ग्राम कानवन से चोरी गई जेसीबी वाहन को कानवन पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार नागदा (धार) दिनांक 07.08.2025 को अनिकेत पिता विमल राठौड़ जाति तेली उम्र 25 साल निवासी महावीर कालोनी कानवन थाना कानवन जिला धार ने रिपोर्ट किया कि उसकी जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 जो भोईन्दा फाटा इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर रोजाना की तरह खङी थी, गत रात्रि में अज्ञात बदमाश उसका जेसीबी वाहन चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 310/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल बेलापुरकर, एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के नेतृत्व में अपराध का खुलासा कर चोरी गया वाहन बरामद करने व अपराधियों की शीघ्र धरपकङ करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी गगन हनवत द्वारा पुलिस थाना कानवन की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटैज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा एक कंटेनर वाहन तथा एक मारूती ब्रेजा को चिन्हित कर आरोपीगण मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिजगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार को थाना बेटमा जिला इन्दौर से जेसीबी चुराकर कंटेनर में भरकर ले जाते हुये पकङकर गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा वाहन तथा चोरी की जेसीबी भरकर ले जाने वाले कंटेनर जप्त किया। आरोपियों द्वारा अन्य आरोपियों का नाम खुलासा किया व उनके साथ थाना क्षेत्र कानवन से उक्त जेसीबी चुराना बताया। लगातार प्रयास करने के उपरान्त चोरी गई जेसीबी का क्रय करने वाले बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार किया गया जिसके बताये अनुसार चोरी गई जेसीबी थाना पिनगांवा जिला नूह मेवात हरियाणा से बरमाद की गई। प्रकरण के अन्य आरोपीगण अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती की तलाश की जा रही है। विवेचना एवं गिरफ्तारी आऱोपियों की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण अपने वाहनों की नंबर प्लेटें बदल बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जप्त मश्रुका – चोरी गई जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 कीमती 25 लाख रुपये गिरफ्तार आरोपीगण - मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार तथा बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ फरार आरोपीगण - अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका SDOP अरविन्द तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजू भाटिया, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक संजय शिवहरे, आऱक्षक गजेन्द्र व विकाश तथा सायबर सेल टीम धार का विशेष योगदान रहा।
ग्राम कानवन से चोरी गई जेसीबी वाहन को कानवन पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार नागदा (धार) दिनांक 07.08.2025 को अनिकेत पिता विमल राठौड़ जाति तेली उम्र 25 साल निवासी महावीर कालोनी कानवन थाना कानवन जिला धार ने रिपोर्ट किया कि उसकी जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 जो भोईन्दा फाटा इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर रोजाना की तरह खङी थी, गत रात्रि में अज्ञात बदमाश उसका जेसीबी वाहन चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 310/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल बेलापुरकर, एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के नेतृत्व में अपराध का खुलासा कर चोरी गया वाहन बरामद करने व अपराधियों की शीघ्र धरपकङ करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी गगन हनवत द्वारा पुलिस थाना कानवन
की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटैज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा एक कंटेनर वाहन तथा एक मारूती ब्रेजा को चिन्हित कर आरोपीगण मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिजगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार को थाना बेटमा जिला इन्दौर से जेसीबी चुराकर कंटेनर में भरकर ले जाते हुये पकङकर गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा वाहन तथा चोरी की जेसीबी भरकर ले जाने वाले कंटेनर जप्त किया। आरोपियों
