Shuru
Apke Nagar Ki App…
Nagesh Chauhan
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- 24 घंटे में खुलासा: सूने मकान से 2 क्विंटल चावल उड़ाने वाले चावल चोर गिरफ्तार 🔴 ढीमरखेड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार आरोपी सलाखों के पीछे कटनी। जिले में चोरी और नकबजनी पर सख्ती के निर्देशों के बीच ढीमरखेड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने सूने मकान को निशाना बनाने वाले चावल चोरों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 🔹 सूने मकान को बनाया निशाना दिनांक 12 जनवरी 2026 को ग्राम सरई निवासी 70 वर्षीय चमन लाल चौधरी ने थाना ढीमरखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पुत्र रमेश चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने रात के समय घर में घुसकर 2 क्विंटल चावल और एक गैस सिलेंडर चोरी कर लिया है। 🔹 मामला दर्ज, पुलिस ने कसी घेराबंदी प्रकरण अपराध क्रमांक 25/26 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम सरई में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें चोरी का पूरा राज खुल गया। 🔹 चोरी का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने चोरी गया पूरा माल बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 👥 गिरफ्तार आरोपी 1️⃣ मोनू सिंह (24 वर्ष) पिता शेर सिंह, निवासी सरई 2️⃣ कृष्णपाल सिंह (21 वर्ष) पिता सुशील सिंह, निवासी सरई कटारिया 3️⃣ जयभान सिंह (21 वर्ष) पिता प्रणाम सिंह, निवासी छोटी सरई 4️⃣ उमेश सिंह (30 वर्ष) पिता प्रणाम सिंह, निवासी छोटी सरई (थाना ढीमरखेड़ा) 🔹 पुलिस टीम की अहम भूमिका इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक दीपक, मनोज तथा आरक्षक डोमन दास, पंकज, रंजीत, जागेश्वर और अजय की विशेष भूमिका रही। ✅ ढीमरखेड़ा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ और आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है।2
- *चावल चोर ढीमरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में* *सूने मकान को बनाया निशाना* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा चोरी और नकबजनी के मामलों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी के चलते श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाक्टर संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी सलीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस को थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि दिनांक 12/ 01/26 को प्रार्थी चमन लाल पिता होलली चौधरी 70 साल निवासी ग्राम सरई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि उसके पुत्र रमेश चौधरी के सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में रात्रि में घुसकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के अंदर रखे 2 क्विंटल चावल एक गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 25/26 धारा धारा 331(4) 305 (ए) बी एन एस का दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम सरई में चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई और 24 घंटे के अंदर चोरी गए माल मसरुका को को बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपियों का नाम 1/मोनू सिंह पिता शेर सिंह 24साल निवासी सरई 2/कृष्ण पाल सिंह पिता सुशील सिंह उम्र 21 साल निवासी सरई कटारिया 3/ जयभान सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 21 साल निवासी छोटी सरई 4/उमेश सिंह पिता प्रणाम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी सरई थाना ढीमरखेड़ा विशेष भूमिका थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी प्रधान आरक्षक दीपक, मनोज, आरक्षक डोमन दास, पंकज रंजीत, जागेश्वर, अजय की अहम भूमिका रही।1
- Post by Nagesh Chauhan1
- साथियों जय भीम, नमो बुद्धाय ,जय मानवता, जय संविधान। 🙏जैसा की आपको विदित है की 18 जनवरी दिन रविवार को दशहरा भेल मैदान पर संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ महान आंदोलन का आगाज किया जा रहा है जिसमें हमारे मसीहा के द्वारा दिए गए हक अधिकारों पर डाका डालने वाले बेईमानों के खिलाफ जंग लड़ने के लिए एक जुटता की सख्त जरूरत है ।हमें अपने हक अधिकार मांगने से नहीं मिलते हैं छीनने पढ़ते हैं ,और छीनने के लिए हमें एकता और ताक़त की जरूरत पड़ती है,जो हमें अपने लोगों की भीड़ से मिलती है।क्योंकि जिस समाज में बिखराव होता है । उस समाज की कभी हिस्सेदारी नहीं होती है, हमारे मसीहा ने हमें अभिव्यक्ति की आजादी दी है जिसको सही मायने में हम समझ नहीं पाए हैं। समाज में एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक आबादी में से केवल 10% आबादी ही समझदार हो पाई है 90% समाज आज भी आजाद देश के गुलाम साथी बनकर जीने को मजबूर है ,अब बाबा साहब का कर्ज उतारने के लिए हम आप जैसे 10 परसेंट लोगों के ऊपर जिम्मेवारी है कि 90% लोगों को हक अधिकार दिलाने के लिए हम आपको एक मंच पर अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है। इतिहास गवाह है कि बिना क्रांति के स्वतंत्रता नहीं मिलती है इसलिए एजेंde के 10 बिंदु जो दिए गए हैं उसे पर न्याय पाने के लिए 18 जनवरी को भोपाल में उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है। अस्तु पन्ना जिला सामाजिक इकाई एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक भाइयों से विनम्र अपील है की अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चलने हेतु अपनी सहमति ग्रुप के माध्यम से देने का कष्ट करें। निवेदक💐 अजाक अपाक्स संगठन जिला पन्ना मध्य प्रदेश।🙏🙏💐1
