धान की जबरदस्त आवक के बीच नहीं हो रहा परिवहन परिवहन न होने से हो रही तुलाई प्रभावित, मौसम कि करवट से किसान दिख रहे परेशान अजयगढ़:-अजयगढ़ मे चल रहे धान खरीद केंद्रों मे परिवहन न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन खरीद केंद्रों मे किसानों के द्वारा बुक किये गए स्लॉट के कारण उनकी आवक भरपूर मात्रा मे है पर पहले से तोली गई धान के परिवहन न होने से नई धान केवल रखी हुई है जबकि कुछ जगहों मे तो आने वाली धान को रखने की भी जगह नहीं है। अधिकारियो को इसकी जानकारी होने का बाद भी उनके द्वारा धान के परिवाहन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कई खरीद केंद्रों मे हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ अनर्गत सभी 6 खरीद केंद्रों मे अभी तक लगभग 40 हजार क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है जबकि लगभग 13 हजार क्विंटल का ही केवल परिवहन हो सका है ऐसे मे सोचने वाली बात ये है की अगर मौसम करवट लेता है तो खुले मे डली हुई धान के खराब होने का जिम्मेदार कौन होगा??क्या कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेगा या इसकी जिम्मेदारी उस बेचारे गरीब किसान के ऊपर ही जाएगी????किसानों का कहना है कि समय पर धान उठाव न होने से जहां गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, वहीं भुगतान प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई किसानों के खातों में अब तक खरीदे गए धान का भुगतान नहीं पहुंच पाया है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है।
धान की जबरदस्त आवक के बीच नहीं हो रहा परिवहन परिवहन न होने से हो रही तुलाई प्रभावित, मौसम कि करवट से किसान दिख रहे परेशान अजयगढ़:-अजयगढ़ मे चल रहे धान खरीद केंद्रों मे परिवहन न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन खरीद केंद्रों मे किसानों के द्वारा बुक किये गए स्लॉट के कारण उनकी आवक भरपूर मात्रा मे है पर पहले से तोली गई धान के परिवहन न होने से नई धान केवल रखी हुई है जबकि कुछ जगहों मे
तो आने वाली धान को रखने की भी जगह नहीं है। अधिकारियो को इसकी जानकारी होने का बाद भी उनके द्वारा धान के परिवाहन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कई खरीद केंद्रों मे हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ अनर्गत सभी 6 खरीद केंद्रों मे अभी तक लगभग 40 हजार क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है जबकि लगभग 13 हजार क्विंटल का ही केवल परिवहन हो सका है ऐसे मे सोचने वाली बात ये है की
अगर मौसम करवट लेता है तो खुले मे डली हुई धान के खराब होने का जिम्मेदार कौन होगा??क्या कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेगा या इसकी जिम्मेदारी उस बेचारे गरीब किसान के ऊपर ही जाएगी????किसानों का कहना है कि समय पर धान उठाव न होने से जहां गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, वहीं भुगतान प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई किसानों के खातों में अब तक खरीदे गए धान का भुगतान नहीं पहुंच पाया है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है।
- धान की जबरदस्त आवक के बीच नहीं हो रहा परिवहन परिवहन न होने से हो रही तुलाई प्रभावित, मौसम कि करवट से किसान दिख रहे परेशान अजयगढ़:-अजयगढ़ मे चल रहे धान खरीद केंद्रों मे परिवहन न होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन खरीद केंद्रों मे किसानों के द्वारा बुक किये गए स्लॉट के कारण उनकी आवक भरपूर मात्रा मे है पर पहले से तोली गई धान के परिवहन न होने से नई धान केवल रखी हुई है जबकि कुछ जगहों मे तो आने वाली धान को रखने की भी जगह नहीं है। अधिकारियो को इसकी जानकारी होने का बाद भी उनके द्वारा धान के परिवाहन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कई खरीद केंद्रों मे हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ अनर्गत सभी 6 खरीद केंद्रों मे अभी तक लगभग 40 हजार क्विंटल धान खरीद की जा चुकी है जबकि लगभग 13 हजार क्विंटल का ही केवल परिवहन हो सका है ऐसे मे सोचने वाली बात ये है की अगर मौसम करवट लेता है तो खुले मे डली हुई धान के खराब होने का जिम्मेदार कौन होगा??क्या कोई अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेगा या इसकी जिम्मेदारी उस बेचारे गरीब किसान के ऊपर ही जाएगी????किसानों का कहना है कि समय पर धान उठाव न होने से जहां गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, वहीं भुगतान प्रक्रिया भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। कई किसानों के खातों में अब तक खरीदे गए धान का भुगतान नहीं पहुंच पाया है,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर सीधा असर पड़ रहा है।3
- शॉट शर्किट से दुकान में भड़की भीषण आग; तंदूरी रोटी की दुकान में लगी देर रात आग लाखो का सामान जलकर हुआ खाक। पन्ना कोतवाली थाने के सामने 23-24 दिसम्बर की दरमियान रात उस वक्त हड़कंम्प के हालात हो गये जब तंदूरी रोटी बनाने वाले कि दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया इस द्वारान रात्रि गस्त कर रही डायल 112 पुलिस ने जब आग की लपटों को उठते हुए देखा तो तत्काल दुकानदार एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया मगर जब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि आसपास की दुकानो में यह आग नही फैल पाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि रिजवान खान 25 वर्ष जो कोतवाली के सामने अपनी तंदूरी रोटी की दुकान चलाते थे रोज की तरह वह अपनी दुकान का काम करके दुकान बंद कर घर चले गए। इसी द्वारान अचानक शॉट सर्किट हुआ दुकानदार ने बताया कि अंदर तंदूर में डलने वाली सुखी लकड़ियां रखी हुई थी जिस कारण उनमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानदार रिजवान खान ने बताया कि दुकान में रखा फ्रीजर, सुखी लडकिया, तंदूरी रोटियों में इस्तेमाल किया जाने वाला मील का आंटा, बर्तन, प्लास्टिक के टप, विभिन्न प्रकार के मसाले सहित करीब 1 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। दुकानदार ने बताया कि वह किसी तरह अपने पिता के मरने के बाद तंदूरी रोटी बना कर अपना और परिवार का गुजर-बसर करते थे। इस आगजनी की घटना ने उन्हें पूरी तरह झनझोर कर रख दिया है।4
