Shuru
Apke Nagar Ki App…
कटनी जिले की बरही पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
विकास श्रीवास्तव
कटनी जिले की बरही पुलिस द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- श्री ललितांबा संस्कृत विद्यालय रमपुरवा धाम उचेहरा जिला सतना मध्य प्रदेश1
- 💥💫🤳नदी बचाओ आंदोलन के दूसरे दिन अनशनकारियों को मिला विद्यार्थियों का समर्थन स्कूल के बाद पहुंच कर धरने की आवाज को किया बुलंद। 👉(मानपुर/उमरिया) उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पडवार में नदी बचाओ आंदोलन का अनिश्चित कालीन सामूहिक धरना कल 23जनवरी से अनवरत रूप से जारी है जिसके समर्थन में स्थानीय क्षेत्रीय जन सहित जनप्रतिनिधि यहां पर लगातार पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में आज मानपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे तिलकराज सिंह पूर्व बीडीसी रामनरेश सिंह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पंकज गौतम भोला पटेल कुश सिंह परिहार विकास गौतम जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ओंकार सिंह बबलू आदि पहुंचे इसके अतिरिक्त यहां पर ऐसे समर्थकों ने पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया जो कि देश का भावी भविष्य है बता दें कि हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ो की तादाद में पहुंचकर नदियों को बचाने की कवायद में जुटे अनशनकारियों को अपना पुरजोर समर्थन देते हुए उनकी आवाज को बुलंद किया इस दौरान बच्चों एवं उनके शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुड़गुड़ी-सलैया से होकर पडवार की ओर बहने वाली हल-फल नदी के घाट पर जहां की उक्त रेत सिंडिकेट के द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनों के माध्यम से नदी की गहराई से रेत का उत्खनन किया जाता है जिससे नदी काफी गहरी हो चुकी है और पुल न होने से उस पार से इस पार तक पहुंचने में नदी की रेत खोदकर बनाए गए इन गढ्ढों से जान का जोख़िम भी है जिसे बंद किया जाना चाहिए और नदी के इस घाट पर अविलंब पुल का निर्माण होना चाहिए विदित हो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पडवार पहुंचने का यह सबसे सरल और निकटतम मार्ग है इसके अलावा फिर 18-20 km घूम कर स्कूल पहुंचने में समय और परिवहन व्यय दोनों लगते हैं जो कि विद्यार्थियों के लिए काफी असहज है वहीं अनशन कर्ता युवा समाज सेवी व पत्रकार रवि सेन ने बताया कि आज अनशन के दौरान यहां पर नायब तहसीलदार भी पहुंचे थे जिनके द्वारा नदी के घाटों पर जाकर रेत माफिया बाबा महाकाल मिनरल्स द्वारा किए गए अवैध उत्खनन स्थलों का अवलोकन कर मौका मुआयना किया गया तथा अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।आंदोलनकारी रवि सेन ने बताया कि रेत ठेका कंपनी बाबा महाकाल मिनरल्स के द्वारा यहां से किए गए संपूर्ण अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच कर चोरी किए गए राजस्व की मय ब्याज वसूली कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा क्षेत्रीय जन को सस्ती दर से रेत उपलब्ध कराए जाने की मांग पूरी होने तक उक्त अनिश्चितकालीन धरना के जारी रहेगा।3
- मुक्तिधाम सेवा परिवार की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की नगर एवं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं1
- आइए 2026 को क्वालिटी का साल बनाते हैं। आइए 'ज़ीरो डिफेक्ट, ज़ीरो इफ़ेक्ट' पर फोकस करें। आइए यह पक्का करें कि मेड इन इंडिया = एक्सीलेंस। #MannKiBaat1
- जबलपुर में शिक्षा के नाम पर जालसाजी का एक ऐसा खेल सामने आया है जिसने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। RTI (RTE) के तहत गरीब बच्चों के मुफ्त एडमिशन के नाम पर सरकारी फंड का बंदरबांट किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW की जांच में खुलासा हुआ है कि शहर के 6 स्कूलों ने मिलकर शासन को करीब 26 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है.. जांच में यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि इन स्कूलों ने कुल 628 छात्रों के फर्जी एडमिशन दिखाए। एक ही छात्र का नाम अलग-अलग सत्रों और अलग-अलग स्कूलों में कई बार दर्ज कर राशि हड़पी गई। इस पूरे खेल में सिर्फ स्कूल संचालक ही नहीं, बल्कि विभाग के नोडल अधिकारी भी शामिल थे, फिलहाल EOW ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस घोटाले में कुछ बड़ी गिरफ्तारियां भी संभव हैं।1
- आरोपी जितेंद्र धाकड़ की तस्वीरें उपमुख्यमंत्री जी ओर भी बीजेपी नेताओं के साथ वायरल हो रहे हे !1
- कटनी में मतदाता सूची संशोधन पर गंभीर आरोप, बड़े पैमाने पर नाम काटने की शिकायत1
- बालिका छात्रावास उचेहरा में बालिका की हालत बिगड़ी, बेहोशी की हालत में लाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा ,जहां पर स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल सतना किया गया रेफर। महिला वॉर्डन ने दिखाई दरिया दिली और खुद पहुंची सतना1
- 30 जनवरी 2026 को भोपाल चलो एससी एसटी ओबीसी महासभा पिछड़ा वर्ग CM Awas1