निवाली 1 अक्टूबर बुधवार (सुनील सोनी)नगर के सभी पांडालो में आज माता रानी को प्रसन्न करने आस्था श्रध्दा हवन पुजा आरती सेवा और नृत्य के माध्यम से इन नौ दिनों में आज अंतिम दिन है आज दिनभर कन्या पूजन और कन्या भोजन का दौर चला गुरुवार कल भी कन्याओ को भोजन करायेंगे चलेगा कन्याओं को खीर पुडी मिष्ठान भोजन के बाद चुनरी व कन्याओं के उपयोग की वस्तुओं की भेंट दी जाती है वही नगद राशि भी देते हैं रस रंग गरबा मंडल गुमडीया रोड निवाली के तत्वाधान में एक गुजरात की टीम के द्वारा प्रसिद्ध आकर्षित झांकियां दिखाई गई झांकियां के नाम 1.गणेश वन्दना2.रामजी आगमन3.महिषासुर मर्दिनी4.महाकाल सरकार5.रूनझुनबाजे6.नवरंग मतकी7.गंगाअवतरण8.डांडिया9.रणछोड र रंगीला 10 आदिवासी डांस वही नगर के प्रमुख स्थानो के माता रानी व गरबा पांडालो के बारे में सिमित शब्दों में बताया गया है जिन मंडलो ने फोटो विडियो उपलब्ध कराये है उनके उपयोग किया गया है बस स्टैंड पर माता वैष्णो देवी सेवा संस्थान पांडाल मे भी प्रतिदिन आरती पुजा व गरबा नाच कार्यक्रम किये गये मुनिया कालोनी भी भक्ति भावना से माता रानी की पुजा आरती प्रतिदिन कि गई व प्रसाद वितरण किया गया जनपद कार्यालय के पास मंगलमय गरबा पांडाल मे माता रानी व व पांडाल की झिलमिल रंगीन रोशनी के साथ माता की आराधना की गई सेंधवा रोड़ पर स्वर संगम गरबा पांडाल मे भी माता रानी भवन की छत पर विराजमान कर पुजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया वही सेंधवा रोड़ पर साई मंदीर के पास माई गरबा पांडाल मे भी नौ दिनों तक माता की आराधना पुजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया यह पर आज हवन कर कन्याओं का पुजन कर उपहार दिये गये सेंधवा रोड़ पर ही शक्ति माता गरबा पांडाल मे भी नो दिनो तक पुजा आरती प्रसाद वितरण किया गया वही गरबा नाच किये गये मंदीर चौक मे माताजी की विशाल मुर्ति व पांडाल को आकर्षक रुप से विद्युत लकीरों से सजाया गया आरती पुजन कर प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया गया कुमावतपुरा, वाणी मोहल्ला में भी पांडाल आकर्षक रूप से सजाये गये व प्रतिदिन पुजन आरती कर महिलाओं ने पारंपरीक गरबा नाच किया गया सुभाष मार्केट मित्र मंडल गरबा पांडाल मे प्रतिदिन पुराणों पर आधारित कथाओं का मंचन किया जा रहा जिनमें दानव राज महीषासुर वध, शिव तांडव, कृष्ण गोपीयो संग होली खेलने लवकुश व रामचरितमानस गायन और आज श्रीराम रावण युद्ध जिसमें रावण को भगवान् श्रीराम बाण मारकर मृत्युलोक पहुचायेंगे
निवाली 1 अक्टूबर बुधवार (सुनील सोनी)नगर के सभी पांडालो में आज माता रानी को प्रसन्न करने आस्था श्रध्दा हवन पुजा आरती सेवा और नृत्य के माध्यम से इन नौ दिनों में आज अंतिम दिन है आज दिनभर कन्या पूजन और कन्या भोजन का दौर चला गुरुवार कल भी कन्याओ को भोजन करायेंगे चलेगा कन्याओं को खीर पुडी मिष्ठान भोजन के बाद चुनरी व कन्याओं के उपयोग की वस्तुओं की भेंट दी जाती है वही नगद राशि भी देते हैं रस रंग गरबा मंडल गुमडीया रोड निवाली के तत्वाधान में एक गुजरात की टीम के द्वारा
प्रसिद्ध आकर्षित झांकियां दिखाई गई झांकियां के नाम 1.गणेश वन्दना2.रामजी आगमन3.महिषासुर मर्दिनी4.महाकाल सरकार5.रूनझुनबाजे6.नवरंग मतकी7.गंगाअवतरण8.डांडिया9.रणछोड र रंगीला 10 आदिवासी डांस वही नगर के प्रमुख स्थानो के माता रानी व गरबा पांडालो के बारे में सिमित शब्दों में बताया गया है जिन मंडलो ने फोटो विडियो उपलब्ध कराये है उनके उपयोग किया गया है बस स्टैंड पर माता वैष्णो देवी सेवा संस्थान पांडाल मे भी प्रतिदिन आरती पुजा व गरबा नाच कार्यक्रम किये गये मुनिया कालोनी भी भक्ति भावना से माता रानी की पुजा आरती प्रतिदिन कि गई व प्रसाद वितरण किया गया जनपद कार्यालय के पास मंगलमय गरबा पांडाल मे माता
रानी व व पांडाल की झिलमिल रंगीन रोशनी के साथ माता की आराधना की गई सेंधवा रोड़ पर स्वर संगम गरबा पांडाल मे भी माता रानी भवन की छत पर विराजमान कर पुजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया वही सेंधवा रोड़ पर साई मंदीर के पास माई गरबा पांडाल मे भी नौ दिनों तक माता की आराधना पुजा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया यह पर आज हवन कर कन्याओं का पुजन कर उपहार दिये गये सेंधवा रोड़ पर ही शक्ति माता गरबा पांडाल मे भी नो दिनो तक पुजा आरती प्रसाद वितरण किया गया वही गरबा नाच किये गये
