खबर कानपुर देहात पत्रकार इकबाल अहमद *नगर पंचायत सिकंदरा के सभासदों के द्वारा विधायक एवं मंत्री अजीत सिंह पाल के जन्मदिन के अवसर पर फूल माला पटका चांदी का मुकुट पहनाकर सिकंदरा पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया* सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक पर राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने सभासदों व कार्यकर्ताओं के साथ लौहपुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्म दिन हर्ष उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर सभासदों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर जन्म दिन की बधाई दी। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि बीते वर्षों से सिकंदरा विधानसभा के लोगो की सेवा करता रहा हूं। और आगे भी पूरी निष्ठा लगन से पूरे क्षेत्र का विकास कराने के लिए प्रतिबंध हूं। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी मानसिकता के लोग जिन्हें क्षेत्र में विकास व शान्ति रास नही आ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के द्वार तक विकास व योजनाएं पहुंचा रही है। इस मौके पर सभासद वैभव शर्मा, रघुनंदन सभासद, राजू अली सभासद, आकाश गौतम सभासद, नीरज सविता सभासद प्रतिनिधि, रईस अहमद सभासद प्रतिनिधि, पूर्व सभासद राघवेन्द्र तिवारी, रवीश कटियार, शिवस्वरूप कटियार, विनोद नायक, राम लखन दिवाकर पूर्व सभा सदस्य , शिवम प्रभु लालू शर्मा समाजसेवी सर्वेश गौतम ,अनुज शुक्ला, रंजीत सिंह पाल, अनिल शास्त्री, शमीम खां, रितिक गौतम , दानिश विद्युत विभाग ऋतिक गौतम अनुराग गौतम नितिन गुप्ता गौरव वर्मा राहुल भारती आशीष गौतम तन्मय गौतम आदि हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
खबर कानपुर देहात पत्रकार इकबाल अहमद *नगर पंचायत सिकंदरा के सभासदों के द्वारा विधायक एवं मंत्री अजीत सिंह पाल के जन्मदिन के अवसर पर फूल माला पटका चांदी का मुकुट पहनाकर सिकंदरा पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया* सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक पर राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने सभासदों व कार्यकर्ताओं के साथ लौहपुरूष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्म
दिन हर्ष उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर सभासदों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर जन्म दिन की बधाई दी। राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने कहा कि बीते वर्षों से सिकंदरा विधानसभा के लोगो की सेवा करता रहा हूं। और आगे भी पूरी निष्ठा लगन से पूरे क्षेत्र का विकास कराने के लिए प्रतिबंध हूं। एक सवाल का जवाब देते हुए
उन्होंने कहा कि कुछ विरोधी मानसिकता के लोग जिन्हें क्षेत्र में विकास व शान्ति रास नही आ रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के द्वार तक विकास व योजनाएं पहुंचा रही है। इस मौके पर सभासद वैभव शर्मा, रघुनंदन सभासद, राजू अली सभासद, आकाश गौतम सभासद, नीरज सविता सभासद प्रतिनिधि, रईस अहमद सभासद
प्रतिनिधि, पूर्व सभासद राघवेन्द्र तिवारी, रवीश कटियार, शिवस्वरूप कटियार, विनोद नायक, राम लखन दिवाकर पूर्व सभा सदस्य , शिवम प्रभु लालू शर्मा समाजसेवी सर्वेश गौतम ,अनुज शुक्ला, रंजीत सिंह पाल, अनिल शास्त्री, शमीम खां, रितिक गौतम , दानिश विद्युत विभाग ऋतिक गौतम अनुराग गौतम नितिन गुप्ता गौरव वर्मा राहुल भारती आशीष गौतम तन्मय गौतम आदि हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
- Rakishan Ram Kishan BhatiAuraiya, Uttar Pradesh🙏on 22 August
- Gappu SinghAuraiya, Uttar Pradesh😤on 22 August
- जालौन जालौन में रामलीला के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला के धार्मिक मंच पर बार बालाओं द्वारा लगाए जा रहे ठुमके, रामलीला मंच पर आस्था की आढ़ में परोसी जा रही अश्लीलता, रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के नाम पर परोसी गयी अश्लीलता, रामलीला में बच्चे और महिलाओं के सामने बार-बालाओं ने अश्लील ठुमके लगाकर परोसी अश्लीलता, भारी भीड़ में बार बालाओं के अश्लील ठुमकों से जमकर हुआ विवाद और जमकर मारपीट, रामलीला के दौरान बार-बालाओं के अश्लील ठुमके और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र के एट विकास कॉलोनी का मामला।1
- जालौन जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर गांव में रविवार शाम एक 28 वर्षीय युवक ने फोन पर बात करते हुए कुएं में छलांग लगा दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान सैदनगर निवासी अनुज कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम करीब पांच बजे अनुज मोबाइल फोन पर किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बातचीत के दौरान वह गांव के कुएं के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि उसने पहले अपने गमछे से फंदा लगाने का प्रयास करते हुए सामने वाले व्यक्ति को दिखाया, और फिर अचानक कुएं में गिर गया।1
