मालीसमाज के *29जोड़ो*के 32वें सामूहिक विवाह समारोह23 जनवरी को * जयपुर जिला माली सैनी समाज द्वारा आयोजित 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जयपुर जिला माली सैनी समाज के *29जोड़ो*के 32वें सामूहिक विवाह समारोह के लिए प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को निमंत्रण के लिए गुरुवार, दिनांक 15.1.2026 को प्रातःकाल 9.15 बजे संस्था कार्यालय पर 9 दिन के पीले चावल गए! पीले चावल करने के बाद सभी सदस्यों के साथ संस्था अध्यक्ष रोशन सैनी श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरीवालों को निमंत्रण (आमंत्रित करने) मंदिर गए । संस्था के सलाहकार रामस्वरूप सैनी ने बताया 23 जनवरी बसंत पंचमी को महात्मा ज्योतिबा फुले बहुउद्देशीय भवन 5A संस्थान क्षेत्र होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी के पास सायपुरा सांगानेर में 29 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। श्री भागचंद सैनी टाकडा विधायक बांदीकुई, मुख्य संरक्षक,श्री कृष्ण सैनी,ओम जी राजोरिया , छुट्टन लाल सैनी संयोजक, योगेश तंवर अध्यक्ष मुहाना मंडी संयोजन, संजय सैनी जिम संयोजक, गणेश राम सैनी मान्यवास संयोजक, हनुमान सैनी हरमाड़ा सहसंयोजक, सुभाष सैनी, गौरी शंकर सैनी, यादराम सैनी, मूलचंद सैनी सहसंयोजक,बाबूलाल जी सैनी (MB होटल) कार्यकारी अध्यक्ष,एडवोकेट ग्यारसी लाल, सैनीगणेश जी सैनी पूर्व पार्षद , कल्याण जी सैनी, ब्रह्म कुमार सैनी, भवानी शंकर माली, बहादुर मल सैनी,कौशल जी सैनी, विनोद सैनी, महेश सैनी,(स्वेज फॉर्म), नारायण जी सैनी, रंजीत सैनी (हरमाड़ा) संजय जी सैनी,(जोहरी बाजार,) सूरज सैनी श्री बलदेव ग्रुप,छोगाराम सैनी ,नेमी चंद जी सैनी (इमली वाला फाटक,) भंवर जी सैनी , हनुमान सैनी,प्रेम जी सैनी , दुर्गा लाल जी सैनी, शिला जी सैनी,( पूर्व पार्षद) रेखा सैनी (ब्रह्मपुरी,) ,कमला जी सैनी, रेखा सैनी (एडवोकेट) विमल सैनी संस्था के पधाधिकारी उपस्थित रहे योगेश तंवर अध्यक्ष मुहाना मंडी संयोजक सामूहिक विवाह,
मालीसमाज के *29जोड़ो*के 32वें सामूहिक विवाह समारोह23 जनवरी को * जयपुर जिला माली सैनी समाज द्वारा आयोजित 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी के अबूझ सावे पर जयपुर जिला माली सैनी समाज के *29जोड़ो*के 32वें सामूहिक विवाह समारोह के लिए प्रथम पूज्य श्री गणेश जी महाराज को निमंत्रण के लिए गुरुवार, दिनांक 15.1.2026 को प्रातःकाल 9.15 बजे संस्था कार्यालय पर 9 दिन के पीले चावल गए! पीले चावल करने के बाद सभी सदस्यों के साथ संस्था अध्यक्ष रोशन सैनी श्री गणेश जी महाराज मोती डूंगरीवालों को निमंत्रण (आमंत्रित करने) मंदिर गए । संस्था के सलाहकार रामस्वरूप सैनी ने बताया 23 जनवरी बसंत पंचमी को महात्मा ज्योतिबा फुले बहुउद्देशीय भवन 5A संस्थान क्षेत्र होम्योपैथिक यूनिवर्सिटी के पास सायपुरा सांगानेर में 29 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। श्री भागचंद सैनी टाकडा विधायक बांदीकुई, मुख्य संरक्षक,श्री कृष्ण
सैनी,ओम जी राजोरिया , छुट्टन लाल सैनी संयोजक, योगेश तंवर अध्यक्ष मुहाना मंडी संयोजन, संजय सैनी जिम संयोजक, गणेश राम सैनी मान्यवास संयोजक, हनुमान सैनी हरमाड़ा सहसंयोजक, सुभाष सैनी, गौरी शंकर सैनी, यादराम सैनी, मूलचंद सैनी सहसंयोजक,बाबूलाल जी सैनी (MB होटल) कार्यकारी अध्यक्ष,एडवोकेट ग्यारसी लाल, सैनीगणेश जी सैनी पूर्व पार्षद , कल्याण जी सैनी, ब्रह्म कुमार सैनी, भवानी शंकर माली, बहादुर मल सैनी,कौशल जी सैनी, विनोद सैनी, महेश सैनी,(स्वेज फॉर्म), नारायण जी सैनी, रंजीत सैनी (हरमाड़ा) संजय जी सैनी,(जोहरी बाजार,) सूरज सैनी श्री बलदेव ग्रुप,छोगाराम सैनी ,नेमी चंद जी सैनी (इमली वाला फाटक,) भंवर जी सैनी , हनुमान सैनी,प्रेम जी सैनी , दुर्गा लाल जी सैनी, शिला जी सैनी,( पूर्व पार्षद) रेखा सैनी (ब्रह्मपुरी,) ,कमला जी सैनी, रेखा सैनी (एडवोकेट) विमल सैनी संस्था के पधाधिकारी उपस्थित रहे योगेश तंवर अध्यक्ष मुहाना मंडी संयोजक सामूहिक विवाह,
