*केकड़ी न्यायालयों मे अधिवक्ताओ को मिली जिम्मेदारियां* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर जिला न्यायाधीश (डी जे )ने केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न कार्यो के लिए वर्ष 2026हेतु 56अधिवक्ताओ को नये दायित्व सोंपे है l* *गौर तलब है कि केकड़ी जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंधी (आहूजा )द्वारा प्रेषित पूरी सूची को अनुमोदित कर दिया है l* *इस अनुमोदन पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का कहना है कि:-* *सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई देते हुये कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने बार कि कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार करते हुए सभी 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमीशनर नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।* *आपको बता दे कि इससे पूर्व केकड़ी कोर्ट में कुल 32 कमीशनर नियुक्त किये जा रहे थे और अब 24 अधिक नियुक्त करते हुए सभी साथियों को एक नई जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें तथा माननीय डीजे साहब का आभार।*
*केकड़ी न्यायालयों मे अधिवक्ताओ को मिली जिम्मेदारियां* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर जिला न्यायाधीश (डी जे )ने
केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न कार्यो के लिए वर्ष 2026हेतु 56अधिवक्ताओ को नये दायित्व सोंपे है l* *गौर
तलब है कि केकड़ी जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंधी (आहूजा )द्वारा प्रेषित पूरी सूची को अनुमोदित
कर दिया है l* *इस अनुमोदन पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का कहना है कि:-* *सभी अधिवक्ता साथियों को
बधाई देते हुये कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने बार कि कार्यकारिणी
का निवेदन स्वीकार करते हुए सभी 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमीशनर नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व
शुभकामनायें दी।* *आपको बता दे कि इससे पूर्व केकड़ी कोर्ट में कुल 32 कमीशनर नियुक्त किये जा रहे थे
और अब 24 अधिक नियुक्त करते हुए सभी साथियों को एक नई जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी
साथियों को बधाई व शुभकामनायें तथा माननीय डीजे साहब का आभार।*
- *इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं -संत भगत प्रकाश* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *केकड़ी बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में आयोजित हुवा सत्संग* *समारोह में अमरापुर दरबार जयपुर के महामंडलेश्वर भगत प्रकाश जी ने कहा कि इंसान के कर्म ही उसके सुख और दुख के कारण बनते हैं इसलिए हर कर्म सोच समझ कर करना चाहिए।* *भगत जी ने आगे कहा कि मन को पता है कि क्या अच्छा है क्या बुरा लेकिन फिर भी इंसान बुरा ही कर रहा है और दुखी भी हो रहा है।* *इंसान जैसा फल बोएगा वैसा ही उसे फल प्राप्त होगा प्रकृति ने किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया है धूप हो,हवा हो सबको बराबर मात्रा में मिलती है कहीं कम और ज्यादा नहीं होती है, लेकिन इंसान ने भेदभाव करके दायरे सीमित कर दिए हैं उससे भी वह दुखी हो रहा है।* *जब बारिश पड़ती है सभी वनस्पति को समान रूप से पानी मिलता है लेकिन बीज के तासीर के अनुसार करेला कड़वा स्वाद देता है और गन्ना मीठा स्वाद देता है यह उनके गुण के आधार पर है। लेकिन इंसान जो कि परमात्मा की बनाई हुई सर्वश्रेष्ठ रचना है स्वार्थवश अच्छे कार्य नहीं कर बुरे कामों को प्राथमिकता देता है और इसी कारण वह हैरान और परेशान होता रहता है।* *संतों ने समय-समय पर इंसान को हर पल सजग रहते हुए परमात्मा का सिमरन करते हुए जीवन जीने की कला सिखाने का काम किया हैं लेकिन इंसान अपनी खुदगर्जी के कारण गलत राह पर चल पड़ता है स्वयं भी परेशान होता है औरों को भी परेशान करता है। इसलिए समय रहते संतों का सन्ग करके परमात्मा का स्मरण करके सदकर्म करके इंसान अपना जीवन सफल कर सकता है।* *सत्संग के दौरान प्रेम प्रकाश मंडली केकड़ी के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका पेश की गई जिसकी सभी ने करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया।* *भगत प्रकाश जी का स्वागत समस्त समाज की ओर से सिन्धी समाज के अध्यक्ष चेतन भगतानी ने किया, सत्संग उपरांत सभी के लंगर की व्यवस्था की गई थी।*9
- लाइट कटौती को लेकर किसानों का प्रदर्शन नैनवा1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Shshdfghjk1
- Ajmer Sharif aaye the bhai jaan2
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप का ताजा अपडेट। स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन पर रक्तदान के महाकुंभ में 312 शिविरों में 30,000 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर रहे।और शायद यह रक्त दान शिविर ग्रीनीज बुक में भी दर्ज हो सकता है। स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी उनकी स्पीकर ओम बिरला जी की अर्धांगिनी डॉक्टर अनीता बिरला ने जन्मदिन पर सुबह से ही। रक्तदान करने वाले रक्त वीर योद्धाओं का हौसला अफजाई किया ।और हर रक्त दान शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में जीके पवेलियन में 200 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता जी के नेतृत्व में भी रामपुर सब्जी मंडी शिविर लगाया कोटा बूंदी की हर विधानसभा क्षेत्र में शिविर लगाए गए। और उनका उन्होंने मोनोटिंग किया । रक्त योद्धाओ का हौसला अफजाई किया। सबसे अलग और सबसे अच्छा शिविर स्पीकर ओम बन्ना जी के जन्म पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता आचार्य धनराज शर्मा ने रक्तदान पत्रकारों का सम्मान कवि सम्मेलन और एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन कर उनका जन्मदिन मनाया।1
- “धरोहर की अनदेखी! केशोरायपाटन मंदिर के पीछे खंडहर जैसी स्थिति, जनता पूछ रही—कब होगा विकास?”1
- *केकड़ी न्यायालयों मे अधिवक्ताओ को मिली जिम्मेदारियां* *केकड़ी 4दिसंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )* *अजमेर जिला न्यायाधीश (डी जे )ने केकड़ी के विभिन्न न्यायालयों मे विभिन्न कार्यो के लिए वर्ष 2026हेतु 56अधिवक्ताओ को नये दायित्व सोंपे है l* *गौर तलब है कि केकड़ी जिला बार अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंधी (आहूजा )द्वारा प्रेषित पूरी सूची को अनुमोदित कर दिया है l* *इस अनुमोदन पर बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा का कहना है कि:-* *सभी अधिवक्ता साथियों को बधाई देते हुये कहा कि माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ने बार कि कार्यकारिणी का निवेदन स्वीकार करते हुए सभी 56 अधिवक्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में कमीशनर नियुक्त करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।* *आपको बता दे कि इससे पूर्व केकड़ी कोर्ट में कुल 32 कमीशनर नियुक्त किये जा रहे थे और अब 24 अधिक नियुक्त करते हुए सभी साथियों को एक नई जिम्मेदारी दी है इसके लिए सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें तथा माननीय डीजे साहब का आभार।*9