Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bharat ki ladkiyan👩🏼👧🏼🍻🍾🍾🍾🍾🥂 Bharat ki ladkiyan
Rajasthan Patrika
Bharat ki ladkiyan👩🏼👧🏼🍻🍾🍾🍾🍾🥂 Bharat ki ladkiyan
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Rajasthan Patrika1
- *केंद्रीय मंत्रियों ने देशनोक करणी माता मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली को लेकर की कामना* *माँ करणी के आशीर्वाद से भारत बनेगा विश्व गुरु- श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री* बीकानेर, 28 जनवरी।केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने बुधवार सायं देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्रियों ने माँ करणी के समक्ष देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि, खुशहाली तथा किसानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं पुजारियों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। दोनों मंत्रियों ने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया और श्रद्धालुओं के साथ कुछ समय व्यतीत किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि माँ करणी के आशीर्वाद से भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने किसानों की उन्नति और कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वहीं श्री अजय टम्टा ने क्षेत्रीय आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। मंदिर दर्शन और स्वागत समारोह में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री राम गोपाल सुथार, आईसीएआर के डायरेक्टर श्री एम एल जाट, श्री बिहारी लाल विश्नोई, श्री चंपा लाल गेधर, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, श्री पवन पंचारिया, श्री सुनील पड़िहार, श्री करणी मंच निज प्रन्यास के अध्यक्ष श्री बादल सिंह, श्री मोहन सुराणा, श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्री रघुवीर प्रजापत, श्री महावीर चारण, श्री दिलीप सिंह आडसर, श्री कमल गहलोत, पार्षद श्री सीता दान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।1
- shree Ganganagar se karj mukti abhiyan devkaran nayak1
- बीकानेर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो महिलाओं को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए की ठगी की गई है। ठगों ने खुद को एनआईए अधिकारी बताकर महिलाओं को डराया और उनके बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित महिलाओं में से एक कांता शर्मा ने बताया कि उन्हें 21, 22 और 23 जनवरी को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आए थे। ठगों ने उन्हें बताया कि उनके खिलाफ एक गंभीर मामला दर्ज है और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। ठगों ने महिलाओं को वीडियो कॉल पर एक फर्जी ऑफिस दिखाया, जिसमें एनआईए का लोगो लगा था और कुछ लोग अधिकारी बनकर खड़े थे। ठगों ने महिलाओं से 40 लाख रुपए की मांग की और कहा कि अगर वे पैसे नहीं देते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डर के कारण महिलाओं ने अपने बैंक खातों से 48 लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए ¹ ² ³। साइबर थाना प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजाने कॉल या डिजिटल अरेस्ट के नाम पर डरें नहीं और तुरंत साइबर थाने को सूचना दें। एक अन्य मामले में, 2024 में तिलकनगर के अजीत कुमार शर्मा के परिवार को भी डिजिटल अरेस्ट कर 1,65,000 रुपए ठग लिए गए थे। शर्मा परिवार ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें पैसे वापस नहीं मिले1
- श्रीडूंगरगढ़ हाईवे पर भीषण टक्कर, स्लीपर बस और ट्रेलर में लगी आग1
- अस्थमा हों नजला ज़ुकाम हो खांसी आना बलग़म आना छींक आना सांस लेने में दिक्कत हो हों एलर्जी हो। 75686281431
- गांव बिदासरिया ग्राम पंचायत मसूरी में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार, सरपंच के भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने खोली पोल, गांव में साफ सफाई ओर एकुल्डी उठाने नाम पर भी लाखों का गबन सरपंच पर अब तीसरी बार जांच होने जा रही है1
- Post by Rajasthan Patrika1