मंदीर चौक मे माताजी की विशाल मुर्ति व पांडाल को आकर्षक रुप से विद्युत लकीरों से सजाया गया आरती पुजन कर प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया गया कुमावतपुरा, वाणी मोहल्ला में भी पांडाल आकर्षक रूप से सजाये गये व प्रतिदिन पुजन आरती कर महिलाओं ने पारंपरीक गरबा नाच किया गया सुभाष मार्केट मित्र मंडल गरबा पांडाल मे प्रतिदिन पुराणों पर आधारित कथाओं का मंचन किया जा रहा जिनमें दानव राज महीषासुर वध, शिव तांडव, कृष्ण गोपीयो संग होली खेलने लवकुश व रामचरितमानस गायन और आज श्रीराम रावण युद्ध जिसमें रावण को भगवान् श्रीराम बाण मारकर मृत्युलोक पहुचायेंगे
- सांसद खेल महोत्सव 2025 जिला स्तरीय पुरुष पंजा कुश्ती (केवल दिव्यांगजन) प्रतियोगिता में श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अन्तर्गत ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र व बड़वानी जिले के पंजा कुश्ती एशिया और नेशनल चैम्पियन मनोज पटेल ने सांसद खेल महोत्सव में पंजा कुश्ती में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी लोकेंद्र आर्य ने पंजा कुश्ती में द्वितीय स्थान तथा मिनेश सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः 21000/-,11000/-, 5100/- की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिले के साथ साथ संस्था व अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया हैं। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में इसके पूर्व भी मनोज पटेल के मार्गदर्शन में झाकर आश्रम के पूर्व दिव्यांग बच्चे ग्वालियर में भी अपना परचम लहरा चुके हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल, सहसचिव विष्णुप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल, ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा,प्रेमचंद्र सुराणा, हॉस्टल वार्डन सुनील पवार, श्री मती निशा शर्मा,शिक्षक राजेंद्र निकुम, मनोज चन्द्रात्रे, संतोषचंद्र खेड़े, कविता सोलंकी, रमेश रावत व स्टाफ सहित सभी ने बधाई दी।4
- गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहिबजादों की पराक्रम गाथा मातृभूमि के प्रति त्याग, समर्पण और बलिदान का पर्याय है। ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु साहिब जी के वीर साहिबजादों को भावपूर्ण नमन। 🙏1
- https://youtu.be/QuqCIQ-cq3Q सनावद एनवीडीए विभाग के सामने किसानों का प्रदर्शन जमकर नारेबाजी सनावद से सुधीर बेसवार की रिपोर्ट1
- बजरंग दल बजरंग दल के तत्व धान में शौर्य पथ संचलन सनावद में निकला गया पद संचलन गुरुकुल स्कूल से प्रारंभ होकर जवाहर मार्ग मोटका चौराहा बस स्टैंड एवं अन्य जगहों पर मुख्य चौराहा से घूमते हुए बजरंग दल ने अपना शौर्य पर संचालन शांतिपूर्वक सनावद के मुख्य मार्ग पर निकला सुरक्षा को देखते हुए सनावदक्ष थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने पुलिस बल तैनात किया देश की धड़कन न्यूज़ नेटवर्क से संवाददाता भगवान सिंह चौहान की रिपोर्ट। 98263930141
- ₹3000 न मिलने पर लाडली बहनों ने दिखाये अमित शाह को काले झंडे, लखनऊ में प्रेरणा स्थल का शुभारंभ अटल जयंती पर, मोदीजी और राहुल गांधी का क्रिसमस सेलिब्रेशन, हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे पश्चिम बंगाल को-मिथुन चक्रवर्ती और साइबेरिया दुनिया का सबसे ठंडा शहर-56 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर.... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी के क्षेत्र में मनरेगा,उज्जवला गैस ऐसी आने को योजनाएं न मिलने के कारण पलायन की स्थिति बनी हुई है केंद्र सरकार से जिला प्रमुख गणेश भावसार ने मांग की है कि इसके जांच की जाकर दोषियों कठोर कार्रवाई।1
- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मनाया गया बीरबाल दिवस मंत्रियों ने भी बांधी पड़ी1
- श्री राम जन्मभूमि / अयोध्या 🛕 आज प्रातः 🌅 दर्शन। जय श्री राम 🙏🏹1