Shuru
Apke Nagar Ki App…
10 लाख का चालान और बाईक सीज KGB digital media
KGB DIGITAL MEDIA
10 लाख का चालान और बाईक सीज KGB digital media
More news from Rajasthan and nearby areas
- विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1
- राजेंद्र राठौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत* विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र राठौड़ वरिष्ठ नेता भाजपा का जयपुर-पावटा दौरे के दौरान त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी के नेतृत्व में आतेला पुलिया निजी होटल पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं ने होटल हॉलीडे फन रिसोर्ट पावटा में पहुंचे , पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव कोटपुतली, विधायक कुलदीप धनकड़, त्रिवेणी मंडल अध्यक्ष प्रमोद सैनी, सरदामल यादव किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,जयसिंह पारीक पूर्व जिला पार्षद, राकेश सैनी पंचायत समिति सदस्य, श्यामलाल पूर्व महामंत्री, मुकेश प्रजापत, जयराम वर्मा,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद थे1
- मंच पर जैसे ही कलाकार ने हारमोनियम को छुआ, ऐसा लगा मानो वाद्य खुद गाने लगा हो। हर सुर में इतनी गहराई और भाव था कि श्रोता स्तब्ध रह गए और रोंगटे खड़े हो गए। संगीत की इस दुर्लभ प्रस्तुति ने साबित कर दिया कि जब साधना सच्ची हो, तो वाद्य भी जीवंत हो उठते हैं। यह पल सुनने वालों के दिलों में हमेशा गूंजता रहेगा। #Goosebumps #IndianMusic #Harmonium #ClassicalMusic #MusicLovers #ViralReels #SoulfulMusic #DidYouKnow #TrendingNow1
- #जिंदल परिवार ने गांव सुई मे विकास पर खर्च किये करोड़ो #स्टेडियम के हालात बदत्तर #युवाओं के भविष्य पर लटकी तलवार1
- गोविंद देव जी के मंदिर में भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से कथा में रस बरसाया गया गोविंद जी के मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से समुद्र मंथन की कथा, 52 भगवान के जन्म की कथा और गज और ग्राह की कथा एवं बालकृष्ण के जन्म की कथा व नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नंदोत्सव का महत्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोकुल में उनके पालक पिता नंद बाबा और माता यशोदा के घर खुशी मनाने में है, जो जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है; यह उत्सव आनंद, उल्लास और आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक है, जहाँ धन का दान, गायन और भक्ति के माध्यम से भक्तों को नंद लाला की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है आनंद और उल्लास: यह भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी और उनके पालन-पोषण के आनंद का प्रतीक है, जो भक्तों को उत्सव और सेवा में शामिल होने का अवसर देता है. नंद बाबा और यशोदा मैया का सम्मान: यह पर्व नंद बाबा और यशोदा मैया के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, जिन्होंने कृष्ण का पालन-पोषण किया. आध्यात्मिक शुद्धिकरण: इस दिन ब्राह्मणों और ज़रूरतमंदों को दान देने से धन और जीवन शुद्ध होता है, जैसा कि नंद बाबा ने किया था. नंद लाला की कृपा: शास्त्रों के अनुसार, नंदोत्सव मनाने से नंद के लाला (श्रीकृष्ण) की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती. भक्ति की पूर्णता: जन्माष्टमी (स्मरण) और नंदोत्सव (उत्सव) मिलकर भक्ति की पूर्णता दर्शाते हैं, जहाँ भगवान के अवतरण का स्मरण और भक्तों का आनंदमय प्रत्युत्तर शामिल होता है. ब्रज संस्कृति का दर्शन: यह गोकुल और नंदगांव में मनाए जाने वाले उत्सव को दर्शाता है, जहाँ हर कोई नन्हे कृष्ण के दर्शन के लिए आता था.4
- https://youtu.be/VqBwmmpclvc?si=IdwP92WJdygt8WGG 👍 Video को Like करें, 📢 Share & Comment करें, ताकि सच सबके सामने आए, 🔔 Channel को Subscribe करें, और साथ ही Bell Icon दबाना ना भूले, ऐसे ही बड़े खुलासों के लिए ! Thank you 🙏 S.BHARAT @Sakriya.Bharat https://youtube.com/@Sakriya.Bharat संपर्क सूत्र Email id : sakriyabharat@zohomail.in +91-9315635626 THANKS 🙏 FOR WATCHING...#SBharat1
- अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।1
- कोटपुतली के अजीतपुरा कला-कुजोता में 139 वें दिन भी अवैध खनन के खिलाफ धरना जारी,गांव बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्राम अजीतपुरा कला एवं कुजोता में नेशनल लाइम स्टोन कंपनी (एनएलसी) द्वारा की जा रही कथित अवैध ब्लास्टिंग और अवैध खनन के विरोध में धरना 139 वें दिन भी लगातार जारी रहा। श्मशान भूमि के पास चल रहे धरना स्थल पर को भी सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं एकजुट होकर मौजूद रहे और प्रशासन के प्रति रोष जताया,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड डंपरों से उड़ती धूल के कारण गांव में सांस, त्वचा और आंखों से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे मजबूरी में रास्ता बंद करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी,धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की एकमात्र मांग है कि गांव में हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन तुरंत बंद किए जाएं तथा अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। धरने में प्रमुख रूप से नेतराम ताखर सरपंच प्रतिनिधि, रामकरण मीणा पूर्व सरपंच, महेंद्र मीणा, महेंद्र दादरवाल, राम सिंह जाट, रामस्वरूप पंच, भागीरथ मीणा, जयमल धानका, मोहन, राकेश योगी, मदन वर्मा, जगदीश जागीरदार, जावेद खान, नसरुद्दीन कुरैशी, रोशन आर्य, रमेश चौधरी, धनसीराम जागिड़, रामकुमार कटारिया, बनवारी ताखर, शिवलाल जाट, रघुनाथ बावरिया, सुवालाल मीणा, विक्की मीणा, सागर खान, गांधी मीणा, शीशराम, पंजाबी बावरिया सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और जिला मुख्यालय तक विरोध दर्ज कराया जाएगा।1
- *केन्द्रीय विद्यालय की मांग को लेकर चौथे दिन राजगढ़ कस्बा बंद : कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग* *उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात* राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ कस्बे में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर सम्पूर्ण कस्बा चौथे दिन भी बंद रहा। राजगढ़ के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, सब्जी मंडी पूर्णतया बंद रही। सुबह से ही हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचने शुरू हो गये। राजगढ़ बंद को अनेक ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाजों तथा व्यापारियों का समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि के कारण भूमि ना होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय जो राजगढ़ में स्वीकृत हुआ था उसको रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि राजगढ़ क्षेत्र में अनेक जगहों पर केंद्रीय विद्यालय बनने के लिए भूमि उपलब्ध है। राजगढ़ विकास मंच के मुकेश जैमन ने बताया कि कारोठ स्थित कृषि उपज मंडी की जमीन पर केंद्रीय विद्यालय बन सकता है। राजगढ़ क्षेत्र में यदि केन्द्रीय विद्यालय बनेगा तो आसपास के क्षेत्र हजारों ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को लाभ मिलेगा। चौथे दिन कांदोली बाईपास पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोग : केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग कांदोली बाईपास पर पहुंचे। जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय को राजगढ़ में खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मांगेलाल मीना ने प्रर्दशन में पहुंच कर समर्थन किया। उपखंड अधिकारी से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात : प्रर्दशन कर रहे लोगों के बीच उपखंड अधिकारी सीमा मीना पहुंची, जहां उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय आवंटन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि आप प्रतिनिधि मंडल के साथ चले जहां-जहां जगह है जिला कलेक्टर से मिलकर इस संदर्भ में बात करेंगे। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि जब जिला कलेक्टर लिखित में दलालपुरा आवंटन निरस्त नहीं करती तब आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। कोठी नारायणपुर बाईपास पर लगाया जाम : हजारों की संख्या में लोगों ने जिला कलेक्टर के नहीं आने पर कोठी नारायणपर बाईपास पर जाम4