- लालसोट : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब जीतने के बाद आज खुशी बड़ाया पहली बार लालसोट आई। खुशी बड़ाया के सम्मान में सुबह बारह बजे रोड़ शो का आयोजन रखा गया था। रोड़ शो लालसोट बस स्टैंड से नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे हनुमान वाटिका के बीच हुआ। इस रोड़ शो के दौरान लालसोट वासी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी बड़ाया का सम्मान किया। आपको बता दें कि खुशी बड़ाया ने मिस राजस्थान का खिताब जीतकर लालसोट के लिए इतिहास रचा है। वही लालसोट का नाम रोशन किया है। खुशी बड़ाया लालसोट की पहली ऐसी युवती है जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोड़ शो के दौरान बाउंसर्स की मौजूदगी में मोबाइल व्यापारी मन्त्रू बड़ाया की सुपुत्री खुशी बड़ाया खुली जीप में सवार होकर निकली वही जगह जगह आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान खुशी बड़ाया गंगापुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची वहां पर बढ़ाया हार्डवेयर के प्रोपराइटर मनीष बड़ाया व जीतू बड़ाया द्वारा खुशी बडा़या का माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान खुशी बड़ाया खाटू श्याम मंदिर भी पहुंची और श्याम बाबा चरणों में अरदास प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया व प्रदेशवासियों के कुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान खुशी बड़ाया ने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरी परिवार वालों का पूर्ण सहयोग रहा है। इस दौरान अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे।4
- दौसा पुलिस थाना पापड़दा ने बडी कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने हीरालाल मीणा निवासी चरावडया की ढाणी अलुदा को गिरफ्तार किया है2
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन और आत्मीय स्वागत किया नींदड़ में रामानन्द मिशन द्वारा आयोजित भव्य 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए, यज्ञ की पावन अग्नि में आहुति अर्पित कर बजरंगबली से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस पुनीत अवसर पर जगद्गुरु पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हआ1
- सिकराय: लांका हुकाली घाटी में बीती रात पैंथर ने एक गाय का शिकार कर लिया। घटना के बाद लालसार–दौसा मार्ग पर पैंथर की लगातार मूवमेंट से क्षेत्र में दहशत फैल गई गाय के शिकार के दौरान सड़क मार्ग पर काफी देर तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। प्रत्यक्षदर्शी इलियास खान के अनुसार एक नहीं बल्कि दो पैंथरों की गतिविधि देखी गई, जिनमें से एक पैंथर गाय का शिकार करने के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर ही बैठा रहा। वाहन में बैठे इलियास खान ने कार से पैंथर का वीडियो भी बनाया। पैंथर के सड़क से हटने के बाद ही यातायात सुचारु हो सका। लांका सहित आसपास के गांवों में पैंथर की मूवमेंट से पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है, इलियास आ रहा था अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारी में से अपने गांव लाका में, तभी सिकंदरा थाना अंतर्गत लाका के हुकाली की घाटी में देखा पैंथर1