द्वारा अन्य आरोपियों का नाम खुलासा किया व उनके साथ थाना क्षेत्र कानवन से उक्त जेसीबी चुराना बताया। लगातार प्रयास करने के उपरान्त चोरी गई जेसीबी का क्रय करने वाले बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार किया गया जिसके बताये अनुसार चोरी गई जेसीबी थाना पिनगांवा जिला नूह मेवात हरियाणा से बरमाद की गई। प्रकरण के अन्य आरोपीगण अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती की तलाश की जा रही है। विवेचना एवं गिरफ्तारी आऱोपियों की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण अपने वाहनों की नंबर प्लेटें बदल बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जप्त मश्रुका – चोरी गई जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 कीमती 25 लाख रुपये गिरफ्तार आरोपीगण - मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28
साल निवासी ग्राम सिगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार तथा बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ फरार आरोपीगण - अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका SDOP अरविन्द तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजू भाटिया, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक संजय शिवहरे, आऱक्षक गजेन्द्र व विकाश तथा सायबर सेल टीम धार का विशेष योगदान रहा।
- ग्राम कानवन से चोरी गई जेसीबी वाहन को कानवन पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को किया गिरफ्तार नागदा (धार) दिनांक 07.08.2025 को अनिकेत पिता विमल राठौड़ जाति तेली उम्र 25 साल निवासी महावीर कालोनी कानवन थाना कानवन जिला धार ने रिपोर्ट किया कि उसकी जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 जो भोईन्दा फाटा इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर रोजाना की तरह खङी थी, गत रात्रि में अज्ञात बदमाश उसका जेसीबी वाहन चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 310/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार पारुल बेलापुरकर, एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के नेतृत्व में अपराध का खुलासा कर चोरी गया वाहन बरामद करने व अपराधियों की शीघ्र धरपकङ करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी गगन हनवत द्वारा पुलिस थाना कानवन की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटैज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा एक कंटेनर वाहन तथा एक मारूती ब्रेजा को चिन्हित कर आरोपीगण मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिजगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार को थाना बेटमा जिला इन्दौर से जेसीबी चुराकर कंटेनर में भरकर ले जाते हुये पकङकर गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त मारूती ब्रेजा वाहन तथा चोरी की जेसीबी भरकर ले जाने वाले कंटेनर जप्त किया। आरोपियों द्वारा अन्य आरोपियों का नाम खुलासा किया व उनके साथ थाना क्षेत्र कानवन से उक्त जेसीबी चुराना बताया। लगातार प्रयास करने के उपरान्त चोरी गई जेसीबी का क्रय करने वाले बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ को गिरफ्तार किया गया जिसके बताये अनुसार चोरी गई जेसीबी थाना पिनगांवा जिला नूह मेवात हरियाणा से बरमाद की गई। प्रकरण के अन्य आरोपीगण अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती की तलाश की जा रही है। विवेचना एवं गिरफ्तारी आऱोपियों की पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण अपने वाहनों की नंबर प्लेटें बदल बदलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। जप्त मश्रुका – चोरी गई जेसीबी क्रमांक MP 11 G 5874 कीमती 25 लाख रुपये गिरफ्तार आरोपीगण - मौसम पिता शेरा खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिगार थाना कुनाना जिला नूह हरियाणा, अमानत उर्फ अम्मू पिता रफी खान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी ग्राम नावरा थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर, आलम पिता बहादुर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार मप्र तथा भोला उर्फ बग्दास पिता अख्तर खान जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कंजर खेरवा थाना मनावर जिला धार तथा बाबु उर्फ महेन्द्र पिता जगदीशसिह कटाना जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 01 देवनारायण मंदिर के पास बिलापुरा पंचोर थाना पंचोर जिला राजगढ फरार आरोपीगण - अयाज खान, मोहम्मद कैफ व कालू खान मेवाती उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका SDOP अरविन्द तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजू भाटिया, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामेन्द्रसिंह चौहान, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक संजय शिवहरे, आऱक्षक गजेन्द्र व विकाश तथा सायबर सेल टीम धार का विशेष योगदान रहा।4
