इनामिया अभियुक्त अनवर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में मुनादी कर ₹25 हजार इनाम की घोषणा कौशांबी | चरवा थाना चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद सरावां चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में फरार इनामिया अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त अनवर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रसूलपुर बदले थाना संदीपन घाट के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने गांव में घूम-घूमकर मुनादी कराई तथा ग्राम पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर आदेश चस्पा किए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनवर की सूचना देने वाले को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। #Kaushambi #CharwaPolice #UPPolice #PoliceAction #InamiyaAbhiyukt #WantedCriminal #GauvadhNivaranAdhiniyam #LawAndOrder #CrimeControl
इनामिया अभियुक्त अनवर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में मुनादी कर ₹25 हजार इनाम की घोषणा कौशांबी | चरवा थाना चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद सरावां चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में फरार इनामिया अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त अनवर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रसूलपुर बदले थाना संदीपन घाट के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने गांव में घूम-घूमकर मुनादी कराई तथा ग्राम पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर आदेश चस्पा किए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनवर की सूचना देने वाले को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। #Kaushambi #CharwaPolice #UPPolice #PoliceAction #InamiyaAbhiyukt #WantedCriminal #GauvadhNivaranAdhiniyam #LawAndOrder #CrimeControl
- प्रयागराज माघ मेला में संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं को लेकर ग्रांउड जीरो रिपोर्टिंग। पवनदेव लोकप्रिय टीवी पत्रकार प्रयागराज।1
- Post by JGE News1
- Post by क्रांतिकारी युवा गणेश कश्यप1
- सिराथू (कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित जवई गांव इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण बनता जा रहा है। गांव में जैसे जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों पर पानी का भंडार जमा हो जाता है, और पुल और जैसे कचा रास्ता जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह हालात और भी गंभीर बन जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था कर रास्ते और पुल जैसे शमशान तक की रास्ता की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सकें इनमें सबसे बड़ी कमी हमारे और तुम्हारे में है । 2026 में आने वाला युवा प्रत्याशी अवधेश कुमार ग्राम पंचायत जवई पंडरी सपना साकार करने के लिए अपना बहुमूल्य ओट देकर विजई बनाएं आपके हर समस्या का समाधान होंगा8
- Kaushambi Uttar Pradesh ki news 📰🗞️😭😭😭1
- Post by हिन्दू देवेन्द्र कुमार सोनकर गनपा गुलामीपुर जनपद कौशांम्बी1
- जनता की परछाईं बनकर खड़े विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, सेवा-संवेदना और विकास की मिसाल मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने साबित कर दिया है कि जनप्रतिनिधि अगर संवेदनशील हो तो राजनीति सेवा का माध्यम बन जाती है। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने उन इलाकों तक विकास पहुँचाया जहाँ कभी इसकी कल्पना भी नहीं थी। पैर में फ्रैक्चर के बावजूद जनता की परेशानी देखकर प्रयागराज छोड़ मऊ आवास लौट आना, उनका जनसेवी चेहरा दर्शाता है। लोगों का खर्च बचाने और समस्याओं को सुनने के लिए लिया गया यह निर्णय आम जनता के दिलों को छू गया है। आज मऊ मानिकपुर की जनता को अपने विधायक पर गर्व है। #AvinashChandraDwivedi #MauManikpur #ApnaDalS #AnupriyaPatel #JanSeva #VikasKiNayiSoch #PublicLeader #PeopleFirst #GroundLeader #Janpratinidhi #SevaSamarpan #UPPolitics #PositivePolitics #Leadership #Bharosa #SamvedansheelNetritva1
- माघ मेला 2026 मे मकर संक्रांति पर्व पर सनातनी किन्नर अखाड़े ने किया स्नान #maghmela2026 #jgenews #prayagraj1
- प्रयागराज माघमेला में प्रमुख स्नान मकर संक्रांति पर संगम तटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तो वहीं मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पधारे रबड़ बाबा उर्फ आदर्श पाण्डेय जो योग करके बाबा मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के सामने संगम के अलग अलग घाटों पर पहुंचकर योग की एक अलग तस्वीर माघमेले में प्रस्तुत कर रहे हैं।जो प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रेरित हैं और सीएम योगी की तारिफ करते नजर आ रहे हैं वीडियो मे रबड़ बाबा किस तरीके से अपने शरीर को रबड की तरह तोड मरोड कर योगा कर रहे हैं। जब वो योगा करते हैं तो लोग आकर्षित होकर देखने लगते हैं ऐसे में रबड बाबा उर्फ आदर्श पाण्डेय ने उन तमाम युवाओं को संदेश देने का काम कर रहे हैं आइये सुनाते हैं उन्हीं की जुबानी। पवनदेव,संवाददाता,प्रयागराज।1