Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bareilly se Delhi roadways
Puranpur
Bareilly se Delhi roadways
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Raunak Ali Ansari1
- आज पूरनपुर में चित्रांश परिवार द्वारा आयोजित एक विशेष सभा संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष, श्री शैलेन्द्र गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। [VISUAL: शैलेन्द्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह देते हुए और पटका पहनाते हुए दृश्य] वॉयस ओवर (VO): इस अवसर पर कायस्थ समाज की एक प्रमुख मांग को लेकर चर्चा हुई। समाज चाहता था कि गाँधी पार्क में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। इस दिशा में सकारात्मक पहल के लिए समाज के लोगों ने अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया और पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। [SCENE 3: पकड़िया चौराहे का दृश्य, भूमि पूजन करते हुए लोग] वॉयस ओवर (VO): सम्मान समारोह के ठीक बाद, पूरा कायस्थ समाज पकड़िया चौराहे पर पहुंचा। यहाँ पर 'श्री चित्रगुप्त चौक' के निर्माण के लिए विधि-विधान के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। [VISUAL: शैलेन्द्र गुप्ता और पूर्व विधायक प्रमोद कुमार प्रधान ‘मुन्नू’ ईंट रखते हुए] वॉयस ओवर (VO): भूमि पूजन और निर्माण कार्य का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता और पूर्व विधायक प्रमोद कुमार प्रधान ‘मुन्नू’ जी ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अतिथियों ने अपने कर-कमलों से निर्माण कार्य की प्रथम ईंट रखी। इस दौरान वहां मौजूद संपूर्ण कायस्थ समाज में भारी उत्साह देखने को मिला। [SCENE 4: भीड़ का दृश्य और समापन] रिपोर्टर (सरफराज अहमद खान) - पीटीसी (On Camera): तो यह थी पूरनपुर से चित्रांश परिवार के आयोजन की झलकियां, जहां समाज की एकता और विकास की नई नींव रखी गई है। पूरनपुर से कैमरा पर्सन (नाम) के साथ, मैं सरफराज अहमद खान, UPNewsTV24।1
- बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे ने दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर भीषण तबाही मचा दी। शुगर मिल के पास चंद मिनटों में एक के बाद एक करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सुबह करीब आठ बजे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान पहले एक रोडवेज बस ट्रक से टकराई और पीछे से आ रहे वाहन भी भिड़ते चले गए। देखते ही देखते हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में तीन रोडवेज बसें, ट्रक, डीसीएम और कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ों में जा घुसी। सबसे ज्यादा नुकसान गोरखपुर से मेरठ जा रही रोडवेज बस को हुआ। चालक अतर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। एक बस में सवार बच्ची माही भी घायल हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, क्रेन से वाहन हटवाए गए और करीब आधे घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। पुलिस के मुताबिक गंभीर घायलों का इलाज जारी है, जबकि मामूली चोटिल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पूरे मामले में क्षेत्र अधिकारी फरीदपुर संदीप सिंह ने आज रविवार समय लगभग दोपहर के 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया1
- बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के साथ सार्वजनिक दुर्व्यवहार तथा मारपीट करने की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में श्री मुकेश चन्द्र मिश्र, पुलिस अधीक्षक।1
- Post by इरशाद अहमद1
- जिला पंचायत द्वारा कराया गया नाला निर्माण कार्य पड़ा अधूरा जनपद बरेली तहसील फरीदपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककरा कलां मैं जिला पंचायत द्वारा नाला निर्माण कार्य कराया गया जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है ग्रामीणों को पानी निकालने में हो रही है दिक्कत ग्रामीणों ने बताया धार्मिक स्थल पर गांव का गंदा पानी आता है2
- Bareilly se Delhi roadways1
- Post by Raunak Ali Ansari1
- बरेली। थाना विशारतगंज क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव मौहम्मदगंज में अपने निजी आवास को धार्मिक स्थान में परिवर्तित किये जाने के संबंध में जानकारी देतीं सुश्री अंशिका वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी।1