उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार पर्यावरण बचाने के लिए हर वर्ष करोड़ों पौधे रोपित करवाती है। वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी जिले का पर्यावरण को लेकर खस्ताहाल नजर आ रहा है मामला बाराबंकी के वन रेंज बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम देवकलिया का है। जहां पर वन कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हरे भरे आम के 18 कलमी पेड़ों परमिट जारी किया गया है लेकिन लकड़कट्टों के हौसले इतने बुलंद कि उन्होंने लगभग 26 पेड़ काट डाले जिनमें पेड़ों की जड़ों को नीचे से कटकर मिट्टी में दबा देने की भी प्रक्रिया लकड़कट्टों द्वारा पूरी कर ली गई। ताकि किसी को भनक तक ना लगे। मजे की बात यह है की यह लकड़कट्टे बाराबंकी जिले के नहीं बल्कि सीतापुर से बाराबंकी जिले में बड़ी-बड़ी बागें खरीद कर उनका कटान करते हैं सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो मौक़े पर परमिट से अधिक कटान पाया गया और वन विभाग टीम द्वारा लड़ी से भरी ट्रक और ट्राला पकड़ा था गौरतलब है की बाराबंकी जनपद में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है फिलहाल बाराबंकी जनपद से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार पर्यावरण बचाने के लिए हर वर्ष करोड़ों पौधे रोपित करवाती है। वहीं दूसरी तरफ बाराबंकी जिले का पर्यावरण को लेकर खस्ताहाल नजर आ रहा है मामला बाराबंकी के वन रेंज बाराबंकी के अंतर्गत ग्राम देवकलिया का है। जहां पर वन कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि हरे भरे आम के 18 कलमी पेड़ों परमिट जारी किया गया है लेकिन
लकड़कट्टों के हौसले इतने बुलंद कि उन्होंने लगभग 26 पेड़ काट डाले जिनमें पेड़ों की जड़ों को नीचे से कटकर मिट्टी में दबा देने की भी प्रक्रिया लकड़कट्टों द्वारा पूरी कर ली गई। ताकि किसी को भनक तक ना लगे। मजे की बात यह है की यह लकड़कट्टे बाराबंकी जिले के नहीं बल्कि सीतापुर से बाराबंकी जिले में बड़ी-बड़ी बागें खरीद कर
उनका कटान करते हैं सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तो मौक़े पर परमिट से अधिक कटान पाया गया और वन विभाग टीम द्वारा लड़ी से भरी ट्रक और ट्राला पकड़ा था गौरतलब है की बाराबंकी जनपद में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान रुकने का नाम नहीं ले रही है फिलहाल बाराबंकी जनपद से मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
- UP,कानपुर :: रायपुरवा के कुशाग्र कनोडिया के अपहरण और हत्या के मामले में एडीजे 11 की कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है,,,, कोर्ट के इस फैसले का खास पहलू यह है कि दो धाराओं में उम्रकैद की सजा की वजह से कुशाग्र के कातिल पूरी जिंदगी जेल की सलाखोें के पीछे रहेंंगे,,,, अक्टूबर 2003 में हुई कुशाग्र की हत्या के मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर सभी की नजरें लगी हुई थीं,,, इसको लेकर कुशाग्र के पिता मनीष कनोडिया, मां सोनिया, चाचा सुमित कनोडिया समेत परिवार के अन्य सदस्य भी यहां पर आए थे,,, दोपहर में तीनों दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया,,,एडीजीसी भास्कर मिश्र ने बताया कि एडीजे 11 सुभाष सिंह शाक्य की कोर्ट ने प्रभात शुक्ला और शिवा को धारा 364 ए, 302 में उम्रकैद और एक लाख 10 हजार रूपए जुर्माना और 201 आईपीसी में सात वर्ष की सजा सुनाई है, इसके अलावा ट्यूशन टीचर रचिता वत्स को 364 ए और धारा 302 में उम्रकैद की सजा और 50—50 हजार का जुर्माना लगाया है,, कोर्ट का फैसला आते ही कुशाग्र के परिजन एक बार फिर भावुक हो गए,, कुशाग्र की मां की आंखों से आंसू तो रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे,,,,1