- . 📍जबलपुर। जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की अवैध बिक्री के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर के निर्देश पर जबलपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। . 🔸️प्रदेश में चाइनीज मांझा से लगातार हो रहे हादसों और जानलेवा घटनाओं को देखते हुए इसके निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद चोरी-छिपे बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। --- 🔸️थाना-वार कार्रवाई का पूरा विवरण . ▶️ लार्डगंज थाना क्षेत्र 🔸️मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उजारपुरवा गली नंबर-4 स्थित राजा पतंग वाले की दुकान पर छापा मारा। यहां से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। . 🔸️दुकान संचालक सुनील साहू को मौके से गिरफ्तार किया गया . 🔸️पूछताछ में उसने बताया कि मांझा कोतवाली स्थित अलीम पतंग दुकान से थोक में खरीदा गया था . 🔸️इसके बाद पुलिस ने सप्लायर मोहम्मद हिदायत को भी गिरफ्तार किया . 🔸️पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने लोगों को यह मांझा बेचा गया। --- ▶️ माढ़ोताल थाना क्षेत्र . 🔸️लमती रोड, बजरंग नगर स्थित एक किराना दुकान पर दबिश दी गई। यहां दुकान संचालक रूप सिंह पटेल को चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। . 🔸️मौके से 6 गिरी (रोल) . 🔸️20 छोटे पैकेट चाइनीज मांझा जब्त किए गए . 🔸️आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया --- ▶️ गोहलपुर थाना क्षेत्र . 🔸️अबुजर मस्जिद के पास स्थित एक किराना दुकान से जमील अंसारी को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। --- 🔸️पुलिस और प्रशासन का सख्त संदेश . 🔸️पुलिस अधिकारियों का कहना है कि: . 🔸️ “चाइनीज मांझा आमजन की जान के लिए बेहद खतरनाक है। इससे दुर्घटनाएं और मौतें हो चुकी हैं। प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” . 🔸️प्रशासन ने साफ किया है कि जन-सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। --- 🔸️चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक? . 🔸️यह बेहद तेज़ और धारदार होता है . 🔸️गले, हाथ और चेहरे पर गंभीर कट लगने का खतरा . 🔸️बाइक सवार, पैदल यात्री और पक्षियों के लिए जानलेवा . 🔸️कई राज्यों में इससे मौत की घटनाएं दर्ज --- 🔴 सच तक पत्रिका NEWS की अपील . ⚠️ एक पतंग की डोर, किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। चाइनीज मांझा न खरीदें, न बेचें और न ही इसका उपयोग करें। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि दूसरों की जान बचाई जा सके। --- 📍 स्थान: जबलपुर, मध्य प्रदेश 🗣️ रिपोर्ट: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News1
- मकर संक्रांति में दो दिवसीय मेला का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम ककरहटा में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक व्यापारी वर्ग के द्वारा अपनी अपनी दुकान लगाई गई थी लेकिन उन दुकानों में खरीदारी करने के लिए कम चहल पहल दिखी जिस तरह हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन हजारों की संख्या में मेला घूमने के लिए दर्शनार्थी आते थे और जमकर खरीदारी करते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ मेला में भीड़ कम देखी जा रही है अभी कल भी मेला लगेगा अब देखा जाएगा की कल कितने भीड़ मेला घूमने एवं खरीददारी करने के लिए लोग आ रहे हैं इस मेल प्रबंधन में ग्राम पंचायत सरपंच एवं ककरेहटी चौकी प्रभारी समस्त बाल का सराहनीय योगदान है और बड़ी मुस्तादी से अपने सुरक्षा व्यवस्था कार्यों में सराहनीय योगदान है1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=qToNPK3bEw9ns1Zx4
- *महिला ने की आत्महत्या,आरोपी गिरफ्तार* *ढीमरखेडा पुलिस की कार्रवाई* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (आई पी.एस.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ संतोष डेडरिया एव एस.डी.ओ.पी. श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि दिनांक 27 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर आरोपियों द्वारा अभद्र टिप्पणी करने से आहट महिला सलमा बी के द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी इस घटना से ग्राम कटरिया में ग्रामीणों के द्वारा बड़ी संख्या में आरोपियों का विरोध भी किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतिका की मौत पर पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध करते हुए उसकी जांच की और जांच में आए तथ्यों के आधार पर आरोपी शिवम चौधरी, रमेश चौधरी और फूलबाई चौधरी तीनों निवासी ग्राम कटरिया थाना ढीमरखेड़ा के विरुद्ध धारा 108, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय की समक्ष पेश किया गया जहां से जेल दाखिल किया गया है। भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, प्रआर दीपक श्रीवास, आर 608 पंकज सिंह, आर. 730 डुमनदास, आर 10 जागेश्वर की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।1