#जिला स्तरीय सम्मेलन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला, बैठक हुईं सम्पन्न #पत्रकार हुए शामिल देवेंद्र सिंह बबलू बने जिला #अध्यक्ष, अखिलेश सिंह को लखनऊ #मंडल Cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko ______________________________________________ श्री डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय मंगलीपुरवा के सभागार में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक जागरण, लखनऊ के समाचार संपादक अजय शुक्ला तथा एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवनीत कुमार, शिव प्रकाश त्रिवेदी, विजय पांडे, बृजेश श्रीवास्तव, आमिर किरमानी, अशरफ अली, इंद्र मोहन श्रीवास्तव मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह व व्यवस्थाएँ सुशांत सिंह ने कीं। लखनऊ दैनिक जागरण के समाचार संपादक अजय शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश की विकास-रीढ़ है, जो समाज की वास्तविक समस्याओं को सामने लाती है। उन्होंने कार्य को साहसपूर्वक करने का आह्वान किया। अतुल कपूर ने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी हैं, उनका शोषण बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने एकजुट होकर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का संदेश दिया। बैठक में पत्रकार रमाकांत, मोहित त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, हर्षराज सिंह, प्रशांत सिंह, रविशंकर, राहुल, अनुराग गुप्ता, धनपाल, ललित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सोमेंद्र गुप्ता, शिव शर्मा, अंकित कुमार, करुणेन्द्र तिवारी, देवेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा, रामकिशोर, भारत द्विवेदी, सानू खान, मुकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, मनीष तिवारी, अखिलेश गुप्ता, रामनरेश आर्य, विकास सिंह, आकाश सिंह, संजय सिंह, मुनेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, शिवेंद्र शुक्ला, मुकेश सिंह प्रियदर्शी, अजीत प्रताप सिंह, विवेक मिश्रा, कुलदीप, विमलेश रघुवंशी, चंद्र प्रकाश मौर्या, सूरज बाबू गुप्ता, सुधीर अवस्थी, कौशिक, अरुण शुक्ला, केपी सिंह, शिवम शर्मा, सूचित द्विवेदी, चांद बाबू, मोहम्मद अरशद, अमित अवस्थी, चंदन मिश्रा, डॉ. जावेद, अनिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। कार्यशाला में देवेंद्र सिंह बबलू को हरदोई का नया जिला अध्यक्ष तथा अखिलेश सिंह को लखनऊ मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का संकल्प लिया।
#जिला स्तरीय सम्मेलन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यशाला, बैठक हुईं सम्पन्न #पत्रकार हुए शामिल देवेंद्र सिंह बबलू बने जिला #अध्यक्ष, अखिलेश सिंह को लखनऊ #मंडल Cp Maurya मानवी समय न्यूज़ मंडल ब्यूरो lko ______________________________________________ श्री डाल सिंह मेमोरियल विद्यालय मंगलीपुरवा के सभागार में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक जागरण, लखनऊ के समाचार संपादक अजय शुक्ला तथा एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व कर्नाटक प्रभारी अतुल कपूर मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवनीत कुमार, शिव प्रकाश त्रिवेदी, विजय पांडे, बृजेश श्रीवास्तव, आमिर किरमानी, अशरफ अली, इंद्र मोहन श्रीवास्तव मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह व व्यवस्थाएँ सुशांत सिंह ने कीं। लखनऊ दैनिक जागरण के समाचार संपादक अजय शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता देश की विकास-रीढ़ है, जो समाज की वास्तविक समस्याओं को सामने लाती है। उन्होंने कार्य को साहसपूर्वक करने का आह्वान किया। अतुल कपूर ने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी हैं, उनका शोषण
बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने एकजुट होकर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष का संदेश दिया। बैठक में पत्रकार रमाकांत, मोहित त्रिपाठी, पंकज गुप्ता, हर्षराज सिंह, प्रशांत सिंह, रविशंकर, राहुल, अनुराग गुप्ता, धनपाल, ललित गुप्ता, अंकुश गुप्ता, सोमेंद्र गुप्ता, शिव शर्मा, अंकित कुमार, करुणेन्द्र तिवारी, देवेंद्र सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत मिश्रा, श्याम सुंदर शर्मा, रामकिशोर, भारत द्विवेदी, सानू खान, मुकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, मनीष तिवारी, अखिलेश गुप्ता, रामनरेश आर्य, विकास सिंह, आकाश सिंह, संजय सिंह, मुनेंद्र मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, शिवेंद्र शुक्ला, मुकेश सिंह प्रियदर्शी, अजीत प्रताप सिंह, विवेक मिश्रा, कुलदीप, विमलेश रघुवंशी, चंद्र प्रकाश मौर्या, सूरज बाबू गुप्ता, सुधीर अवस्थी, कौशिक, अरुण शुक्ला, केपी सिंह, शिवम शर्मा, सूचित द्विवेदी, चांद बाबू, मोहम्मद अरशद, अमित अवस्थी, चंदन मिश्रा, डॉ. जावेद, अनिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। कार्यशाला में देवेंद्र सिंह बबलू को हरदोई का नया जिला अध्यक्ष तथा अखिलेश सिंह को लखनऊ मंडल का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का संकल्प लिया।
- भोले बाबा की जय https://www.facebook.com/share/v/19vUPQjGzi/3
