ग्राम खरकेना राम सागर तालाब के पास जुवा खेल रहे 3 जुवारियो पर हिर्री पुलिस ने की कार्यवाही रविवार की रात 9:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी:- 01 विरेन्द कोसले पिता स्व श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल, 02.राजू चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल, 03. महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल तीनो साकिनान खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर विवरण:- रविवार की शाम 6:00 बजे हिर्री पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम खरकेना रामसागर तालाब के पास मे कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाहन के साथ मौका जाकर रेड कार्यवाही किया जहा से कुछ जुआरी पुलिस को आते देखकर भाग गये मौके पर 03 जुआडियान विरेन्द्र कुमार कोसले, राजु चतुर्वेदी, महगु कोसले को घेरा बंदी कर पकडे, पकडे गये जुआडियान 01 विरेन्द्र कोसले पिता स्व. श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर के पास से 130 रूपये 02. राजु चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर पास से 120 रूपये 03 महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल साकिन खरकेना पास से 200 रूपये एवं फड से 500 रूपये जुमला 950 रूपये एक बोरी फट्टी 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीगणो का कृत्य से धारा 3(2) छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपीगणो को कायमी समय में विधिवत गिरप्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से एवं आरोपीगणो के द्वारा सक्षम जमानदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया। एवम साम 7.37 मिनट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
ग्राम खरकेना राम सागर तालाब के पास जुवा खेल रहे 3 जुवारियो पर हिर्री पुलिस ने की कार्यवाही रविवार की रात 9:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी:- 01 विरेन्द कोसले पिता स्व श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल, 02.राजू चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल, 03. महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल तीनो साकिनान खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर विवरण:- रविवार की शाम 6:00 बजे हिर्री पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम खरकेना रामसागर तालाब के पास मे कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाहन के साथ मौका जाकर रेड कार्यवाही किया जहा से कुछ जुआरी पुलिस को आते देखकर भाग गये मौके पर 03 जुआडियान विरेन्द्र कुमार कोसले, राजु चतुर्वेदी, महगु कोसले को घेरा बंदी कर पकडे, पकडे गये जुआडियान 01 विरेन्द्र कोसले पिता स्व. श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर के पास से 130 रूपये 02. राजु चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर पास से 120 रूपये 03 महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल साकिन खरकेना पास से 200 रूपये एवं फड से 500 रूपये जुमला 950 रूपये एक बोरी फट्टी 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीगणो का कृत्य से धारा 3(2) छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपीगणो को कायमी समय में विधिवत गिरप्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से एवं आरोपीगणो के द्वारा सक्षम जमानदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया। एवम साम 7.37 मिनट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है
- *बिना दहेज बिना आडंबर, संत रामपाल जी महाराज जी के मार्गदर्शन में विवाह हुआ संपन्न! 🙏🏻*༺꧁🙏 सतगुरु देव जी की जय हो🙏꧂༻ Follow me @omkar_das_patel ༺꧁🙏🌸🌸🙏꧂༻ .....🙇♀️हे मेरी बंदी छोड़ दाता में मुझे हम 💖म्हारा भगवान🥰💞 ॰ ॰ ॰ ॰ _#AlmightyGodKabir #SaintRampalJi #SpiritualTeacher SaintRampalJi #SpiritualLeaderSaintRampalJi #SantRampalJi #KabirlsGod #TrueWayOfWorship #LordKabir #Greatchyren #TRUEGuru #SupremeGod #asdass #SANews #SANewsChannel #SaintRampalJi #KabirisGod #Kabir_is_God #SupremeGod #SpiritualSaintRampalJi #trending #trend #newreels #india #quotestagram #Instagram #instapic #Likes #decoration #awesome #GOD_1
- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी अध्यक्ष जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ रोहित कुमार पटेल परसाही बाना1
- *प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:* *18.01.2026* *• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर एएसपी बेमेतरा हरीश कुमार यादव ने की धोखाधड़ी मामलों की समीक्षा, फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए निर्देश।* *• थानो में धोखाधड़ी के पंजीबद्ध अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द प्रकरण का निकाल करने दिए गए निर्देश।* ---------------------------- *बेमेतरा, 18 जनवरी 2026 –* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बेमेतरा में थाना एवं चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर विभिन्न थानों में पंजीबद्ध धोखाधड़ी संबंधित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करना और धोखाधड़ी के लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु दिशा-निर्देश देना रहा है। *जिसमें में थानो में* धोखाधड़ी के पंजीबद्ध अपराध के प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। एएसपी श्री हरीश कुमार यादव ने फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम जनता के साथ आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। *इस महत्वपूर्ण बैठक में* चौकी प्रभारी कंडरका उप निरीक्षक डी.एल. सोना, चौकी प्रभारी मारो उप निरीक्षक ओंकार प्रसाद साहू, चौकी प्रभारी संबलपुर सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह, थाना नवागढ से सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ सिन्हा, थाना सिटी कोतवाली स्टाफ व एएसपी रीडर प्रधान आरक्षक वर्षा चौबे सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।1
