Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा से इस वक्त की बड़ी खबर कोटा शहर में चाइनीज मजे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई कोटा आयुक्त के निर्देश पर राकेश व्यास cfo के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रामपुरा और नयापुरा में विभिन्न पतंग विक्रेताओं की जांच की गई तीन दुकानों से पंद्रह चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त कर दुकानों के सामने ही नष्ट किए गए..
Dushyant singh gehlot
कोटा से इस वक्त की बड़ी खबर कोटा शहर में चाइनीज मजे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई कोटा आयुक्त के निर्देश पर राकेश व्यास cfo के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रामपुरा और नयापुरा में विभिन्न पतंग विक्रेताओं की जांच की गई तीन दुकानों से पंद्रह चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त कर दुकानों के सामने ही नष्ट किए गए..
More news from Kota and nearby areas
- #protest #agitation इसमें अब ना तो किसी शक शुबहे की गुंजाइश बची है और ना ही ये कोई ढकी छुपी बात है कि अब ज्यूडिशियरी भी सरकारी एजेंसी की तरह काम कर रही है, फिर भी अरावली पर आए फैसले ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है...ऐसे ही ज्वलंत मुद्दों पर सीटू की तरफ से कल कोटा कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया... प्रदर्शन कारियों को संबोधित करते जेके मजदूर आंदोलन के नेता कॉमरेड हबीब खान...1
- अभी-अभी देवली टोक के बीच में एक गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें एक महिला बहुत गंभीर रूप से धायल है। गाड़ी का नंबर कोई पहचानता हो तो उनके परिजनों को सूचना दें।1
- निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण बैच का उदघाट्न मुख्यमंत्री महिला प्रशिक्षण और महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार की और से चयनित बालिकाओं का जांगिड़ कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट सातलखेड़ी पर महिला बैच का निःशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन सरपंच सुषमा गोठवाल के द्वारा किया गया, इसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा 28 आरएससीआईटी कोर्स की बालिकाओं-महिलाओं का चयन हुआ इनको कोर्स के बारे में जानकारी दी गई और सभी महिलाओं और बालिकाओं को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया इस अवसर पर सरपंच ने कंप्यूटर का दैनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर कोर्स की महत्ता बताई । निदेशक आशीष जांगिड़ ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में चयनित 29 महिलाओं और बालिकाओं को संस्थान पर तीन माह तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच सुषमा गोठवाल संस्था प्रधान आशीष जांगिड़ व विद्यार्थी उपस्थित रहे2
- कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।3
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- मोबाइल कैमरे आज पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो चुके हैं, लेकिन प्रोफेशनल फोटोग्राफर अब भी DSLR और मिररलेस कैमरे पर भरोसा करते हैं। वजह है बड़ा सेंसर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, असली ज़ूम और मैनुअल कंट्रोल। मोबाइल सहूलियत देता है, लेकिन डिटेल, डेप्थ और परफेक्ट शॉट के लिए प्रोफेशनल कैमरे की जरूरत आज भी बनी हुई है। #Photography #ProfessionalCamera #DSLR #Mirrorless #MobileCamera #PhotoLovers #TechExplained #CameraVsMobile #ContentCreators1
- कोटा से इस वक्त की बड़ी खबर कोटा शहर में चाइनीज मजे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं कार्रवाई कोटा आयुक्त के निर्देश पर राकेश व्यास cfo के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रामपुरा और नयापुरा में विभिन्न पतंग विक्रेताओं की जांच की गई तीन दुकानों से पंद्रह चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त कर दुकानों के सामने ही नष्ट किए गए..1
- #protest #agitation मनरेगा को कमजोर करने का मामला हो या पब्लिक सेक्टर को चुनिंदा कॉर्पोरेट के हवाले करने का मामला, शाहबाद के जंगलों को काटने का मामला हो या फिर ताजा-ताजा अरावली पर्वत माला को उजाड़ने का मामला, अगर इन सभी मामलों पर मुखर होकर सरकार का विरोध नहीं किया गया तो फिर ये जमीन रहने लायक बचेगी नहीं, अगर आज सरकार और उसकी कुख्यात एजेंसियों के डर से चुप बैठे रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी... सीटू इन सभी मामलों पर वक्त-वक्त पर आंदोलन करती रही है, कल भी कोटा कलेक्ट्रेट पर इस संगठन की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज नागौर के मेड़ता में एक विशाल किसान सम्मेलन में अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान निधि की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया।और करोड़ों का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री की मधुर कंठ से उनके दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां की प्रशंसा की। सूवे के डीजीपी राजीव शर्मा का एक दिवसी कोटा दौरा। कोटा रेंज का निरीक्षण और कई कार्यक्रमों में शिरकत की। आईजी राजेंद्र गोयल की और एसपी तेजस्विनी गौतम और ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर की तारीफ की। कोटा रेंज में चल रही पुलिस की कार्यशैली की भी प्रशंसा की।1