- UP मे ज़िला हरदोई के थाना शाहबाद थाना कैंपस मे युवती द्वारा भोजपुरी गाने पर रील्स बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मे आ गई। वीडियो में क्या-क्या दिखा? पहला सीन: युवती लाल रंग का सलवार-सूट पहने थाने के गेट के सामने डांस करती और रील बनाती नजर आ रही है। दूसरा सीन: वह सड़क पर रखे पुलिस के ट्रैफिक बैरिकेड्स को खुद हटाती है। तीसरा सीन: चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट करती है। इसके अलावा एक बाग में एयरगन कंधे पर रखकर पोज देती दिखी। बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा था- 'दिहलू तू हमके फंसाए, 100 नंबर बुला के।' युवती कंधे पर एयरगन लहराते हुए रंगबाजी करती रही।1
- *कोतवाली शाहाबाद गेट के सामने भोजपुरी गाने पर युवती ने बनाई रील, फिर चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठ कर भी युवती ने बनाई रील।।।* _जागो न्यूज हरदोई उ.प्र._ *हरदोई* । शाहाबाद कोतवाली के सामने एक युवती का चलती स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में युवती पहले कोतवाली गेट के सामने भोजपुरी गाने पर रील बनाती दिखती है, फिर सड़क पर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर पोज देती है। इस घटना ने कानून-व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पूरी घटना शाहाबाद कस्बे के व्यस्त बाजार और सड़क पर हुई, जहां लोगों की आवाजाही के बीच युवती ने यह स्टंट किया। वीडियो में दिख रहा है कि चलती स्कॉर्पियो एक मिठाई की दुकान के सामने से गुजरती है और युवती बोनट पर बैठकर बेखौफ होकर पोज देती रहती है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में युवती एक बाग में एयरगन दिखाते हुए भी नजर आती है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे पुलिस की मौजूदगी में नियमों का खुला उल्लंघन बताया और शाहाबाद पुलिस तथा यातायात विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसी घटना कैसे हो गई और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे क्यों नहीं रोका।फिलहाल, वीडियो में दिख रही युवती की पहचान और उसके निवास स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामला सामने आने के बाद हरदोई पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया गया है। पुलिस ने बताया है कि इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यह वीडियो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि इस वायरल रील के मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कितनी सख्ती बरती जाती है। जानकारी में यह आया है कि यह युवती और कोई नहीं पूर्व सभासद खेड़ा बी बी जई की है..1
- Post by Shruddin Khan1
- जिसको हराम की खाने को मिल रही हो उसको हराम में राम दिखाई देता है और राम और नाम नहीं एक विचारधारा है न्याय त्याग और मर्यादा के प्रतीक हैं श्रीराम1
- Post by Anoopshukla1
- तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक: संगठन विस्तार और समाज को सशक्त बनाने पर जोर - अजय पाल राठौर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक परशुरामपुरी जलालाबाद ब्लाक के पास में संपन्न हुई। बैठक अजय पाल राठौर वरिष्ठ नेता एवं जिला अध्यक्ष श्यामचरण राठौर ने की। तैलिक साहू महासभा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए अजयपाल राठौर ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए संगठन को गांव और तहसील स्तर तक फैलाना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि अनुपातिक भागीदारी तभी संभव है जब समाज संगठित होकर आगे बढ़े। अजयपाल राठौर ने बताया कि महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया, ताकि शोषित और वंचित लोगों को न्याय मिल सके। संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा । अजय पाल राठौर ने डॉक्टर अमर पाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर विधानसभा महामंत्री ,रामजीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष ,एडवोकेटअमित राठौर को पद मनोनित किया । अजय पाल राठौर ने महासभा को समाज का सबसे पुराना और लोकतांत्रिक संगठन बताया, जहां अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा। बहोरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य ने संगठन को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया, जबकि शाहजहांपुर के अजय पाल राठौर ने कहा कि जब समाज शिक्षा और राजनीति में संगठित होगा, तभी उसे सम्मानजनक भागीदारी मिलेगी। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को टिकट की भीख नहीं, बल्कि हक दिलाने की बात कही। समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील जिला अध्यक्ष श्याम चरण राठौर ने संगठन को इतना मजबूत बनाने का आह्वान किया कि उसकी पहचान हर स्तर पर हो। उन्होंने समाज के जागरूक लोगों से संगठन से जुड़ने की अपील की। बैठक का संचालन अमन राठौर महामंत्री ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय पाल राठौर (शाहजहांपुर) बहुरन लाल राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य , रामदास राठौर जिला पंचायत सदस्य जलालाबाद , ऋषिपाल राठौर खड़खड़ी , राम सुमिरन राठौर बण्डा , अरविंद राठौर प्रधान खड़खड़ी , सुभाष राठौर बंडा , डां.अमरपाल राठौर विधानसभा अध्यक्ष , अमन राठौर महामंत्री बगिया मोहल्ला , राम जीवन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , विपिन राठौर विधानसभा उपाध्यक्ष , एडवोकेट अमित राठौर मोहल्ला गौसनगर , लालमनराठौर कलेक्टरगंज ,विजय वर्मा राठौर , होरीलाल राठौर ,रामदास राठौर ,धनीराम राठौर , अवधेश राठौर ,शोभित राठौर , रामलड़ेते राठौर , रामबख्स राठौर,विपिन राठौर ,सत्य प्रकाश राठौर , रामजीवन राठौर सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- शाहजहांपुर में चंगाई सभा का भंडाफोड़, चार हिरासत में; धर्म परिवर्तन के आरोप जनपद शाहजहांपुर में एक बार फिर कथित चंगाई सभा1