- *नागौद सिविल हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर बी एम ओ प्रमोद प्रजापति को युवक कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा अक्षत सिंह परिहार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, मोहमद रियाज गोलू सलमान हाजी सतेन्द्र कुशवाहा विधानसभा उप उपाध्यक्ष ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर ,ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित सिंह सोनू,मोहन कुशवाहा अख्तर राजा मोहम्मद पीयूष बंडल यादव मोहम्मद चांद राकेश कुशवाहा विनोद प्रजापति नंदलाल प्रजापति अमित चौधरी निलेश चौधरी अरबाज खान शोएब आलम मोहम्मद इमरान सलमान खान सागर कोरी सभी युवक कांग्रेस साथियों के द्वारा डेमो साहब को सिविल हॉस्पिटल नागौद में सुविधाओं को लेकर अवगत कराया गया इसी सिलसिले में आवेदन भी दिया गया सात दिवस के अंदर अगर कार्य नहीं होता तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा सिविल अस्पताल के सामने*2
- महोबा जनपद में सरकारी कर्मचारी नशा मुक्ति अभियान की उड़ा रहा है धज्जियां महोबा जनपद में कानूनगो पद पर तैनात उत्तम सिंह है । जो कि सरकारी पद की गरिमा को न देखते हुए धूम्रपान करने में मस्त है । इनको न ही उच्च अधिकारियों का भय है न ही सरकार का । एक तरफ जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार नशे न करने की मुहिम चला रही है । दूसरी तरफ उसी सरकार की अवेहलना करते हुए महोबा सदर कानूनगो उत्तम सिंह अपने कार्यालय में बैठकर ही धूम्रपान करने में मस्त हैं।1
- महाराजपुर शिवसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ मारपीट एवं कत्लेआम कर उनको जिंदा जलाया गया जिसको देखते हुए शिवसेना इकाई महाराजपुर द्वारा बांग्लादेश के प्रीति आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया2
- बुन्देखण्ड के महोबा में आदमखोर लकड़बग्घे की चहलकदमी ने ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को दहशत के साये में जीने के लिए मजबूर कर दिया है। खेतों में लकड़बग्घे को देख ग्रामीण दशहत में है। परेशान किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर लकड़बग्घे को पकड़ने की मांग की है। रिहायशी इलाके में लकड़बग्घे की चहलकदमी की सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल खन्ना थाना क्षेत्र के सिरसी कलां गांव के सुनसान इलाके में स्थित खेतों में लकड़बग्घे को देख किसानों को दहशत के साये में जीने को मजबूर कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क पर चहलकदमी कर रहे आदमखोर लकड़बग्घे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सदर तहसील क्षेत्र के सिरसी कला और कहरा गाँव के बीच सड़क पर लकड़बग्घा चहलकदमी करता दिखा तो खेतों में काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया। लाठियां लेकर पहुंचे किसानों को देखकर जंगली जानवर मौके से भाग गया। दोपहर में एक बार फिर सड़क पार करते हुए लकड़बग्घा दिखा जिसे देखकर लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। डीएफओ नरेंद्र सिंह के निर्देश पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्क़त के बाद आदमखोर लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हासिल की तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। किसानों ने बताया कि दो दिन से लकड़बग्घा बीमार दिख रहा है। वन क्षेत्राधिकारी महोबा राजू श्रीवास ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के बरबई,सिरसी कला,न्यूरिया और गहरा गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव के सुनसान इलाकों में आदमखोर लकड़बग्घा देखा गया है यह जानवर खूंखार होता है और कुत्तों सहित छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना लेता है। सूचना पर तत्काल टीम को भेज कर इसकी पड़ताल की गई दो दिन तक लगातार कोशिश करने के बाद टीम ने आज उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है।2
- कानपुर यूपी1
- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ गंभीर घायल नगर के युवा कृष्णा जड़िया ने लोगो के व थाना प्रभारी के सहयोग से पहुंचाया गया अस्पताल अजयगढ़:-अजयगढ़ मे एक बार फिर युवाओं के द्वारा एक मानवता का कार्य करते हुए लोगो को बताया है कि किसी भी गंभीर घायल व्यक्ति कि सहायता करने से उसकी जान बचाई जा सकती है।घटना के संबंध मे जानकारी देते हुए कृष्णा जड़िया ने बताया कि मै मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव के साथ शाम के समय अजयगढ़ के बरियारपुर रोड से निकल रहा था तभी मंदिर के पास अज्ञात वाहन कि टक्कर से गंभीर घायल अवस्था मे एक व्यक्ति डला हुआ था जिसे देखने के बाद इलाज के लिये मेरे द्वारा तुरंत ही 112 को फ़ोन किया पर वह उपलब्ध नहीं थी जिसके बाद एम्बुलेंस को फ़ोन किया पर उनका कोई सहयोग नहीं मिला तब थक हार कर थाना प्रभारी को फ़ोन किया।घटना कि जानकारी लगते ही थाना प्रभारी के द्वारा वाहन भेजा गया जिसकी सहायता से घायल पप्पू अहिरवार पिता देवेंद्री उम्र 26 वर्ष निवासी बहादुरगंज को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया।2