अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। शाहाबाद। बारां जिले के अंतिम छोर पर स्थित शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रार्थना सत्र के पश्चात बस्ता मुक्त शनिवार की थीम पर अलग-अलग कक्ष में कक्षा 1-2, कक्षा 3-4-5, कक्षा 6-7-8 के बालक बालिकाओं को बैठाकर नो बैग डे की गतिविधियां दयालुराम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान जुगलकिशोर हरिओम मीना कामिनी खटीक प्रज्ञा दुबे के निर्देशन में करवाई गईं उसके पश्चात 21वीं सदी की शिक्षा के अंतर्गत जुगल शर्मा ने कहानी बनाओ गतिविधि करवाई। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पीएमश्री विद्यालय में अध्यापिका कामिनी खटीक प्रज्ञा दुबे अतिथि शिक्षक प्रमिला भील और रामकन्या प्रजापत के द्वारा चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई दूसरी ओर राजकुमार वर्मा और हेमन्त वर्मा तिलक मेहता सतीश शर्मा और सोनू परिहार ने बालिकाओं के खेल करवाए । संस्था प्रधान जैन के अनुसार भोजनावकाश के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस उत्सव मनाया गया जिसमें प्रारंभ में संस्थाप्रधान जैन, शिक्षक दयालुराम सहरिया और बालिकाओं राधिका कुशवाह तथा संध्या खटीक ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उसके बाद बालिका वर्षा ओझा ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया इसके पश्चात अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने बालिका दिवस के अवसर पर एक बाल गीत प्रस्तुत किया उसके बाद दीक्षा कश्यप एंड पार्टी ने "मुझे जन्म लेने दो" नाटिका प्रस्तुत की उसके बाद संस्था प्रधान विपिन कुमार जैन ने एक गीत "सीता के लिए लिखा है यही हर युग में अग्नि परीक्षा दे" सुनाया जिसमें संगत दी गगन शर्मा और आलम परिहार ने उसके बाद संजना कहार एंड पार्टी ने "ओ री चिरैया" गीत प्रस्तुत किया अंत में कार्यक्रम संचालक प्रज्ञा दुबे ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 16 बालक बालिकाओं को संस्था की ओर से संस्थाप्रधान के द्वारा पुरस्कृत करवाया अंत में फल वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। शाहाबाद। बारां जिले के अंतिम छोर पर स्थित शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रार्थना सत्र के पश्चात बस्ता मुक्त शनिवार की थीम पर अलग-अलग कक्ष में कक्षा 1-2, कक्षा 3-4-5, कक्षा 6-7-8 के बालक बालिकाओं को बैठाकर नो बैग डे की गतिविधियां दयालुराम सहरिया ललेंद्र सिंह चौहान जुगलकिशोर हरिओम मीना कामिनी खटीक प्रज्ञा दुबे
के निर्देशन में करवाई गईं उसके पश्चात 21वीं सदी की शिक्षा के अंतर्गत जुगल शर्मा ने कहानी बनाओ गतिविधि करवाई। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पीएमश्री विद्यालय में अध्यापिका कामिनी खटीक प्रज्ञा दुबे अतिथि शिक्षक प्रमिला भील और रामकन्या प्रजापत के द्वारा चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई दूसरी ओर राजकुमार वर्मा और हेमन्त वर्मा तिलक मेहता सतीश शर्मा और सोनू परिहार ने बालिकाओं के खेल करवाए । संस्था प्रधान जैन के अनुसार भोजनावकाश के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय बालिका
दिवस उत्सव मनाया गया जिसमें प्रारंभ में संस्थाप्रधान जैन, शिक्षक दयालुराम सहरिया और बालिकाओं राधिका कुशवाह तथा संध्या खटीक ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उसके बाद बालिका वर्षा ओझा ने सरस्वती वंदना नृत्य प्रस्तुत किया इसके पश्चात अनुष्का कुशवाह एंड पार्टी ने बालिका दिवस के अवसर पर एक बाल गीत प्रस्तुत किया उसके बाद दीक्षा कश्यप एंड पार्टी ने "मुझे जन्म लेने दो" नाटिका प्रस्तुत की उसके बाद संस्था प्रधान विपिन
कुमार जैन ने एक गीत "सीता के लिए लिखा है यही हर युग में अग्नि परीक्षा दे" सुनाया जिसमें संगत दी गगन शर्मा और आलम परिहार ने उसके बाद संजना कहार एंड पार्टी ने "ओ री चिरैया" गीत प्रस्तुत किया अंत में कार्यक्रम संचालक प्रज्ञा दुबे ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 16 बालक बालिकाओं को संस्था की ओर से संस्थाप्रधान के द्वारा पुरस्कृत करवाया अंत में फल वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।।
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 11 October
- #protest #agitation इसमें अब ना तो किसी शक शुबहे की गुंजाइश बची है और ना ही ये कोई ढकी छुपी बात है कि अब ज्यूडिशियरी भी सरकारी एजेंसी की तरह काम कर रही है, फिर भी अरावली पर आए फैसले ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है...ऐसे ही ज्वलंत मुद्दों पर सीटू की तरफ से कल कोटा कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया... प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते जेके मजदूर आंदोलन के नेता कॉमरेड हबीब खान...1
- अभी-अभी देवली टोक के बीच में एक गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक महिला बहुत गंभीर रूप से धायल है। गाड़ी का नंबर कोई पहचानता हो तो उनके परिजनों को सूचना दें।1
- खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स डे) का शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, रिले दौड़, चम्मच -नींबू दौड़, सुई-धागा दौड़ सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि *खान सातलखेड़ी सरपंच *सुषमा गोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, SDS स्कूल निदेशक कमलेश शर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ संदीप शर्मा, प्रशांत मीणा, मिथिलेश वर्मा, दिनेश सिनोलिया द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक *अविनाश जुनवाल* द्वारा किया जा रहा है।4
- हमारे झालावाड़ जिले का नजारा देखिए कालीसिंध नदी का1
- Post by रामवतार प्रजापत1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- कोटा से इस वक्त की बड़ी खबर कोटा शहर में चाइनीज मजे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई कोटा आयुक्त के निर्देश पर राकेश व्यास cfo के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रामपुरा और नयापुरा में विभिन्न पतंग विक्रेताओं की जांच की गई तीन दुकानों से पंद्रह चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त कर दुकानों के सामने ही नष्ट किए गए..1
- #protest #agitation मनरेगा को कमजोर करने का मामला हो या पब्लिक सेक्टर को चुनिंदा कॉर्पोरेट के हवाले करने का मामला, शाहबाद के जंगलों को काटने का मामला हो या फिर ताजा-ताजा अरावली पर्वत माला को उजाड़ने का मामला, अगर इन सभी मामलों पर मुखर होकर सरकार का विरोध नहीं किया गया तो फिर ये जमीन रहने लायक बचेगी नहीं, अगर आज सरकार और उसकी कुख्यात एजेंसियों के डर से चुप बैठे रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी... सीटू इन सभी मामलों पर वक्त-वक्त पर आंदोलन करती रही है, कल भी कोटा कलेक्ट्रेट पर इस संगठन की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नागौर के मेड़ता में एक विशाल किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान निधि की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।और करोड़ों का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की मधुर कंठ से उनके दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां की प्रशंसा की। सूवे के डीजीपी राजीव शर्मा का एक दिवसी कोटा दौरा। कोटा रेंज का निरीक्षण और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आईजी राजेंद्र गोयल की और एसपी तेजस्विनी गौतम और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर की तारीफ की। कोटा रेंज में चल रही पुलिस की कार्यशैली की भी प्रशंसा की।1