- हरियाणा का जो वायरल वीडियो चल रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 9 साल की बच्ची प्रेग्नेंट हो गई है और डिलीवरी हो गई है या पूरी तरह दावा झूठा पाया गया है इस तरह की जानकारी या कोई भी वीडियो आता है तो सीरियस तुरंत लेने की जरूरत नहीं है उसमें पहले तू जानकारी ले कि यह सही है या गलत है और उसके बाद उसे पर कुछ करें यह सब लाइक फॉलो कमेंट दुनियादारी के लिए सब फालतू की चीज डालकर फॉलोअर्स बढ़ाने के इस तरह की दवाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है #harshauttarpradesh #Allstate #astronomy #davidirish #UttarPradesh #nonfollower #LucknowNews #हरियाणा1
- लखनऊ ब्रेकिंग (काकोरी): ब्रेकिंग काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम अशरफ खेरा भटाऊ जमालपुर में एक संवेदनशील घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, हनुमान मंदिर से महज 20 मीटर की दूरी पर एक जंगली जानवर को काटा जा रहा था, जिसे स्थानीय लोग नीलगाय या जंगली सूअर बता रहे हैं।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध कृत्य को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 4-5 लोग घटनास्थल से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए उनकी दो मोटरसाइकिल जब्त कर लीं।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जो पास के ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं: महेंद्र रावत, पुत्र भगौती रावत राम नरेश रावत, पुत्र राजकुमार रावत शुभम रावत, पुत्र कौशल रावत सर्वेश रावत, पुत्र मेवा लाल रावत इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई लोग इसे धार्मिक स्थल के निकट होने के कारण और भी गंभीर मान रहे हैं।घटना की सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है, जबकि काकोरी थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस और वन विभाग की जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। (नोट: यह जानकारी स्थानीय सूत्रों और घटनास्थल से प्राप्त प्रारंभिक विवरण पर आधारित है। आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति में बदलाव संभव है।) जाहिरा बानो1
- #राजधानी_लखनऊ के सार्वजनिक पार्को पर #25%_टैक्स लगाकर योगीसरकार ने #हैप्पीनेस_इंडेक्स को बर्बाद किया1
- बराबंकी में मिट रही हरियाली लगातर पेड़ों पर चल रहा वन माफियाओं का आरा1
- सुबह की राम-राम सुप्रभात आज का मौसम बड़ा सुहाना है ऐसे में सुबह-सुबह खुली हवा में टहलने स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है1
- Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर तीखा हमला बोला!! लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए बीजेपी की कार्य शैली पर उठाए सवाल उन्होंने कुछ साधु संतों के बीजेपी के इशारों पर चलने की बात कही।1
- कानपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार रावतपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने के थे फिराक में आरोपी आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार आरोपी ने बताया पिछले महीने बुजुर्ग महिला से लूटी थी चेन दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी आरोपी नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन के पास से एक 15 बोर तमंचा एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस और 45 सौ रुपए हुए बरामद पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम अबिदी ने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश1
- राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना पुलिस ने पुलिस पर किया मुकदमा.... 19 जनवरी 2026 को बिना किसी इजाजत के मुस्लिम अधिवक्ता गुफरान सिद्दीकी और अमीना को पकड़ने के लिए काकोरी पुलिस के दो दरोगा उस्मान खान, लखन सिंह और सिपाही पुष्पेंद्र सिंह हाई कोर्ट परिसर में दबिश देने पहुंच गए हाई कोर्ट में तैनात पुलिस ने दोनों दरोगा और सिपाही को पहले डाटा फिर खड़े रहने के लिए कहा, फिर FIR दर्ज किया, फिर तीनों को सस्पेंड किया और फिर जेल भेज दिया। हीरोपंती करने से पहले आप शायद कोई भी पुलिस वाले दो बार सोचेंगे, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेन्च परिसर का मामला1