Shuru
Apke Nagar Ki App…
माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj
JGE News
माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- प्रयागराज पुरामुफ्ती में 4 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत पर मृतक परिजनों ने हत्या की जाहिर की आशंका। प्रयागराज में बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम प्रयागराज के पुरामुफ्ती क्षेत्र में एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव हुसैनपुर गांव में बुधवार को हुई। मृतक युवक गांव का ही रहने वाला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, इसके बाद पुलिस ने एफआईआर लिखकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रयागराज में बड़ा हादसा हो गया। पुरामुफ्ती थाना इलाके के अहमदपुर पावन गांव हुसैनपुर में भट्टा के बगल एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। घटना बुधवार को हुई, जब गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ तीन बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे। बच्चों की उम्र 10 से 11 वर्ष बताई जा रही है। प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन हुसैनपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई। एक तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गांव का ही निवासी था, और उसके साथ तीन अन्य बच्चे भी थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। बच्चों के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही पड़े मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे खेलते-खेलते अचानक तालाब में चले गए और किसी को कुछ पता नहीं चला। यह घटना घटित हुई। तालाब में चार बच्चों की डूबने से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस चौकी सल्लाहपुर पर भारी भीड़ जमा हो गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। परिजन बच्चों की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिन बच्चों डूबने से मौत हुई है उनमें प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्व. संदीप सोनकर हैं। इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। वहीं, मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है, जिसके बाद पुलिस इस दिशा में भी जांच आगे बढ़ा रही है। पुरामुफ्ती इलाके में तालाब में युवक समेत चार बच्चों के डूबने के मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव जैसी स्थिति पैदा होने लगी। पुलिस ने काफी सूझबूझ के बाद लोगों के गुस्से को किया काबू और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया। बाइट.... प्रदीप सोनकर,मृतक बच्चों के पिता,प्रयागराज। बाइट....रंजीत सोनकर, मृतक बच्चों के चाचा, प्रयागराज। बाइट... जितेन्द्र सोनकर कामू, जिलाध्यक्ष,अखिल भारतीय खटीक सोनकर समाज,प्रयागराज। बाइट....मनीष शांडिल्य, DCP CITY, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज। रिपोर्ट.... पवनदेव, संवाददाता,प्रयागराज।1
- माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj1
- फोन करके गाली देता है1
- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सरदार पतविन्दर सिंह ने आस्था की डुबकी लगाई,फार्म 6 भरकर मतदाता बनें का आव्हान किया। हर वोट जरूरी मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें। माघ मेला /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने माघ मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सरदार पतविन्दर सिंह ने आस्था की डुबकी लगाई,फार्म 6 भरकर मतदाता बनें का आव्हान श्रद्धालुओं से करते रहे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने श्रद्धालुओं को चंदन लगा रहे पंडितों के साथ बैठकर आव्हान करते रहे कि आइए मतदाता बनें ऐसे नागरिक जो 01जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कर रहे हो या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो,वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि आप सभी युवा-युवतियों व आम श्रद्धालुओं से अनुरोध है स्नान ध्यान पूजा उपरांत अपना अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार का एवं अपने परिचितों का नाम अवश्य चेक करें। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि जिन युवाओं-युवतियों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या जिनका नाम अब तक सूची में नहीं है, वो सभी फॉर्म 6 भरकर अपना एवं अपने परिचितों का नाम अवश्य जुड़वाए।अगर किसी का मृतक या स्थानांतरित का नाम मतदाता सूची में है तो उसपे आपत्ति दर्ज कराएं मतदाता सूची में किसी के नाम, संबंधी न नाम या किसी प्रकार की त्रुटि हो या मोबाइल नंबर ना जुड़ा हो मतदाता पहचान पत्र में तो फॉर्म 8 भरकर उसका सुधार करवाएं। राष्ट्र सेवा कार्य में प्रमुख रूप से राम जी केसरवानी,विनोद केसरवानी,हरमनजी सिंह,पंकज शर्मा,करन,सौरभ सहित कई स्वयंसेवक,राष्ट्रभक्त उपस्थित होकर मतदाता बनें का आव्हान किया।1
- इनामिया अभियुक्त अनवर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में मुनादी कर ₹25 हजार इनाम की घोषणा कौशांबी | चरवा थाना चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद सरावां चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में फरार इनामिया अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त अनवर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रसूलपुर बदले थाना संदीपन घाट के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने गांव में घूम-घूमकर मुनादी कराई तथा ग्राम पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर आदेश चस्पा किए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनवर की सूचना देने वाले को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। #Kaushambi #CharwaPolice #UPPolice #PoliceAction #InamiyaAbhiyukt #WantedCriminal #GauvadhNivaranAdhiniyam #LawAndOrder #CrimeControl1
- 🕉️ माघ मेला–2026 | विशेष यातायात व्यवस्था 🚦 माघ मेला–2026 के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु 🚓 यातायात पुलिस, कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा 📅 13 जनवरी से 20 जनवरी (प्रातः) तक 🚧 विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। 👉 डायवर्जन मार्गों एवं वैकल्पिक रास्तों की पूरी व अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए 📹 यह वीडियो अवश्य देखें। 🙏 श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि ✔ निर्धारित मार्गों का पालन करें ✔ यातायात नियमों का सहयोग करें ✔ असुविधा से बचें 📢 जनहित में इस जानकारी को अधिकाधिक साझा करें, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन एवं सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सके। ✨ सुरक्षित यात्रा • सुगम मार्ग • सफल माघ मेला–2026 ✨1
- प्रयागराज माघ मेला के पावन अवसर पर मकर संक्रांति के दिन सनातनी किन्नर अखाड़े ने भव्य व दिव्य शोभायात्रा निकालकर श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में संतों और किन्नर साध्वियों ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ संगम तट पर पहुंचकर विधिवत गंगा स्नान किया। धर्मध्वज, पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय हो उठा। #PrayagrajMaghMela #MakarSankranti #SanataniKinnarAkhada #GangaSnan #Sangam #HarHarGange #SanatanDharma #DivyaShobhayatra1
- प्रयागराज माघ मेला में संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं को लेकर ग्रांउड जीरो रिपोर्टिंग। पवनदेव लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1