Shuru
Apke Nagar Ki App…
गांव बिदासरिया ग्राम पंचायत मसूरी में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार, सरपंच के भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने खोली पोल, गांव में साफ सफाई ओर एकुल्डी उठाने नाम पर भी लाखों का गबन सरपंच पर अब तीसरी बार जांच होने जा रही है
Gena Ram Jakhar
गांव बिदासरिया ग्राम पंचायत मसूरी में हुआ बहुत बड़ा भ्रष्टाचार, सरपंच के भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने खोली पोल, गांव में साफ सफाई ओर एकुल्डी उठाने नाम पर भी लाखों का गबन सरपंच पर अब तीसरी बार जांच होने जा रही है
More news from Rajasthan and nearby areas
- बीकानेर, 28 जनवरी। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री बुधवार देर शाम राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र पहुंचे। जहां उन्होंने ऊँट गाड़े की सवारी के साथ साथ ऊंट फॉर्म का विजिट भी किया।एनआरसीसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले में स्थित आईसीएआर के सभी 7 इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की तरह ही आत्मनिर्भर थार बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। साथ ही कहा कि ऊंट, घोड़े, भेड़ इत्यादि पशुओं को प्रासंगिक बनाने को लेकर जिले में स्थित आईसीएआर के सातों इंस्टीट्यूट के सभी वैज्ञानिक मिलकर पूरा रोडमैप करें ताकि इनके अस्तित्व को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब युद्ध ऊंट, घोड़ों और हाथियों से ही लड़ा जाता था। अब इनका स्थान ड्रोन ने ले लिया है। लिहाजा अब इनके अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है।श्री चौहान ने कहा कि अस्तित्व के संकट को मिटाने के लिए इन्हें हर हाल में प्रासंगिक बनाना होगा। इसको लेकर आईसीएआर के सभी सातों इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक मिलकर ऐसा रोड़मैप तैयार करें कि इन्हें पर्यटन, स्वास्थ्य इत्यादि की दृष्टि से प्रासंगिक बनाया जा सके।उन्होेंने कहा कि ऊंटनी का दूध गुणकारी है उसका दूध पीने से शुगर नहीं होता। इसी तरह इनके पर्यटन, परिवहन इत्यादि क्षेत्र में भी प्रासंगिक बनाया जाएगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खेती को भी इस तरह विकसित किया जाए कि वह स्थानीय जलवायु, मिट्टी, पानी इत्यादि के अनुरूप हो और किसानों को बिना बीमारी के क्वालिटी के साथ ज्यादा उत्पादन मिल सके। इसको लेकर सभी वैज्ञानिक मिलकर कार्य करें। औषधीय खेती को लेकर भी सही रिसर्च हो जाए तो यह क्षेत्र कमाल कर सकता है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वे करीब एक महीने बाद ही यहां फिर आएंगे और इन सब पर वैज्ञानिकों के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। इससे पूर्व आईसीएआर के डायरेक्टर प्रो. एम.एल. जाट ने कहा कि जिले की सातों इंस्टीट्यूट एक टीम के रूप में काम करे तो थार में खुशहाली ला सकते हैं। इससे पूर्व तीनों केन्द्रीय मंत्रियों का एनआरसीसी के वैज्ञानिकों ने साफा पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। कॉन्फ्रेंस हॉल में राजुवास के कुलगुरु प्रो. सुमंत व्यास, एसकेआरएयू कुलगुरु श्री राजेन्द्र बाबू दुबे, एनआरसीसी के डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार पूनियां, एनआरसीई हिसार के डॉ टी.के. भट्टाचार्य, काजरी जोधपुर के डायरेक्टर डॉ एस.पी.एस.तंवर, सीआईएएच के डायरेक्टर डॉ जगदीश राणे समेत अन्य वैज्ञानिक, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, श्री अशोक प्रजापत, श्री सत्य प्रकाश आचार्य, समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।1
- सोशल मीडिया जमकर रील बनाई जा रही है, लेकिन गीत के बोल किसी के समझ में नहीं आ रहा है। अगर आपके समझ में आ गया हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।1
- आंखों में मोतियाबिंद हों चश्मा लगा हो आंखों में पानी आना लाली रहना तों इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें। 75686281431
- एस ए आर को लेकर प्रहलाद गुर्जर ने तीखा हमला बोला मास्टर साहब छोटे भाई साहब हरि कृष्ण बाला पर और कहा कि संसदीय कार्यालय में अधिकारियों को बिठाकर कटवा रहे हैं। नाम यह कलेक्टर के सामने उन्होंने आरोप लगाया। प्रहलाद गुंजल ने अखबार वालों की बेइज्जती की। तब रमेश गांधी ने उन पर तीखा प्रश्न दाग और कहा कि उन पत्रकारों के अखबारों के नाम बताओ वह तो भाग गए। कलेक्टर पीयूष सांवरिया ने हमसे चर्चा करते हुए कहा। कि कोई धधलीग नहीं हुई है।SiR में सब निष्पक्षता से हुआ है.। स्वयं मीडिया के सामने प्रहलाद गुंजल ने यह स्वीकार किया है । उन्होंने अपनी आमसभा में स्पीकर ओम बिरला पर भी तीखा हमला वोला और कहा कि हवाई जहाज कागज का पिछले कई वर्षों से उड़ा था। अब देखना यह है कि 2029 तक हवाई जहाज ओरिजनल उड़ पाएगा या नहीं।1
- NH-48 पर शाहपुरा ब्रिज का निर्माण कार्य में समय बाकी,में अब सड़क बनने की प्रक्रिया भी शुरू 1 फरवरी या 10 फरवरी को देखते है,निर्माणाधीन कंपनी की ओर से जयपुर-दिल्ली लेन पर प्राइम कोट का कार्य शुरू कब होगा, प्राइम कोट सड़क निर्माण की अहम प्रक्रिया मानी जाती है, जिसके बाद डामरीकरण किया जाता1
- Post by Rajasthan Patrika1
- आईरा समाचार महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह विमान क्रैश होने से डिप्टी सीएम अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गई। वे यहां जिला परिषद चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंच रहे थे। विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया।1
- आचार्य राजेन्द्र जोशी के द्वारा कोलायत में महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी से कि गयी बात और कोलायत के बारे में बताया गया l1
- अस्थमा हो नजला जुकाम खांसी आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो छींक आना। 75686281431