Shuru
Apke Nagar Ki App…
2025:केडी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा नागेन्द्र सिंह ने नए वर्ष की बधाई दी है
Mahendra kushwaha
2025:केडी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक डा नागेन्द्र सिंह ने नए वर्ष की बधाई दी है
More news from Prayagraj and nearby areas
- जरूरतमंद को उपहार भेंट कर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने की नए वर्ष की शुरुआत1
- ग्राम सभा गनेशीपुर मे सुंदरीकरण के नाम पर लूट खसोट का सिलसिला जारी सैदाबाद प्रयागराज घटिया काम, घटिया बालू भी, घटिया किस्म के सामान का स्तेमाल के साथ साथ कार्यदायी संस्था मनमानी ढंग से कम कर रहा हैं सिर्फ सुंदरीकरण के नाम पर खानापूर्ति कर केवल पैसा कमाने का कार्य किया जा रहा हैं ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से ग्राम सभा गनेशीपुर के शिवाला श्री इंडेश्वर नाथ मंदिर के बगल में घटिया किस्म के बालू से काम किया जा रहा है जो कि आप लोगों को विडियो मे बालू का नमूना दिखाई पड़ रहा होगा कि किस क्वालिटी का बालू है तो श्री बाबा इंद्रेश्वर नाथ ग्राम सभा गनेशीपुर मे सुंदरीकरण में घटिया काम,घटिया माल का इस्तेमाल किया जा रहा है बालू वगैरह कितनी घटिया किस्म का स्तेमाल किया जा रहा है कि अधिकारियों को कानों कान खबर नहीं है और बाद में इस कार्य को अधिकारी देखने के लिए तो बैठे ही है बाद में इस किए हुए कार्य को अधिकारियों द्वारा अच्छा और ठीक बना दिया जाएगा तो आगे चलकर सभी अधिकारी भी कार्य को अच्छा एवं ठीक मानेंगे।1
- अनियंत्रित कार घर में घुसने से तीन युवक की मौत, एक की हालत गंभीर । मेजा प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के,भटौती पहाड़ी स्थित, सिध्देश्वर महादेव का दर्शन कर, घर वापस लौट रहे कार सवार युवक रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में तीन व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया। जिस घर में नए साल के जश्न की तैयारी चल रही थी, वहां अब चीखें सुनाई पड़ रही हैं। बता दें कि जनपद प्रयागराज के,मांडा व मेजा थाना क्षेत्र के चार दोस्त नये साल पर बाबा भोले के दर्शन के लिए कार से, मेजा के भटौती स्थित, पहाड़ी महादेव मन्दिर के लिए निकले थे। दर्शन पूजन के बाद घर वापसी के दौरान, जैसे ही कार सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के,मेजा थाना क्षेत्र के,मनु का पूरा गांव के समीप पहुंचे,तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने मकान में भिड़ गई। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग भागकर, घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला,लेकिन तब तक मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां गांव निवासी अट्ठारह वर्षीय ,अभिनव पांडेय पुत्र पवन पांडेय की मौत हो चुकी थी। जबकि कार में सवार माण्डा थाना क्षेत्र के गरेथा गांव के पच्चीस वर्षीय अष्टभुजा पुत्र हरि सेठ, छब्बीस वर्षीय,अमन चौबे पुत्र गुड्डू चौबे व बीस वर्षीय हिमांशु पांडे पुत्र कुंवर साहब पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से, पुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर,आनन फानन में अस्पताल भेजवाया,लेकिन रास्ते में हिमांशु पांडे और अमन चौबे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि अष्टभुजा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से युवकों के परिवार का नए साल का जश्न मातम में बदल गया है।1
- Laptop sall best condition price 3000📍 Sirsa meja prayagraj stats bank ke samne m.i.a mobile shop1
- Readme note 8. Price 6000best condition Sirsa meja prayagraj stats bank ke samne m.i.a mobile shop1
- MajadooronKaSahaara||प्रयागराज मेजा क्षेत्र में प्रभु यीशु जन्मोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया||1
- #News : मेजा प्रयागराज मे भीषण सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत!1
- Sirsa1