Shuru
Apke Nagar Ki App…
इंदौर के राऊ के समीप निजी कॉलेज की छात्रा से जादति करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Dinesh Chandra Rathore
इंदौर के राऊ के समीप निजी कॉलेज की छात्रा से जादति करने वाला आरोपी गिरफ्तार
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- महामानव, राष्ट्रमालिक भगवान टंट्या भील को हज़ारों लोगों ने श्रद्धा, सम्मान और तिरंगे के साथ नमन किया। इस भव्य आयोजन में करीब 1000 से अधिक समाजबंधुओं ने तिरंगा फहराया एवं झंडा वंदन कर *भगवान टंट्या भील* को सलामी दी। कार्यक्रम में माननीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बलराज मलिक साहब ने मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित किया। वहीं, मुख्य वक्ता आदरणीय सतीश पेंद्राम ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा — “महामानव राष्ट्र मालिक भगवान टंट्या भील सिर्फ आदिवासियों के जननायक नहीं हैं, बल्कि वे संपूर्ण भारतवासियों के जननायक हैं। अगर टंट्या भील जैसे महानायक का योगदान नहीं होता, तो आज हम यह तिरंगा स्वतंत्र रूप से नहीं फहरा पाते।” कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में आदिवासी स्वाभिमान, संविधान और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।1
- इंदौर के राऊ के समीप निजी कॉलेज की छात्रा से जादति करने वाला आरोपी गिरफ्तार1
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौते लगातार हो रही है1
- शंखनाद आपका एक कदम दिव्य संतान की ओर का आयोजन 1 फरवरी को इंदौर के डेली कॉलेज में 1 फरवरी को इंदौर शहर के डेली कॉलेज में दिव्य संतान प्रकल्प के लिए राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का शंखनाद होना है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्वयं सेवक श्रद्धेय भैया जी जोशी, लोकप्रिय मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंहजी शेखावत रहेंगे। विशेष अतिथि विनोद अग्रवाल, गुलवंत कोठारी, अशोक पांडे पाण्डेय, डॉ. हितेश जानी रहेंगे। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी के लिए आज इन्दौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित किगाई इस कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी पंडित योगेंद्र महंत ने दी मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, UGC के विरोध में सड़कों पर उतरी करणी सेना। यूजीसी बिल का विरोध मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है। करणी सेना ने 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा नई नीति के विरोध में करणी सेना आ गई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्थित देवी अहिल्या बाई विश्विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और साथ कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।1
- मप्र के उच्च न्यायालय ने अकाउंट फ्रीज मामले मै एक बड़ा फैसला सुनाते हुए जनता राहत दी इन्दौर के पेट्रोल पंप मालिक ने रिट याचिका दायर की थी जिंसको लेकर यह फ़ैसला सुनाया गया है1
- मतदाता सूची को लेकर फर्जी आपत्तियों का मामला सर्वधर्म संघ ने की कड़ी कार्रवाई की मांग1
- अनिल निनामा की रिपोर्ट 77वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी छात्र संघ BASF इंदौर के द्वारा आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को *संविधान गौरव यात्रा* वाहन रैली के रूप में निकाली गई । संविधान गौरव यात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय से प्रारंभ की गई और भीम जन्मभूमि स्मारक पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में भीम आर्मी जिला संयोजक इंदौर विशाल मुकेश कारोसिया जी, जयस छात्र संघ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देव बडोले जी, भीम आर्मी छात्र संघ जिला संयोजक इंदौर सिद्धार्थ गुरु चौहान जी, डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रेयांश गजभिये जी, उपाध्यक्ष आरती तायडे, महक तिरपुड़े, विशाल जौहरिया, खलील उल्लाह, सचिव राहुल चौधरी,आकृति पंवार, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जाटव, अमित, अभिषेक अमान, कैफ, फैजान, विशाल, श्रवण कुमार, विकास, सूरज, कुमकुम, रानू, नेहा, वर्षा, स्नेहा, अनुष्का, समीर, सावन, महेंद्र, सचिन, अमान, इंसाफ, विजय, अभिषेक मगरे, राजा, पृथ्वीराज, सूरज एवं भीम आर्मी छात्र संघ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे,1