logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

बाढ़ में भाजपा–जदयू ने मनरेगा का नाम ‘बीवी-जी राम जी’ रखने का किया स्वागत बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में ‘जी राम जी योजना’ के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में योजना को लेकर जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि योजना का नामकरण महात्मा गांधी के आराध्य देव राम जी के नाम पर किया गया है, जिससे महात्मा गांधी की आत्मा को भी तृप्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों के लिए कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि केंद्र सरकार इस योजना में कितनी प्रतिशत राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के लिए पहले से अधिक बजट पारित किया जाएगा। इस मौके पर बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने नए बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। वहीं भाजपा नेता धनराज शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना में कई तरह की त्रुटियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले श्रमिकों का भुगतान लंबित रहता था, जॉब कार्ड किसी और का होता था और कार्य कोई और करता था। अब इन सभी खामियों को दूर कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने ‘जी राम जी योजना’ का विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिकरण की दिशा में कदम बताया। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के नामकरण का उद्देश्य मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा योजना में दी जाने वाली राशि को कथित तौर पर 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत किए जाने की भी आलोचना की है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इधर, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना कांग्रेस-मुक्त भारत का था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों का सम्मान करते हुए उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

2 hrs ago
user_JMBNEWS
JMBNEWS
Journalist बाढ़, पटना, बिहार•
2 hrs ago

बाढ़ में भाजपा–जदयू ने मनरेगा का नाम ‘बीवी-जी राम जी’ रखने का किया स्वागत बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में ‘जी राम जी योजना’ के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में योजना को लेकर जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि योजना का नामकरण महात्मा गांधी के आराध्य देव राम जी के नाम पर किया गया है, जिससे महात्मा गांधी की आत्मा को भी तृप्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों के लिए कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि केंद्र सरकार इस योजना में कितनी प्रतिशत राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के लिए पहले से अधिक बजट पारित किया जाएगा। इस मौके पर बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने नए बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। वहीं भाजपा नेता धनराज शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना में कई तरह की त्रुटियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले श्रमिकों का भुगतान लंबित रहता था, जॉब कार्ड किसी और का होता था और कार्य कोई और करता था। अब इन सभी खामियों को दूर कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने ‘जी राम जी योजना’ का विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिकरण की दिशा में कदम बताया। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के नामकरण का उद्देश्य मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा योजना में दी जाने वाली राशि को कथित तौर पर 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत किए जाने की भी आलोचना की है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इधर, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना कांग्रेस-मुक्त भारत का था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों का सम्मान करते हुए उसी दिशा में काम कर रहे हैं।

More news from बिहार and nearby areas
  • बाढ़ में भाजपा–जदयू ने मनरेगा का नाम ‘बीवी-जी राम जी’ रखने का किया स्वागत बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में ‘जी राम जी योजना’ के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में योजना को लेकर जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि योजना का नामकरण महात्मा गांधी के आराध्य देव राम जी के नाम पर किया गया है, जिससे महात्मा गांधी की आत्मा को भी तृप्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों के लिए कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि केंद्र सरकार इस योजना में कितनी प्रतिशत राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के लिए पहले से अधिक बजट पारित किया जाएगा। इस मौके पर बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने नए बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। वहीं भाजपा नेता धनराज शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना में कई तरह की त्रुटियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले श्रमिकों का भुगतान लंबित रहता था, जॉब कार्ड किसी और का होता था और कार्य कोई और करता था। अब इन सभी खामियों को दूर कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस ने ‘जी राम जी योजना’ का विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिकरण की दिशा में कदम बताया। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के नामकरण का उद्देश्य मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा योजना में दी जाने वाली राशि को कथित तौर पर 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत किए जाने की भी आलोचना की है। कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। इधर, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना कांग्रेस-मुक्त भारत का था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों का सम्मान करते हुए उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
    1
    बाढ़ में भाजपा–जदयू ने मनरेगा का नाम ‘बीवी-जी राम जी’ रखने का किया स्वागत
बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के मलाही स्थित भाजपा कार्यालय में ‘जी राम जी योजना’ के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में योजना को लेकर जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने पर जोर दिया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी ने कहा कि योजना का नामकरण महात्मा गांधी के आराध्य देव राम जी के नाम पर किया गया है, जिससे महात्मा गांधी की आत्मा को भी तृप्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों के लिए कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि केंद्र सरकार इस योजना में कितनी प्रतिशत राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी कहा कि योजना के लिए पहले से अधिक बजट पारित किया जाएगा।
इस मौके पर बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह ने नए बिल का समर्थन करते हुए विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया। वहीं भाजपा नेता धनराज शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना में कई तरह की त्रुटियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले श्रमिकों का भुगतान लंबित रहता था, जॉब कार्ड किसी और का होता था और कार्य कोई और करता था। अब इन सभी खामियों को दूर कर दिया गया है।
वहीं कांग्रेस ने ‘जी राम जी योजना’ का विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिकरण की दिशा में कदम बताया। कांग्रेस का आरोप है कि इस तरह के नामकरण का उद्देश्य मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा योजना में दी जाने वाली राशि को कथित तौर पर 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत किए जाने की भी आलोचना की है।
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।
इधर, जदयू नेता राजीव रंजन पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना कांग्रेस-मुक्त भारत का था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों का सम्मान करते हुए उसी दिशा में काम कर रहे हैं।
    user_JMBNEWS
    JMBNEWS
    Journalist बाढ़, पटना, बिहार•
    2 hrs ago
  • बिहार के लोग जब तक अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं देंगे, तब तक बिहार की स्थिति नहीं बदलेगी!
    1
    बिहार के लोग जब तक अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट नहीं देंगे, तब तक बिहार की स्थिति नहीं बदलेगी!
    user_Prasant kishor ki sena
    Prasant kishor ki sena
    Local Politician Mokameh, Patna•
    4 hrs ago
  • बिहार समस्तीपुर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने मकर संक्रांति पर मिलन समारोह के तहत दही चुरा भोज का किया आयोजन, सैंकड़ों कार्यकर्ता समर्थक एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना।
    1
    बिहार समस्तीपुर 
मोरवा विधायक रणविजय साहू ने मकर संक्रांति पर मिलन समारोह के तहत दही चुरा भोज का किया आयोजन, सैंकड़ों कार्यकर्ता समर्थक एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना।
    user_Chunnu Kumar Singh
    Chunnu Kumar Singh
    Reporter Patori, Samastipur•
    5 hrs ago
  • चेवाड़ा सीएचसी में एएनएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित चेवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना था। उन्होंने बताया कि सभी एएनएम को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग सेवाओं, एनसीडी (गैर संचारी रोग) से संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सभी एपीएससी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों) में कुल 187 प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और उन्हें बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता न पड़े। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक का समापन मंगलवार की शाम करीब 5 बजे किया गया। इस दौरान एएनएम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शैलेंद्र नाथ झा भी मौजूद थे।
    1
    चेवाड़ा सीएचसी में एएनएम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
चेवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना था।
उन्होंने बताया कि सभी एएनएम को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग सेवाओं, एनसीडी (गैर संचारी रोग) से संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सभी एपीएससी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्रों) में कुल 187 प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके और उन्हें बाहर से दवा खरीदने की आवश्यकता न पड़े।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उनके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक का समापन मंगलवार की शाम करीब 5 बजे किया गया। इस दौरान एएनएम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शैलेंद्र नाथ झा भी मौजूद थे।
    user_Sunil Kumar
    Sunil Kumar
    Reporter शेखपुरा, शेखपुरा, बिहार•
    2 hrs ago
  • नालंदा में सरस्वती पूजा नहीं बनेगी बवाल: पुलिस का सख़्त रोडमैप जारी,
    1
    नालंदा में सरस्वती पूजा नहीं बनेगी बवाल: पुलिस का सख़्त रोडमैप जारी,
    user_National nalanda news
    National nalanda news
    Journalist बिहार शरीफ, नालंदा, बिहार•
    3 hrs ago
  • नालंदा की संध्या रानी ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चार पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल
    1
    नालंदा की संध्या रानी ने राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चार पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल
    user_Sanjay Kumar
    Sanjay Kumar
    Local News Reporter बिहार शरीफ, नालंदा, बिहार•
    3 hrs ago
  • राजबल्लभ यादव पर उठने लगे सवाल...
    1
    राजबल्लभ यादव पर उठने लगे सवाल...
    user_Hello Nalanda
    Hello Nalanda
    Journalist Bihar Sharif, Nalanda•
    4 hrs ago
  • बाढ़। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला में प्रमुख रीना देवी के आवास पर प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह की ओर से मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाढ़ अनुमंडल के सैकड़ों गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अलग-अलग पंचायतों के मुखिया भी समारोह में शामिल हुए। इनकी रही विशेष उपस्थिति कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमएलसी एवं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता, करजान पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनंत कुमार, संजय सिंह, बबलू सिंह, सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह, खलीलुल्लाह मंसूरी, हेमंत राज, मधुकांत सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध ग़ज़ल एवं भजन गायक धीरज कांत ने अपनी मधुर गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जगजीत सिंह और गुलाम अली की चर्चित ग़ज़लों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
    1
    बाढ़। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला में प्रमुख रीना देवी के आवास पर प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह की ओर से मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बाढ़ अनुमंडल के सैकड़ों गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और अलग-अलग पंचायतों के मुखिया भी समारोह में शामिल हुए।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
एमएलसी एवं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार,
बाढ़ विधायक डॉ. सियाराम सिंह,
जदयू जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी,
बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता,
करजान पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अनंत कुमार,
संजय सिंह, बबलू सिंह,
सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद इर्शादुल्लाह,
खलीलुल्लाह मंसूरी, हेमंत राज, मधुकांत सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध ग़ज़ल एवं भजन गायक धीरज कांत ने अपनी मधुर गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जगजीत सिंह और गुलाम अली की चर्चित ग़ज़लों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
    user_JMBNEWS
    JMBNEWS
    Journalist बाढ़, पटना, बिहार•
    19 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.