फर्जी जमानतदारों के खिलाफ कार्यवाही, चार गिरफ्तार कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस की पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही- पेशेवर एवं फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान में 05 अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। रायबरेली, 8दिसम्बर!.वर्ष 2025 में ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित किया गया जो जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपराधों में संलिप्त पाए गए। जांच में पाया गया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी तथा कुछ अधिवक्ताओं द्वारा ₹500-₹1000 तक की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलाई जा रही थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 544/2025 धारा- 229/233/237/246/318 (2) बीएनएस बनाम 05 नामजद अभियुक्त हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली,दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली 5. हरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली) अभियोग वा कोतवाली पंजीकृत किया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डा० यशवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 540/2025 धारा 229,233,237,246,318 (2) बीएनएस से संबंधित पेशेवर एवं फर्जी 4 जमानतदारो/अभियुक्तों हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम अपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे देते थे। अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते है। हम लोग ने 03 से अधिक लोगों की जमानत ली है परन्तु हम लोगों ने न्यायालय में जो शपथ पत्र दिया है उसमें यही बताया कि हमारे द्वारा अन्य किसी की जमानत नहीं ली गई है तथा हम यह कार्य पैसे के लालच में करते थे।जबकि वांछित अभियुक्तहरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली की पुलिस को तलाश है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 विकास सिंह,उ0नि0 अवधेश यादव,हे0का0 मो० खुर्शीद, हे0का0 राजेश कुमार सिंह,का0 जितेन्द्र यादव कोतवाली नगर रायबरेली रहे.पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के फर्जी या संदिग्ध जमानतदारी कार्यों में सम्मिलित होने से स्वयं को सुरक्षित रखें। ऐसे कार्य न केवल दंडनीय अपराध हैं बल्कि आपके धन एवं विश्वास दोनों को हानि पहुँचाते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध जमानतदारी या अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नज़दीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दें। इनसेट जानिए : क्या बोले एसपी डा. यशवीर सिंह. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त वे लोग हैं जो अपराधियों की जमानत लेते थे जिसके एवज में उन्हें 500 से 1000 रुपये मिलते थे
फर्जी जमानतदारों के खिलाफ कार्यवाही, चार गिरफ्तार कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस की पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही- पेशेवर एवं फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान में 05 अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। रायबरेली, 8दिसम्बर!.वर्ष 2025 में ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित किया गया जो जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपराधों में संलिप्त पाए गए। जांच में पाया गया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी तथा कुछ अधिवक्ताओं द्वारा ₹500-₹1000 तक की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलाई जा रही थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 544/2025 धारा- 229/233/237/246/318 (2) बीएनएस बनाम 05 नामजद अभियुक्त हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली,दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा
कोतवाली नगर रायबरेली रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली 5. हरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली) अभियोग वा कोतवाली पंजीकृत किया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डा० यशवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 540/2025 धारा 229,233,237,246,318 (2) बीएनएस से संबंधित पेशेवर एवं फर्जी 4 जमानतदारो/अभियुक्तों हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम अपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे देते थे। अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते है। हम लोग ने 03 से अधिक लोगों की जमानत ली है परन्तु हम लोगों ने न्यायालय में जो शपथ पत्र
दिया है उसमें यही बताया कि हमारे द्वारा अन्य किसी की जमानत नहीं ली गई है तथा हम यह कार्य पैसे के लालच में करते थे।जबकि वांछित अभियुक्तहरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली की पुलिस को तलाश है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 विकास सिंह,उ0नि0 अवधेश यादव,हे0का0 मो० खुर्शीद, हे0का0 राजेश कुमार सिंह,का0 जितेन्द्र यादव कोतवाली नगर रायबरेली रहे.पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के फर्जी या संदिग्ध जमानतदारी कार्यों में सम्मिलित होने से स्वयं को सुरक्षित रखें। ऐसे कार्य न केवल दंडनीय अपराध हैं बल्कि आपके धन एवं विश्वास दोनों को हानि पहुँचाते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध जमानतदारी या अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नज़दीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दें। इनसेट जानिए : क्या बोले एसपी डा. यशवीर सिंह. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त वे लोग हैं जो अपराधियों की जमानत लेते थे जिसके एवज में उन्हें 500 से 1000 रुपये मिलते थे
- कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस की पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही- पेशेवर एवं फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान में 05 अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु जनपद स्तर पर पेशेवर/फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। रायबरेली, 8दिसम्बर!.वर्ष 2025 में ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित किया गया जो जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपराधों में संलिप्त पाए गए। जांच में पाया गया कि कई अभियुक्तों ने एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार फर्जी जमानत ली थी तथा कुछ अधिवक्ताओं द्वारा ₹500-₹1000 तक की धनराशि लेकर पेशेवर जमानतदारों से जमानत दिलाई जा रही थी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 544/2025 धारा- 229/233/237/246/318 (2) बीएनएस बनाम 05 नामजद अभियुक्त हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली,दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली 5. हरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली) अभियोग वा कोतवाली पंजीकृत किया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डा० यशवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर रायबरेली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 540/2025 धारा 229,233,237,246,318 (2) बीएनएस से संबंधित पेशेवर एवं फर्जी 4 जमानतदारो/अभियुक्तों हजारीलाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, हीरालाल पुत्र रज्जन नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, दिनेश यादव पुत्र रामभरोसे नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली, रामकिशोर पुत्र बद्री नि० ग्रीव शाह का पुरवा कोतवाली नगर रायबरेली) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम अपनी जमीन के कागजात, परिचय पत्र आदि अधिवक्ताओं को दे देते थे। अधिवक्ता उनका प्रयोग करते रहते है। हम लोग ने 03 से अधिक लोगों की जमानत ली है परन्तु हम लोगों ने न्यायालय में जो शपथ पत्र दिया है उसमें यही बताया कि हमारे द्वारा अन्य किसी की जमानत नहीं ली गई है तथा हम यह कार्य पैसे के लालच में करते थे।जबकि वांछित अभियुक्तहरिश्चन्द्र पुत्र भगौती प्रसाद नि० अकबरपुर कछवाहा कोतवाली नगर रायबरेली की पुलिस को तलाश है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 विकास सिंह,उ0नि0 अवधेश यादव,हे0का0 मो० खुर्शीद, हे0का0 राजेश कुमार सिंह,का0 जितेन्द्र यादव कोतवाली नगर रायबरेली रहे.पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के फर्जी या संदिग्ध जमानतदारी कार्यों में सम्मिलित होने से स्वयं को सुरक्षित रखें। ऐसे कार्य न केवल दंडनीय अपराध हैं बल्कि आपके धन एवं विश्वास दोनों को हानि पहुँचाते हैं। किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध जमानतदारी या अवैध गतिविधि की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नज़दीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दें। इनसेट जानिए : क्या बोले एसपी डा. यशवीर सिंह. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त वे लोग हैं जो अपराधियों की जमानत लेते थे जिसके एवज में उन्हें 500 से 1000 रुपये मिलते थे3
- प्रेमी की बीवी को देख 10वीं मंजिल से भागी प्रेमिका1
- Post by Ashish Kumar3
- रायबरेली जनपद के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के पूरे बच्चा साहब के पुरवा में पूर्व विधायक का कमाल बन गया रास्ता1
- बैक्टीरिया एक कोशिकीय जीव नया आकार जन्म दे सकता हैं1
- Post by Vinod Shrivastava1
- Post by Shiv Bhan2
- जिले के किशनपुर में बने यमुना पुल पूरी तरह चतिग्रष्ट होने के बावजूद खदान माफियों और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से बने वैकल्पिक मार्ग में हो रही आए दिन घटनाओं का मुख्य कारण बांदा जनपद से बालू की ओवर लोडिंग4