सांसद खेल महोत्सव 2025 जिला स्तरीय पुरुष पंजा कुश्ती (केवल दिव्यांगजन) प्रतियोगिता में श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अन्तर्गत ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र व बड़वानी जिले के पंजा कुश्ती एशिया और नेशनल चैम्पियन मनोज पटेल ने सांसद खेल महोत्सव में पंजा कुश्ती में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी लोकेंद्र आर्य ने पंजा कुश्ती में द्वितीय स्थान तथा मिनेश सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः 21000/-,11000/-, 5100/- की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिले के साथ साथ संस्था व अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया हैं। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में इसके पूर्व भी मनोज पटेल के मार्गदर्शन में झाकर आश्रम के पूर्व दिव्यांग बच्चे ग्वालियर में भी अपना परचम लहरा चुके हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल, सहसचिव विष्णुप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल, ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा,प्रेमचंद्र सुराणा, हॉस्टल वार्डन सुनील पवार, श्री मती निशा शर्मा,शिक्षक राजेंद्र निकुम, मनोज चन्द्रात्रे, संतोषचंद्र खेड़े, कविता सोलंकी, रमेश रावत व स्टाफ सहित सभी ने बधाई दी।
सांसद खेल महोत्सव 2025 जिला स्तरीय पुरुष पंजा कुश्ती (केवल दिव्यांगजन) प्रतियोगिता में श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अन्तर्गत ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र व बड़वानी जिले के पंजा कुश्ती एशिया
और नेशनल चैम्पियन मनोज पटेल ने सांसद खेल महोत्सव में पंजा कुश्ती में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी लोकेंद्र आर्य ने पंजा कुश्ती में द्वितीय स्थान तथा मिनेश सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः 21000/-,11000/-, 5100/- की नकद राशि एवं प्रमाण
पत्र प्राप्त कर जिले के साथ साथ संस्था व अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया हैं। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में इसके पूर्व भी मनोज पटेल के मार्गदर्शन में झाकर आश्रम के पूर्व दिव्यांग बच्चे ग्वालियर में भी अपना परचम लहरा चुके हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल, सहसचिव विष्णुप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल, ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा,प्रेमचंद्र सुराणा, हॉस्टल वार्डन सुनील पवार, श्री मती निशा शर्मा,शिक्षक राजेंद्र निकुम, मनोज चन्द्रात्रे, संतोषचंद्र खेड़े, कविता सोलंकी, रमेश रावत व स्टाफ सहित सभी ने बधाई दी।
- सांसद खेल महोत्सव 2025 जिला स्तरीय पुरुष पंजा कुश्ती (केवल दिव्यांगजन) प्रतियोगिता में श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसके अन्तर्गत ट्रस्ट झाकर के पूर्व छात्र व बड़वानी जिले के पंजा कुश्ती एशिया और नेशनल चैम्पियन मनोज पटेल ने सांसद खेल महोत्सव में पंजा कुश्ती में प्रथम स्थान और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी लोकेंद्र आर्य ने पंजा कुश्ती में द्वितीय स्थान तथा मिनेश सोलंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर क्रमशः 21000/-,11000/-, 5100/- की नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर जिले के साथ साथ संस्था व अपने माता पिता का भी नाम रोशन किया हैं। पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में इसके पूर्व भी मनोज पटेल के मार्गदर्शन में झाकर आश्रम के पूर्व दिव्यांग बच्चे ग्वालियर में भी अपना परचम लहरा चुके हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष वल्लभदास अग्रवाल, सहसचिव विष्णुप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर गोयल, ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा,प्रेमचंद्र सुराणा, हॉस्टल वार्डन सुनील पवार, श्री मती निशा शर्मा,शिक्षक राजेंद्र निकुम, मनोज चन्द्रात्रे, संतोषचंद्र खेड़े, कविता सोलंकी, रमेश रावत व स्टाफ सहित सभी ने बधाई दी।4
- Post by Ekaram Saste, maharaj,pospur2
- *विद्युत के ठेकेदार के द्वारा मनमानी वसूली*। रिपोर्ट भगवान सिंह चौहान सनावद /। आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेलों में विद्युत ठेकेदार द्वारा व्यापारियों से मनमानी वसूली और तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। जिस पर इस बार पत्रकार वार्ता में पारदर्शिता के कथित दावे बावजूद मौजूद व्यवस्था में व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि विद्युत ठेकेदार नगर पालिका द्वारा विद्युत कनेक्शन की तय दरों के बजाय मनमानी बिजली दरें वसूल रहे हैं। जबकि जहां तक अत्यधिक शुल्क मांगे जाने का जिक्र है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (MPERC) द्वारा 2025-26 के लिए बिजली दरों में वृद्धि (लगभग 3.46% से 5.31%) की गई है। ठेकेदार द्वारा इन परिवर्तनों का हवाला देकर भी व्यापारियों से मनमाने पैसे वसूलने का आरोप हैं। ऐसे में अगर नगर पालिका द्वारा यदि ठेकेदार अनुबंध से अधिक राशि मांगता है, तो पहले तो व्यापारी किसी भी भुगतान के बदले आधिकारिक रसीद की मांग अवश्य करें और आरोप पर मेला समिति या नगर पालिका कोई सुनवाई या कार्रवाई नहीं करें तो व्यापारी नीचे दिए गए तरीकों से इसकी शिकायत कर सकते हैं: 1 , मध्य प्रदेश के ई-नगर पालिका पोर्टल पर भी अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। 2/ यदि ठेकेदार द्वारा वसूली दौरान दुर्व्यवहार किया जाता है या तय शुल्क से बहुत अधिक राशि की मांग की जाती है, तो पुलिस अधीक्षक (SP) या कलेक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं, 3/पीड़ित व्यापारी राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1915 या राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर सकते हैं। 4/ शिकायत मध्य प्रदेश शासन के सीएम हेल्पलाइन (181) पर भी की जा सकती है। *आवश्यक जानकारी* शिकायत दर्ज करते समय निम्नलिखित विवरण प्रदान करने से मदद मिलेगी : 1 शिकायतकर्ता का नाम और संपर्क विवरण। 2 दुकान/स्टॉल का स्थान और नंबर। 3 ठेकेदार द्वारा मांगी गई अतिरिक्त राशि का विवरण। 3 कोई भी संबंधित दस्तावेज़ या रसीद (यदि उपलब्ध हो)। *चलते-चलते -वैसे भी मेला आयोजन ( मेला समिति और नगर पालिका परिषद) प्रशासन का यह दायित्व है कि वह व्यापारियों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान करे।*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। *9826393014*1
- शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि सद्भावना मंच के अटल बिहारी वाजपेई को याद किया एवं वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक चौधरी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।1
- Post by All india indore News/ Rakesh yadav1
- Post by जैद फैजान1
- इंदौर और रीवा के लिए शुरू हुई फ्लाइट में लोग भजन गा रहे है! हमारा सवाल बस इतना ही है, अगर कोई मुस्लिम शांति से नमाज़ पढ़ लेता, तो देश का नेशनल मीडिया और वो आस्था का राग अलापने वाली भीड़ खामोश रहती??1
- Post by Ekaram Saste, maharaj,pospur1