Shuru
Apke Nagar Ki App…
Raebareli chandapur ki news
Maaun khan
Raebareli chandapur ki news
More news from Fatehpur and nearby areas
- Post by Vinod Shrivastava1
- ब्लॉक टोडरपुर की ग्राम पंचायत बजरिया में मनरेगा घोटाले का खुलासा,साढे 5 लाख की लागत से निजी खेतों में बने तालाब कागजों तक सीमित हरदोई। ब्लॉक टोडरपुर की ग्राम पंचायत बजरिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। निजी खेतों में तालाब खुदाई के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मौके पर तालाब की जगह आज भी धूल उड़ती नजर आ रही है। तीन तालाबों के निर्माण में करीब साढ़े पांच लाख रुपये खर्च दिखाए गए, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत बजरिया में पूर्व प्रधान द्वारा एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों के खेतों में तालाब खुदाई का कार्य दिखाया गया। पहला तालाब कौशल किशोर पुत्र मगरे लाल के खेत में बनाया जाना दर्शाया गया,जिसकी लागत एक लाख 83 हजार 915 रुपये बताई गई। दूसरा तालाब प्रमोद कुमार पुत्र मगरे के खेत में दिखाया गया,जिस पर एक लाख 83 हजार 341 रुपये खर्च होने का उल्लेख है। तीसरा तालाब देशराज पुत्र मगरे के खेत में दर्शाया गया, जिसकी लागत एक लाख 74 हजार 870 रुपये दिखाई गई। इन तीनों कार्यों पर कुल मिलाकर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। हैरानी की बात यह है कि जिन खेतों में तालाब निर्माण दर्शाया गया है, वहां आज भी किसी प्रकार का तालाब मौजूद नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार,न तो कभी खुदाई मशीनें आईं और न ही मजदूरों ने वहां काम किया। केवल कागजों में तालाब खुदाई दिखाकर सरकारी धन का गबन कर लिया गया। खेतों में जहां तालाब होना चाहिए, वहां समतल जमीन और उड़ती धूल इस कथित विकास कार्य की पोल खोल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे घोटाले को अंजाम तत्कालीन ग्राम प्रधान और तत्कालीन ग्राम सचिव की मिलीभगत से दिया गया। मनरेगा के नाम पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई, मस्टर रोल तैयार किए गए और बिना काम कराए भुगतान करा लिया गया। जिन लाभार्थियों के नाम पर तालाब दिखाए गए, वे सभी आपस में सगे भाई हैं, जिससे पूरे प्रकरण पर सवाल और गहरे हो जाते हैं। मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराना और जल संरक्षण जैसे कार्यों को बढ़ावा देना है, लेकिन बजरिया ग्राम पंचायत में इस योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया। तालाब निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य,जो किसानों और गांव के लिए जीवनरेखा साबित हो सकते थे,केवल फाइलों तक सीमित रह गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो ऐसे घोटाले आगे भी होते रहेंगे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उच्चाधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और गबन की गई धनराशि की रिकवरी की जाए। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। यदि जांच हुई तो न केवल ग्राम पंचायत स्तर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठेंगे, बल्कि मनरेगा योजना के क्रियान्वयन की सच्चाई भी सामने आएगी। फिलहाल बजरिया ग्राम पंचायत में मनरेगा के नाम पर उड़ रही धूल सरकारी तंत्र की लापरवाही और भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है।1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश लखनऊ #हाईलाइट1
- केंद्रीय चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी घोषित किया... पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी.. भाजपा के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी... लखनऊ- पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के 17 वें प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए संगठन पर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन समारोह में पंकज चौधरी को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया उत्तर प्रदेश भाजपा के 17 वें प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए पंकज चौधरी महाराजगंज से 7 बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के बड़े कुर्मी चेहरे हैं पंकज चौधरी1
- लखनऊ नगर निगम जोन 6 जोन 6 सफाई कर्मचारियों की अदभुत कार्यशैली , रोड की सफाई में भी भेदभाव, जोन 6 मल्लाहिटोला वार्ड अंतर्गत मिश्रीबाग की कुछ गलियों में सफाई कर्मचारी द्वारा चलाया जा रहा है सफाई का अद्भुत अभियान , यहां की गलियों में सफाई कर्मचारी मनमाने ढंग से अदभुत तरीके से गलियों की शुरुवात में ही सफाई कर फोटो खींच हो जाते है गायब , कभी भी पूरी गलियों में ना ही होती है सड़कों की सफाई , न ही नालियों में होती है किसी प्रकार की भी सफाई , आखिर किस प्रकार की कार्यशैली से काम कर रहा है लखनऊ नगर निगम जोन 6 , क्या यह सफाई बस फोटो वीडियो बनाने तक ही सीमित है , या फिर शुरुवात में बने घरों से इन कर्मचारियों का कोई अनोखा रिश्ता है ?1
- कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश लखनऊ #हाईलाइट1
- MAA ANANDI news UPDET 👍4
- मीडिया प्रभारी.उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बड़े भाई भोले शंकर जी के नवनिर्मित कार्यालय एवं भवन के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया भगवान श्री कृष्ण जी की करुणा आप के परिवार पर बनी रहे..!!1