Shuru
Apke Nagar Ki App…
जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas
द संक्षेप
जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas
More news from Bhiwani and nearby areas
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- नौकरी का झांसा देकर 19 लाख की ठगी करने वाला आरोपी शेरसिंह गिरफ्तार, पहले ही पकड़ा जा चुका है मुख्य आरोपी पचेरी कलां (झुंझुनूं)। पुलिस थाना पचेरी कलां क्षेत्र में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर 19 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेरसिंह योगी उर्फ सुभाष (60) निवासी काकड़ा थाना पचेरी कलां के रूप में हुई है। इससे पूर्व इस प्रकरण के मुख्य आरोपी रूद्रनारायण को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी बुहाना नोपाराम भाकर आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी पचेरी कलां बनवारीलाल पुनि के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, दिनांक 7 दिसंबर 2024 को परिवादी अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद (43), निवासी पचेरी कलां ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खेतड़ी के समक्ष इस्तगासा प्रस्तुत किया था। इस्तगासे में बताया गया कि आरोपी शेरसिंह परिवादी का रिश्तेदार (चाचा) है, जिसके चलते आपसी विश्वास का फायदा उठाया गया। आरोपियों ने स्वयं को प्रभावशाली बताते हुए तथा कुछ आरोपियों के आईटीबीपी में सेवारत होने का हवाला देकर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। परिवादी व उसके परिजनों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 19 लाख रुपये लिए गए। इसमें परिवादी के पुत्र विशाल, बहन के पुत्र निखिल तथा साले के पुत्र गजेंद्र को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया। आरोपियों ने जन संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार के नाम से फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। बाद में जब नौकरी नहीं लगी और दस्तावेज फर्जी पाए गए, तब ठगी का खुलासा हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बैंक रिकॉर्ड व अन्य दस्तावेजी साक्ष्य जुटाए। अनुसंधान के दौरान मुख्य आरोपी रूद्रनारायण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इसके बाद शेष आरोपी शेरसिंह योगी उर्फ सुभाष को जिला जेल झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारीलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र (1097) एवं कांस्टेबल बलकेश (1093) शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सावधान रहें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। अवैध हथकड़ शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार, पचेरी कलां पुलिस की बड़ी कार्रवाई पचेरी कलां थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्री बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी बुहाना श्री नोपाराम भाकर (RPS) के सुपरवीजन में की गई। थानाधिकारी पचेरी कलां श्री बनवारीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर गश्त के लिए रवाना किया गया था। गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर खास के जरिए सूचना मिली कि ग्राम पचेरी कलां से सहड़ का बास जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति अवैध हथकड़ शराब लेकर जा रहा है, जो उसे बेचने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया गया। सूचना के आधार पर हेड कांस्टेबल श्री वीरेन्द्र (HC 115) मय जाब्ता बताए गए स्थान पर पहुंचे। मौके पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोतल लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उसे रुकवाकर बोतल की जांच की गई। बोतल को सूंघने पर उसमें हथकड़ शराब होना पाया गया। जब संदिग्ध व्यक्ति से शराब रखने व बेचने के संबंध में लाइसेंस अथवा अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा गया तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने मौके पर ही अवैध हथकड़ शराब को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी शराब कहां से लाया था और इसके पीछे किसी संगठित गिरोह की भूमिका तो नहीं है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशम्भर पुत्र चुनाराम, जाति मेघवाल, उम्र 46 वर्ष, निवासी सहड़ का बास, थाना पचेरी कलां के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी श्री बनवारीलाल (पु.नि.), हेड कांस्टेबल श्री वीरेन्द्र (HC 115), कांस्टेबल श्री कमलेश (कानि 1047) एवं कांस्टेबल श्री विजय (कानि 1367) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिलानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा व स्कूटी जब्त, युवक गिरफ्तार, पिलानी। जिला झुंझुनू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना पिलानी ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा एवं एक स्कूटी जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आर्यन उर्फ घोड़ा के रूप में हुई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक झुंझुनू बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल (RPS) के सुपरविजन में की गई। थाना पिलानी के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08 जनवरी 2026 को थाना पिलानी की टीम सांयकालीन गश्त पर थी। इसी दौरान टीम भूतनाथ मंदिर के पास पिलानी पहुंची, जहां एक संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी चालक को रोककर पूछताछ की गई। संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी से गांजा रखने के संबंध में वैध अनुज्ञापत्र मांगा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने नियमानुसार गांजा जब्त कर लिया तथा मौके पर मौजूद स्कूटी को भी जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी आर्यन उर्फ घोड़ा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी आर्यन उर्फ घोड़ा पुत्र प्रेम कुमार, जाति नायक, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 15, कस्बा पिलानी, पुलिस थाना पिलानी, जिला झुंझुनू का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में अग्रिम अनुसंधान पुलिस थाना मंड्रेला के थानाधिकारी उप निरीक्षक कैलाशचंद द्वारा किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में थानाधिकारी चन्द्रभान के साथ हेड कांस्टेबल श्री सत्यानारायण, कांस्टेबल धर्मवीर, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, अजीत सिंह एवं अमित कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- खुशखबरी!! खुशखबरी!! खुशखबरी!! खुशखबरी!! भारतीय फ़िल्म जंक्शन निर्माण कर रहा है हरियाणवी फ़िल्म " लुटेरी "!! इसमें नए कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया जायेगा!! आवश्यकता है बच्चे- 8 से 15 वर्ष महिला- 18 से 35 वर्ष पुरुष - 25 से 55 वर्ष इसके लिए ऑडिशन रखा गया है, जिसमे भी प्रतिभा है, कुछ कर गुजरने की, वो सभी आए ऑडिशन में!! ऑडिशन तिथि - 10 जनवरी 2026 समय - सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक स्थान - पार्टी हाल, होटल सम्राट एंड गेस्ट हॉउस, फोगाट मार्किट के पीछे, नजदीक रोहतक चौक, चरखी दादरी Cont.8059222203, 80599 88880,98130 13841, 90502 840501
- आज दिन भर की तमाम 50 खबरें।।1
- आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक बैंक ट्रांजैक्शन बंद की पूरी जानकारी शेयर करें ताकि जनता परेशान ना हो जनता के हितों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- अगर सच में ऐसा ही होता है तो ये तो हमारे बीच आते रहने चाहिए बताओ सही कहा या गलत ? #Narnaund #petwar #cjisuryakant #CJIofIndia #CJI #hisar #Hansi #judge #haryana #HaryanaNews Nayab Saini1
- Jjn good news 09-01-26 #jhunjhununews #latestnews #trending #news #breakingnews1