- सरकारी प्रचार बैनरों से ढके ट्रैफिक पोल, नियमों पर सवाल उरई (जालौन)। शहर में इन दिनों सरकारी प्रचार बैनरों की भरमार इस कदर दिखाई दे रही है कि यातायात व्यवस्था से जुड़े ट्रैफिक पोल और संकेतक तक ढक गए हैं। कालपी रोड सहित प्रमुख मार्गों पर लगे ट्रैफिक संकेत कई स्थानों पर स्पष्ट नहीं रह गए हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी प्रकार कोई मीडिया हाउस या विपक्षी दल बिना अनुमति के होर्डिंग लगाए, तो प्रशासन तत्काल कार्रवाई करता है, लेकिन सरकारी प्रचार सामग्री के मामले में नियमों की अनदेखी की जा रही है। नागरिकों का यह भी आरोप है कि एक ओर यातायात नियमों के उल्लंघन पर दोपहिया वाहनों के चालान किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर नियमों के विरुद्ध लगाए गए बैनर–पोस्टरों पर प्रशासन की नजर नहीं जाती। इससे दोहरे मापदंड का संदेश जनता के बीच जा रहा है। जनता का कहना है कि शहर की जनता सब देख रही है और यह भी समझ रही है कि केवल पोस्टर-बैनरों से जनसमर्थन नहीं मिलता। सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों को ढकना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आमजन के लिए जोखिम भी पैदा करता है।1
- *इटावा ब्रेकिंग :---* ⏩उत्तरप्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम के औपचारिक घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय पर मना जश्न ⏩पंकज चौधरी को भाजपा संगठन ने उत्तरप्रदेश की कमान सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ⏩आज दोपहर हुए यूपी प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक ऐलान के बाद इटावा के सुन्दरपुर मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी ⏩इस दौरान भाजपा कार्यालय प्रांगण में भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी चलाई ⏩पंकज चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में इटावा का भाजपा कार्यालय ढ़ोल नगाड़ों की गणगणाहट से गूँज उठा ⏩इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व इंजी.हरिकिशोर तिवारी ने Raftaar Media पर अपनी प्रतिक्रिया दी ⏩तो वहीं भाजपा संगठन के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे व जिला मंत्री रजत चौधरी ने भी Raftaar Media से ख़ास बातचीत की,,क्या कुछ कहा आप भी सुनिए ---------1
- लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बल्लभ भाई पटेल सही मायने में राष्ट्रीय एकीकरण के महान पुरोधा थे। इनके योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नाडियाड में झबेर भाई पटेल तथा लाडबाई के घर जन्म हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के बाद यह बैरिस्टर रहकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे। देश की आजादी की लड़ाई में प्रतिभाग किया। कई बार जेल गए। किसानों के हित में बारदोली आन्दोलन किया। जनता ने इन्हें सरदार की उपाधि से विभूषित किया। 562 देशी रियासतों का एकीकरण करने पर यह भारत का बिस्मार्क और लौह पुरुष कहलाये। भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने। कालांतर में इस महान विभूति का 15 दिसंबर 1950 को निधन हो गया। इन्हें 1991 में भारत रत्न से नवाजा गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, दयाराम सोनकर, महावीर जेई, विकास रामनारायन सोनकर, प्रेम, सागर, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- हेयरसैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड घाटमपुर, 9235546395, 8707433329 https://www.facebook.com/share/r/16UcyLa2e3/1
- जालौन ज्वार की खरीद न होने से किसान परेशान एक सप्ताह से मंडी में फसल लेकर खड़े कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट किसानों ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र1
- उरई में गैंगरेप पीड़िता को मिल रही धमकियां, एसपी से लगाई न्याय की गुहार उरई। रेढ़र थाना क्षेत्र से जुड़ा गैंगरेप का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है। सोमवार को पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि बीते माह कुछ दबंगों ने जबरन उसके घर में घुसकर न केवल मारपीट की, बल्कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस गंभीर मामले में रेढ़र थाने में मुकदमा दर्ज तो किया गया, लेकिन इसके बाद से ही आरोपी और उनके समर्थक खुलेआम धमकियां देने लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रभावशाली हैं और लगातार उसके घर के आसपास मंडराकर समझौते का दबाव बना रहे हैं। विरोध करने पर अपहरण और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है। एसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई और अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है।1
- झांसी में शादीशुदा गर्लफ्रेंड की लाश अस्पताल में छोड़कर बॉयफ्रेंड भाग गया। दोनों के बीच 3 साल से अफेयर था। महिला दो दिन पहले बॉयफ्रेंड के साथ रहने उसके घर पहुंच गई थी। शनिवार सुबह बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के बेटे को फोन किया। कहा- तुम्हारी मां ने जहर खा लिया है। मैं उन्हें अस्पताल लेकर जा रहा हूं। बेटा घरवालों के साथ आनन-फानन में CHC अस्पताल पहुंचा। देखा तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी। बॉयफ्रेंड वहां नहीं था। महिला नीलम कुशवाहा के बेटे ने आरोप लगाया कि बॉयफ्रेंड रवि ने जहर खिलाकर मां की हत्या की। बेटे ने उसके खिलाफ देर शाम थाने में तहरीर दी। पूरा मामला चिरगांव के भरतपुरा गांव का है।1