकाश मंडली केकड़ी के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका पेश की गई जिसकी सभी ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।* *भगत प्रकाश जी का स्वागत समस्त समाज की ओर से सिन्धी समाज के अध्यक्ष चेतन भगतानी ने किया, सत्संग उपरांत सभी के लंगर की व्यवस्था की गई थी।*9
- Post by रमेश सिंह1
- नजर खंजर दोनों मिलते हैं पीठ पीछे1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan #Jaipurrajasthan @hkitjaipur contact 99820554491
- *केकड़ी न्यायालयों मे अधिवक्ताओ को मिली जिम्मेदारियां* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर जिला न्यायाधीश (डी जे )ने केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न कार्यो के लिए वर्ष 2026हेतु 56अधिवक्ताओ को नये दायित्व सोंपे है l* *गौर तलब है कि केकड़ी जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंधी (आहूजा )द्वारा प्रेषित पूरी सूची को अनुमोदित कर दिया है l* *इस अनुमोदन पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का कहना है कि:-* *सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई देते हुये कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने बार कि कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार करते हुए सभी 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमीशनर नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।* *आपको बता दे कि इससे पूर्व केकड़ी कोर्ट में कुल 32 कमीशनर नियुक्त किये जा रहे थे और अब 24 अधिक नियुक्त करते हुए सभी साथियों को एक नई जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें तथा माननीय डीजे साहब का आभार।*9