Shuru
Apke Nagar Ki App…
Kshatr Pal shivhare
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- ब्रेकिंग न्यूज सेवड़ा रॉड पिपरुआ के पास एक बाइक सवार और एक महिला घायल घायल कुलेथ गांव के बताए जा रहे हैं2
- लांच थाना जिला दतिया।1
- भांडेर / दतिया.....1
- इंदरगढ़ ब्रेकिंग रतनगढ़ माता मंदिर पर सोमवार देर शाम पार्किंग को लेकर दर्शन करने आए दो पक्षों में चले लाठी एवं गुम्मा एक बुजुर्ग घायल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एसडीओपी अजय चानना का कहना है कि जवारे चबूतरे के पास भंडारा चल रहा था तभी गिजोरा थाने क्षेत्र केएक गांव का ट्रैक्टर पार्किंग करने लगा दतिया क्षेत्र के कुशवाहा समाज का भंडारा चल रहा था भक्तों ने मना किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक बुजुर्ग घायल हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराया एवं घायल को मेडिकल के लिए भेजो दोनों पक्ष कुशवाहा समाज के हैं बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है अगर कोई मामला दर्ज करता है तो कार्रवाई की जाएगी https://public.app/video/sp_fdbx4gxnpdct6?utm_medium=android&utm_source=share अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://public.onelink.me/qC5s/9r9afrv21
- उरई, जालौन। 77वें गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका परिषद उरई द्वारा टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। बच्चों व कलाकारों की देशभक्ति गीत-नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।6
- एलआईसी जालौन कार्यालय की तत्परता, मृत्यु दावा की धनराशि तत्काल मिलने पर पति के चेहरे पर खुशी जालौन। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) जालौन कार्यालय की कार्यप्रणाली सराहनीय रही। पत्नी के निधन के बाद प्रस्तुत किए गए मृत्यु दावा क्लेम को एलआईसी जालौन द्वारा तत्काल निपटाए जाने पर पीड़ित पति एवं परिजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उरई के नया पटेल नगर निवासी सहदेव पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी स्वर्गीय अनीता देवी चौहान की जीवन बीमा पॉलिसी एलआईसी जालौन कार्यालय में थी। अनीता देवी का निधन 21 नवंबर 2025 को हो गया था। इसके उपरांत सहदेव द्वारा 22 जनवरी 2026 को एलआईसी जालौन कार्यालय में मृत्यु दावा प्रस्तुत किया गया। मृत्यु दावा प्रस्तुत होते ही एलआईसी जालौन शाखा के शाखा प्रबंधक आर.एन. गौतम, विभागाध्यक्ष बी.डी. सहित कर्मचारियों द्वारा बिना किसी देरी के सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर दावा स्वीकृत किया गया तथा तत्काल दावा की धनराशि लाभार्थी के खाते में निर्गत कर दी गई। इस त्वरित कार्रवाई से आर्थिक संकट के समय परिवार को बड़ी राहत मिली। सहदेव ने एलआईसी जालौन कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। रिपोर्टर : संजय कुमार, पत्रकार जालौन1
- दतिया। स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक की बाइट नगर पालिका दतिया।1
- उरई, जालौन। दयाल गारमेंट्स परिवार ने मंगलवार को शंकर बैंक्वेट हाल में चार कन्याओं का पूर्ण विधि-विधान से सामूहिक विवाह कर समाज में दान-दहेज रहित विवाह की मिसाल पेश की। वर यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा हुई। नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु आवश्यक घरेलू सामान और आशीर्वाद दिए गए। आयोजन ने सामूहिक विवाह और सामाजिक समरसता का प्रेरणादायी संदेश दिया।5
- नगर जालौन में भक्ति व आस्था का सैलाब, 151 मीटर की चुनरी व 351 कलश पदयात्रा निकाली गई नगर जालौन के बड़ी माता प्रांगण से कामाक्षा माता मंदिर तक भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत 151 मीटर लंबी चुनरी एवं 351 कलश पदयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालु माता रानी के भजन गाते हुए जयकारों के साथ पदयात्रा में सहभागी बने। पदयात्रा के दौरान मार्ग में कई स्थानों पर जलपान एवं शुद्ध आहार की स्टॉल माता के भक्तों द्वारा लगाई गईं। यह चुनरी व कलश यात्रा गुप्त नवरात्रि के अवसर पर गुप्त नौ देवियों के नवें दिन प्रतिवर्ष श्रद्धा के साथ निकाली जाती है। कामाक्षा माता मंदिर परिसर में पहुंचने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना रहा। इस धार्मिक आयोजन का सफल संचालन मां नव दुर्गा सेवा समिति, जालौन द्वारा किया गया। समिति की ओर से श्याम गुप्ता, दीपक गुबरैले, श्याम जी, धीरज साहू, संजीव पटेल, जितेंद्र संदीप गुप्ता, पियूष गुप्ता, डॉ. बृजेंद्र द्विवेदी, नीरज बर्तन वाले, अमित सोनी, राघव अग्रवाल, कीर्तिवर्धन सुहाने, सचिन वर्मा, दीपक कुशवाहा, दीपक पाटकार, विकास सोनी, मोनू गुप्ता एवं गोपाल जी गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी मनीष तिवारी, उप निरीक्षक विवेक यादव एवं उप निरीक्षक अमर सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।1