Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम सभा मथुरा का पुरवा
संजय कुमार आपका प्यारा भाई
ग्राम सभा मथुरा का पुरवा
- संजय कुमार आपका प्यारा भाईKunda, Pratapgarh😤on 8 August
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Suraj Singh1
- कामरेड नेता मुन्नीलाल का निधन,परिवार जनों ने दान की देह प्रयागराज झूंसी हवेलियां के रहने वाले 78 वर्षीय कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव का मंगलवार भोर में हार्ट अटैक होने से निधन हो गया। पैतृक गांव हंडिया के पैगुआ कटहरा से भी लोग आए थे अंतिम दर्शन करने। मुन्नी लाल ने 2013 में 55 लोगों के समूह के साथ देंहदान का संकल्प लेते हुए शरीर दान फार्म भरा था, परिवार ने पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामी विभाग को दान कर दिया। नेता गरीब व असहाय के लिए एक मसीहा से कम नही थे कामरेड मुन्नी लाल यादव,लोगों की मदद करना उनके जेहन में था। कामरेड मुन्नी लाल पैगुआ कटहरा से 2006 में हवेलियां झूंसी में आकर बस गए थे। पश्चिम बंगाल के हावडा में सेंट पाल स्कूल में शिक्षक रहे। सेवानिवृत होने के बाद उनका मन पूरी तरह से सामाजिक गतिविधियों में लग गया। किसानों के लिए लडाई लडते रहे और किसान सभा के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष रहे। सीपीआइ-एम के जिला सचिव रहते हुए कम्युनिस्ट विचारधारा को आगे बढाने का का प्रयागराज में करते रहे। कैप्टन लक्ष्मी सहगल से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2013 में युग दधीचि देंहदान संस्थान के जरिए जुडकर अपने शरीर का मरने के बाद दान करने संकल्प लेते हुए फार्म समिट किया गया था। और उनके निधन के बाद उनके दो बेटों में राजेश यादव और रमेश यादव और उनकी दो बेटियों रूबी यादल व रोजी यादव ने पिता के भरे गए शपथ पत्र को पूरा करते हुए पिता मुन्नीलाल यादव के शरीर का देहदान मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एनाटामि विभाग को सुपुर्द कर दी। पत्नी राजेश्वरी देवी ने पति के द्धारा सामाजिक कार्यों को करते रहने और मृत्यु के बाद अपनी देह मेडिकल कालेज को दान दिए जाने से उनके साहस व समर्पण के प्रति एक मिसाल बताई,कामरेड नेता मुन्नीलाल यादव को अंतिम विदाई के दौरान हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे और मुन्नीलाल अमर रहे जैसे गगनभेदी नारों व जयरकारों के साथ नम आंखों से उनकी अंतिम विदाई की गई। समाज के लिए कुछ कर गुजरने सपना ही जब हकीकत की जमीन पर लोगों के समस्या के वक्त कंधे से कंधा मिलाकर लडा जाता है हक हुकुब की लडाई में संघर्षों के साथी के तौर पर नजर आने वाले नेता को ही अंतीम समय की विदाई में हजारों लोग साथ खडे नजर आते है जो समाज में किए गए लोगों के प्रति अच्छे कार्य ही होते हैं। बाइट....कृष्णा पाण्डेय, HOD,एनाटामि विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, प्रयागराज। बाइट....स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के बडे बेटे राजेश यादव बाइट... स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव देहदान करने वाले के परिजन रमेश यादव बाइट.... रेखा सिंह, कामरेड नेता, प्रयागराज बाइट....लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रधान, प्रयागराज। सदैव लोगों की लडाई लडने का काम करते रहे मुन्नी लाल यादव मरने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कालेज के इनाटामी विभाग में मौजूद रहेगा और चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में मेडिकल की खोज में वरदान साबित होगा, इनका शरीर देश की तरक्की में काम आए और मेडिकल के छात्रों को मानव देह में होने वाली विभिन्न बीमारियों की निदान की खोज करने व मानव विकास में महत्वपूर्ण साबित हो। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता, प्रयागराज1
- (*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान से हुई बातचीत, कार्य* *संतोषजनकबकेवर/बिंदकी *फतेहपुर* *(फतेहपुर से संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)* हमारे खबरों के साथ बने रहने के लिए देखते रहिए TS India news 📡 खबर वह विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो:📞6306265031 फतेहपुर जनपद की तहसील बिंदकी अंतर्गत विकासखंड देवमई की ग्राम पंचायत नहारामऊ में ग्राम प्रधान से विकास कार्यों को लेकर संवाद किया गया। पत्रकार द्वारा गांव का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया, जिसमें अधिकांश विकास कार्य संतोषजनक पाए गए। ग्राम भ्रमण के दौरान सड़क, नाली, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति देखी गई। निरीक्षण में किसी प्रकार की बड़ी कमी सामने नहीं आई। वहीं जो कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ब्रजेश निषाद ने बताया कि पंचायत में सभी विकास कार्य नियमानुसार कराए जा रहे हैं और शेष बचे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पत्रकार ने बताया कि ग्राम प्रधान का कार्य व्यवहार एवं विकास के प्रति सोच सराहनीय है और ग्राम पंचायत नहारामऊ में विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- हत्या मामले का खुलासा: मुसाफिरखाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद1
- चीता का हमला कितना *भयानक* होता है चीता ने घर में घुसकर कई लोगों को किया घायल जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।1
- कानपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस की बैरियर तोड़कर भागने वाले दो बदमाश गिरफ्तार। अपराधियों के द्वारा मारी गई गए टक्कर में कई पुलिसकर्मी हुए थे घायल। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।1
- Post by Vinod Shrivastava1
- अहमदाबाद में तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को उड़ा दिया सड़क पर चले तो दाएं बाएं देखकर चलें गलती किसकी है इसका पता सीसीटीवी कैमरे में देखकर पता चल सका है सीसीटीवी फुटेज देखकर खुद ही समझ जाए। एक चीज बोली जाती है “सावधानी हटी दुर्घटना घटी”1