- *सफल सर्जरी: 15 साल की परेशानी से मिली मुक्ति* कोरबा के सिद्धिविनायक अस्पताल में 22 वर्षीय उमेश कुमार की जटिल पैर सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। उमेश पिछले 15 वर्षों से पैरों की विकृति से पीड़ित थे, जिससे उनके चलने-फिरने में काफी परेशानी हो रही थी। डॉ. शतदल नाथ के नेतृत्व में हुई सर्जरी के बाद उमेश की स्थिति संतोषजनक है और चलने की क्षमता में सुधार हो रहा है। डॉ. नाथ ने इस सफलता का श्रेय मेडिकल टीम को दिया और इसे अपनी माता के आशीवाद को समर्पित किया।1
- जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के दुरुपयोग का मामला आया है। ग्राम राजानवागांव, विकासखंड बोड़ला निवासी भुनेश्वर पिता पंचु केवट पर फर्जी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र बनवाकर न केवल सरकारी नौकरी हासिल करने, बल्कि वर्षों से स्वयं और अपने परिवार को आरक्षित वर्ग की शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि भुनेश्वर केवट पिछले लगभग आठ वर्षों से जिला पंचायत कबीरधाम के आवास समन्वयक विभाग में पदस्थ हैं और उसकी नियुक्ति फर्जी एसटी प्रमाण पत्र के आधार पर की गई। मामले को लेकर आदिवासी समाज कबीरधाम ने प्रशासन के समक्ष सामूहिक ज्ञापन सौंपा है। समाज का कहना है कि यह मामला आरक्षण व्यवस्था की पवित्रता और वास्तविक पात्र आदिवासी वर्ग के अधिकारों पर सीधा आघात होता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच कराई जाए। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो भुनेश्वर के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया में संलिप्त अधिकारियों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आदिवासी समाज के अनुसार, पंचु केवट के बड़े भाई फागुराम के नाती दिनेश कुमार पिता होरीलाल केवट के संबंध में जारी अस्थायी जाति प्रमाण पत्र की जांच के दौरान पटवारी द्वारा 11 सितंबर 2014 को प्रस्तुत प्रतिवेदन में जाति के रूप में स्पष्ट रूप से केवट दर्ज की गई है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत राजानवागांव की तत्कालीन सरपंच सरोज बाई द्वारा जारी वंशवृक्ष प्रमाण पत्र में भी दिनेश कुमार के पूर्वजों की जाति निषाद केवट अंकित बताई गई है। यही नहीं, उसी अवधि में सरपंच द्वारा दिनेश कुमार को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र में जाति के रूप में केवट और उपजाति के रूप में निषाद दर्शाई गई है। आदिवासी समाज का कहना है कि इन दस्तावेजों से यह स्पष्ट होता है कि संबंधित परिवार की जाति केवट निषाद है, जो अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल नहीं है। वही इस मामले भुनेश्वर केवट ग्राम राजानवागांव ने कहा की मैंने नौकरी प्राप्त करने के लिए जो भी दस्तावेज प्रस्तुत किए, वे उस समय सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे और उसने किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की है। यदि प्रमाण पत्र में कोई भी त्रुटि है तो उसकी जिम्मेदारी प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों की है।1
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरुडीह मे भव्य मड़ाई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का युवा समितियां द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों का स्वागत करमा नित्य से किया गया देखिए वीडियो ।1
- ग्राम खरकेना राम सागर तालाब के पास जुवा खेल रहे 3 जुवारियो पर हिर्री पुलिस ने की कार्यवाही रविवार की रात 9:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी:- 01 विरेन्द कोसले पिता स्व श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल, 02.राजू चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल, 03. महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल तीनो साकिनान खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर विवरण:- रविवार की शाम 6:00 बजे हिर्री पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम खरकेना रामसागर तालाब के पास मे कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ तथा गवाहन के साथ मौका जाकर रेड कार्यवाही किया जहा से कुछ जुआरी पुलिस को आते देखकर भाग गये मौके पर 03 जुआडियान विरेन्द्र कुमार कोसले, राजु चतुर्वेदी, महगु कोसले को घेरा बंदी कर पकडे, पकडे गये जुआडियान 01 विरेन्द्र कोसले पिता स्व. श्याम लाल कोसले उम्र 38 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर के पास से 130 रूपये 02. राजु चतुर्वेदी पिता स्व. रामखिलावन चतुर्वेदी उम्र 50 साल साकिन खरकेना थाना हिरीं बिलासपुर पास से 120 रूपये 03 महगु कोसले पिता पंचलाल कोसले उम्र 40 साल साकिन खरकेना पास से 200 रूपये एवं फड से 500 रूपये जुमला 950 रूपये एक बोरी फट्टी 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है आरोपीगणो का कृत्य से धारा 3(2) छ ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपीगणो को कायमी समय में विधिवत गिरप्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से एवं आरोपीगणो के द्वारा सक्षम जमानदार पेश करने पर जमानत मुचलका में रिहा किया गया। एवम साम 7.37 मिनट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है1
- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।1
- मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया1