बिल्कुल ✅ यहाँ आपकी खबर को विस्तारपूर्वक और अख़बारी अंदाज़ में तैयार किया गया है: --- *ख़बर का असर *नौगांव विकासखण्ड की प्राथमिक शाला नैगुवां में जर्जर स्कूल भवन की बिल्डिंग की खबर का हुआ बड़ा असर, ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर हुआ त्वरित दूरस्थ कर बिल्डिंग गिराने का आदेश जारी* नौगांव।।कुछ दिन पूर्व एस.के.एल न्यूज़ 24 की टीम ने कवरेज के दौरान विकासखण्ड नौगांव के ग्राम नैगुवां स्थित प्राथमिक शाला की जर्जर हालत को उजागर किया था। कवरेज में यह सामने आया था कि स्कूल भवन बेहद जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, दीवारें और छत टूट-फूट की स्थिति में थीं,जिससे बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा ख़तरा मंडरा रहा था। खबर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आया और ज़िला कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को भवन को दुरस्थ कराने के आदेश दिए।आदेश के बाद ग्राम पंचायत सचिव चंदन सेन की मौजूदगी में ग्रामीण जनों के सहयोग से दूरस्थ कार्य शुरू किया गया और भवन को दुरस्थ कर बच्चों के लिए नए भवन बनने की उम्मीद जागी। दूरस्थ कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए मीडिया का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते यह कदम न उठाया जाता तो कभी भी बड़ा हादसा बच्चों के साथ हो सकता था। सचिव चंदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मुझे जैसे ही कलेक्टर कार्यालय से आदेश प्राप्त हुआ, मैंने तुरंत कार्रवाई की और ग्रामीण जनों के साथ मिलकर प्राथमिक शाला भवन को दुरस्थ कराया अब बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित वातावरण के बीच नई बिल्डिंग बनने पर पूर्ण होंगी। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मीडिया द्वारा उठाई गई आवाज़ का सीधा असर शासन-प्रशासन तक पहुँचता है और समय रहते सही कदम उठाकर आम जनता को राहत दी जा सकती है। और वहा के ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द स्कूल को नया बनवाकर तैयार करें ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न ना हो। ____________________________________________________________________________________________ *संतोष कुमार* *रिपोर्टर* *एस.के.एल. न्यूज़ 24* *नौगांव/छतरपुर*
बिल्कुल ✅ यहाँ आपकी खबर को विस्तारपूर्वक और अख़बारी अंदाज़ में तैयार किया गया है: --- *ख़बर का असर *नौगांव विकासखण्ड की प्राथमिक शाला नैगुवां में जर्जर स्कूल भवन की बिल्डिंग की खबर का हुआ बड़ा असर, ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर हुआ त्वरित दूरस्थ कर बिल्डिंग गिराने का आदेश जारी* नौगांव।।कुछ दिन पूर्व एस.के.एल न्यूज़ 24 की टीम ने कवरेज के दौरान विकासखण्ड नौगांव के ग्राम नैगुवां स्थित प्राथमिक शाला की जर्जर हालत को उजागर किया था। कवरेज में यह सामने आया था कि स्कूल भवन बेहद जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, दीवारें और छत टूट-फूट की स्थिति में थीं,जिससे बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा ख़तरा मंडरा रहा था। खबर प्रसारित होते ही प्रशासन हरकत में आया और ज़िला कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को भवन को दुरस्थ कराने के आदेश दिए।आदेश के बाद ग्राम पंचायत सचिव चंदन सेन की मौजूदगी में ग्रामीण जनों के सहयोग से दूरस्थ कार्य शुरू किया गया और भवन को दुरस्थ कर बच्चों के लिए नए भवन बनने की उम्मीद जागी। दूरस्थ कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए मीडिया का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते यह कदम न उठाया जाता तो कभी भी बड़ा हादसा बच्चों के साथ हो सकता था। सचिव चंदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मुझे जैसे ही कलेक्टर कार्यालय से आदेश प्राप्त हुआ, मैंने तुरंत कार्रवाई की और ग्रामीण जनों के साथ मिलकर प्राथमिक शाला भवन को दुरस्थ कराया अब बच्चों की पढ़ाई सुरक्षित वातावरण के बीच नई बिल्डिंग बनने पर पूर्ण होंगी। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मीडिया द्वारा उठाई गई आवाज़ का सीधा असर शासन-प्रशासन तक पहुँचता है और समय रहते सही कदम उठाकर आम जनता को राहत दी जा सकती है। और वहा के ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द स्कूल को नया बनवाकर तैयार करें ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न ना हो। ____________________________________________________________________________________________ *संतोष कुमार* *रिपोर्टर* *एस.के.एल. न्यूज़ 24* *नौगांव/छतरपुर*
- माध्यमिक शाला दौनी विकासखंड नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर विद्यार्थियों को बालसभा के दौरान जानकारी दी गई1
- टीकमगढ़ जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी कलां मूलभूत सुविधाओं से वंचित लाइट और पानी बाजार लगने से और मछली की गंद से अस्पताल में बैठ पाना मुश्किल चारों तरफ लगा गंदगी का अंबार देखिए खास रिपोर्ट राम सिंह यादव जी के साथ क्या कुछ कहा डाक्टर साहब ने एक साल से डॉक्टर और स्टाफ की वेतन नहीं आई1
- जनपदीय एस.ओ.जी. एवं थाना कबरई की संयुक्त पुलिस टीम1
- Post by Nathuram Ahirwar1
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4
- अमानगंज नर्मदा वेयरहाउस पगारा में 41.100 किलो किसानों से ली जा रही धान और ग्रेड का ₹60 किशनौ ले रहे हैं किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है और अधिकारी बने मौन क्यों नहीं होगी जांच क्या किसानों को मोटा पैसा देना अनिवार्य है क्या1
- जागो इंडियन जागो नहीं तो ऐसे नेता देश को बेच देंगे..1
- Post by User42881