- रात के अंधेरे में साइकिल चला रही युवती को पीछे से कार चालक ने हॉर्न मारा। गुस्से में युवती ने कार वाले को धमकाया, लेकिन मामला बढ़ाने के बजाय ड्राइवर ने अलग ही तरीका अपनाया। उसने बिना बहस या झगड़े के अपनी कार की लाइट बंद कर दी और चुपचाप बदला ले लिया। यह “बिना मारपीट, गांधी स्टाइल बदला” वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। #viralvideo #gandhigiri #nonviolence #roadsafety #cycling #nightdriving #reels #shorts #trending1
- हमारे गांव डेकवा मैं आम रास्तों की दुर्दशा बहुत खराब हो रही है जिससे आम आदमी बारिश के समय खेतों पर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है1
- दौसा विधायक दीनदयाल बेरवा ने जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और बेरोजगार मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस अभियान के तहत, विधायक बेरवा ने भांकरी जौपाड़ा, काली पहाड़ी, कालोता, निमाली, कुंडल, सिंडोली, बडोली और तीतरवाड़ा कला सहित सैंथल उपखंड के कई गांवों में जनसंपर्क रैलियां निकालीं और ग्राम सभाएं आयोजित कीं। उन्होंने भाजपा सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। इसे कांग्रेस की एक बड़ी राजनीतिक तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी ने सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों को सीधे गांवों में उतारकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है। दौसा जिले की सभी विधानसभाओं में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य दौसा को मनरेगा बचाओ आंदोलन का एक मजबूत केंद्र बनाना है। आने वाले दिनों में बड़े जनसमर्थन जुटाकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी है। विधायक ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा कमजोर हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी इस 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' के माध्यम से सीधे गांव-गांव जाकर जनता से जुड़ेगी। इस अभियान के तहत, सांसद, विधायकों और पूर्व मंत्रियों को विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसका लक्ष्य पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए मनरेगा मजदूरों, छोटे किसानों और ग्रामीण बेरोजगारों को एकजुट करना है। यह वर्ग सरपंच से लेकर जिला परिषद सदस्य तक के चुनाव परिणामों को प्रभावित करता है। कांग्रेस ने मनरेगा को एक प्रमुख मुद्दा बनाकर घर-घर पहुंचने और गांव-गांव में अपने संगठन को मजबूत करने की योजना बनाई है। 'मनरेगा बचाओ संघर्ष' को पंचायत राज चुनावों के लिए कांग्रेस की सियासी तैयारी का बिगुल माना जा रहा है। अभियान के दौरान, ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कम मजदूरी भुगतान, जॉब कार्ड संबंधी समस्याओं और काम के कम दिनों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।2
- NH-48 पर राज्यपाल के दौरे के कारण लगा जाम,राज्यपाल कि सुचना पर 5Km तक ट्रैफिक हुआ जाम,आधा घंटे तक शाहपुरा-अलवर तिराहे तक बंद किया गया रास्ता1
- सिकराय उपखंड क्षेत्र के मानपुर अस्पताल में सुबह से आज डॉक्टर नहीं पहुंचे डॉक्टर नहीं पहुंचने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीज परेशान दिखाई देने लगे। और बड़ी संख्या में मरीजों की अस्पताल में भीड़ लग गई जिसकी सूचना ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज मीणा को दी तो मौके पर वह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा इस दौरान तीन डॉक्टर और चार कर्मचारी अस्पताल से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। वही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज मीणा ने भी अस्पताल में बैठकर मरीज को दिखा तब जाकर मरीजों की भीड़ कम हो सकी।3