- *👉📡 बेटमा - श्री राम जानकी गौ सेवा धाम बदीपुरा बालाजी पर हुआ बड़े भंडारे का आयोजन✍️* *👉📡 गौशाला की 25वीं वर्षगांठ पर रजत जयंती महोत्सव मनाया गया✍️* *👉📡 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गौ सेवक शामिल हुए एवं भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण की----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले साधना न्यूज लाइव MP/CG/RJअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 358के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 साधना न्यूज रिपोर्टर - निर्मल पेरुलिया ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1
- जुए के बड़े अड्डे पर पुलिस का छापा, 15 जुआरी गिरफ्तार; ₹70 हजार से अधिक की नगदी बरामद उज्जैन पुलिस ने शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। नागझिरी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने देवास रोड स्थित एक मकान पर दबिश देकर बड़े स्तर पर संचालित हो रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है पुलिस को मुखबिर के जरिए सटीक सूचना मिली थी कि नागझिरी थाना क्षेत्र के देवास रोड (बैंड वाली गली), क्षिप्रा विहार में अब्दुल मजीद उर्फ बबलू के मकान की पहली मंजिल पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और नागझिरी पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और मकान की घेराबंदी कर अचानक दबिश दी। #UjjainPolice #CrimeNews #GamblingRaid #उज्जैन_पुलिस #जुए_पर_दबिश #PoliceAction #Ujjain #NagziriPolice #DewasRoad #KshipraVihar #PublicGamblingAct #CrimeBranchUjjain #BreakingNews1
- Post by राहुल अन्ना3
- महाराष्ट्र में नगर पालिका चुनाव में विपक्षी पार्टियों की करारी हार का विश्लेषण सभी विपक्षी पार्टियों भाजपा से चुनाव नहीं लड़ती है वह हिंदुत्व और श्री राम से चुनाव लड़ती हैं यही सबसे बड़ा कारण है उनकी हार का1
- इन्दौर के चन्दननगर थाने पर एक फार्ड करने की कार्रवाई की गई जिसमें फारूक खान पर एक ही मकान का दो लोगों से सोदा करने का मामला सामने आया है पुलिस ने जांच कर फारूक पर कैस दर्ज किया1
- इंदौर सड़के बनाने वाली कंपनी बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर पर आईटी का छापा, सपना संगीता सहित इंदौर के अन्य ठिकानों पर चल रही सर्चिंग,बीआर गोयल इंफ्रा सरकारी सड़के बनाने का लेती है ठेका,आईटी की टीम फर्म के दस्तावेज खंगाल रही,सपना संगीता स्थित ऑफिस पर आईटी टीम की सर्चिग जारी,1
- इंदौर ने रचा फिर इतिहास एक हज़ार वां त्वचा दान हुआ संम्पन्न हुआ आज इंदौर की पावन धरा ने सेवा का वह शिखर छुआ है, जो पूरे देश के लिए एक मिसाल है। मुस्कान ग्रुप के अटूट संकल्प और चोइथराम अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के तकनीकी कौशल के संगम से हमने 1,000 त्वचा दान का पावन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।प्रथम से सहस्र (1,000) तक की महायात्रा प्रथम त्वचा दान: डॉ. सोहनलाल संघवी जी प्राकृतिक चिकित्सक जिन्होंने इस सेवा की अलख जगाई। 1,000वाँ त्वचा दान: श्रीमती गुणवंती जैन जी, जिनके माध्यम से आज यह ऐतिहासिक पड़ाव पूरा हुआ। मैं स्वयं पहले दान से लेकर इस हज़ारवें दान तक हर प्रक्रिया का साक्षी रहा हूँ। यह सफर केवल आंकड़ों तक पहुँचने का नहीं था; हमने 100-100 किमी दूर जाकर, विषम परिस्थितियों में, यहाँ तक कि पार्थिव देह की विष्ठा (मल) साफ करके पूरी मर्यादा के साथ इस सेवा को अंजाम दिया है। मुस्कान के समर्पित सारथी और तकनीकी दल इस यज्ञ की सफलता का श्रेय आदरणीय डॉ. शोभा चमनिया के मार्गदर्शन और मुस्कान ग्रुप के उन जांबाज साथियों को जाता है जो हर परिस्थिति में डटे रहे: मुस्कान ग्रुप की समर्पित टीम: हमारी बहन डॉ. रेणु जयसिंघानी, संदीप आर्य, जीतू बगानी, हेमंत छाबड़ा, हरपाल सितलानी, लक्की खत्री और राजेंद्र माखीजा एवं अंगदान को समर्पित मुस्कान की पूरी टीम आप सभी के निःस्वार्थ परिश्रम ने इस असंभव को संभव बनाया है। विशेष श्रद्धांजलि: स्वर्गीय अशोक ब्रदर, जिनकी सेवा सदैव हमारे लिए प्रेरणा रहेगी। तकनीकी टीम: राजन ब्रदर, जितेंद्र ब्रदर, महेंद्र ब्रदर, जयवंत निकम और विनायक ब्रदर। हम इनके शुक्रगुजार हैं डॉ. राजपाल सिंह, डॉ. अर्पित सेठिया, डॉ. सुनील चांदीवाल, श्री अनिल लखवानी, कर्मा सर, उमा झवर, अनिल जी गोरे, गोपाल जी, निवेदिता जी और एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद गंगोरिया एवं डॉ. संजय दीक्षित। अरविंद हॉस्पिटल और चोइथराम हॉस्पिटल के समस्त प्रशासन व सारथियों का विशेष आभार। "हमने केवल त्वचा नहीं ली, हमने 1,000 परिवारों के सहयोग से मानवता की झुलसी हुई मुस्कान को पुनः जीवित किया है इसमें विशेष तौर से सहयोगीरहे मुस्कान ग्रुप के जीतू बगानी संदीपन आर्य मुश्ताक शेख की विशेष रिपोर्ट1