जवई गांव में जल निकासी और रास्ते की हालत बदतर, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी सिराथू (कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित जवई गांव इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण बनता जा रहा है। गांव में जैसे जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों पर पानी का भंडार जमा हो जाता है, और पुल और जैसे कचा रास्ता जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह हालात और भी गंभीर बन जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था कर रास्ते और पुल जैसे शमशान तक की रास्ता की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सकें इनमें सबसे बड़ी कमी हमारे और तुम्हारे में है । 2026 में आने वाला युवा प्रत्याशी अवधेश कुमार ग्राम पंचायत जवई पंडरी सपना साकार करने के लिए अपना बहुमूल्य ओट देकर विजई बनाएं आपके हर समस्या का समाधान होंगा
जवई गांव में जल निकासी और रास्ते की हालत बदतर, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी सिराथू (कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित जवई गांव इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी
का जीता-जागता उदाहरण बनता जा रहा है। गांव में जैसे जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों पर पानी का भंडार जमा हो जाता है,
और पुल और जैसे कचा रास्ता जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो बरसात के मौसम में स्थिति
और भी भयावह हो जाती है। गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए
यह हालात और भी गंभीर बन जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं
की गई है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था कर रास्ते
और पुल जैसे शमशान तक की रास्ता की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सकें इनमें सबसे बड़ी कमी हमारे और तुम्हारे में है
। 2026 में आने वाला युवा प्रत्याशी अवधेश कुमार ग्राम पंचायत जवई पंडरी सपना साकार करने के लिए अपना बहुमूल्य ओट देकर विजई बनाएं आपके हर समस्या का समाधान होंगा
- सिराथू (कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित जवई गांव इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण बनता जा रहा है। गांव में जैसे जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों पर पानी का भंडार जमा हो जाता है, और पुल और जैसे कचा रास्ता जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों की मानें तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह हालात और भी गंभीर बन जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था कर रास्ते और पुल जैसे शमशान तक की रास्ता की मरम्मत कराई जाए, ताकि उन्हें इस मूलभूत समस्या से राहत मिल सकें इनमें सबसे बड़ी कमी हमारे और तुम्हारे में है । 2026 में आने वाला युवा प्रत्याशी अवधेश कुमार ग्राम पंचायत जवई पंडरी सपना साकार करने के लिए अपना बहुमूल्य ओट देकर विजई बनाएं आपके हर समस्या का समाधान होंगा8
- Kaushambi Uttar Pradesh ki news 📰🗞️😭😭😭1
- Post by हिन्दू देवेन्द्र कुमार सोनकर गनपा गुलामीपुर जनपद कौशांम्बी1
- Post by Jitendra Kumar2
- माघ मेला–2026: श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, एसपी राजेश कुमार खुद सड़क पर उतरे कौशाम्बी। माघ मेला–2026 एवं मकर संक्रांति पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नज़र आ रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार ने जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों और डाइवर्जन प्वाइंट्स का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “मेला अवधि में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।” इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने थाना कोखराज क्षेत्र के सकाढ़ा तिराहा, बरीपुर बाईपास डाइवर्जन, रोही चौराहा और चरवा मोड़, वहीं थाना संदीपनघाट क्षेत्र में मूरतगंज तिराहा, बलिहावां मोड़ एवं सैयद सरावां मोड़ पर तैनात पुलिस बल की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात को सुचारू, निर्बाध और जाम-मुक्त रखने पर विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और आमजन से शालीन व्यवहार एवं सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि मेला अवधि के दौरान पुलिस-जन सहयोग की मिसाल कायम हो सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी सहित सभी क्षेत्राधिकारीगण भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए। माघ मेला–2026 को लेकर पुलिस प्रशासन की यह सक्रियता यह संदेश देती है कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और विश्वास—तीनों ही प्राथमिकता के केंद्र में हैं।1
- इनामिया अभियुक्त अनवर के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, गांव में मुनादी कर ₹25 हजार इनाम की घोषणा कौशांबी | चरवा थाना चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैयद सरावां चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में फरार इनामिया अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। मुकदमा अपराध संख्या 197/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित ₹25,000 के इनामिया अभियुक्त अनवर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी रसूलपुर बदले थाना संदीपन घाट के खिलाफ माननीय न्यायालय के आदेश पर उद्घोषणा की कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने गांव में घूम-घूमकर मुनादी कराई तथा ग्राम पंचायत भवन सहित सार्वजनिक स्थानों पर आदेश चस्पा किए। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अनवर की सूचना देने वाले को ₹25,000 का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। अन्य विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है। #Kaushambi #CharwaPolice #UPPolice #PoliceAction #InamiyaAbhiyukt #WantedCriminal #GauvadhNivaranAdhiniyam #LawAndOrder #CrimeControl1
- प्रयागराज माघ मेला के पावन अवसर पर मकर संक्रांति के दिन सनातनी किन्नर अखाड़े ने भव्य व दिव्य शोभायात्रा निकालकर श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। आचार्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में संतों और किन्नर साध्वियों ने हर-हर गंगे के जयघोष के साथ संगम तट पर पहुंचकर विधिवत गंगा स्नान किया। धर्मध्वज, पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत से वातावरण भक्तिमय हो उठा। #PrayagrajMaghMela #MakarSankranti #SanataniKinnarAkhada #GangaSnan #Sangam #HarHarGange #SanatanDharma #DivyaShobhayatra1
- कौशांबी | कुरई घाट सीता माता शक्तिपीठ के नवजागरण को लेकर कुरई घाट पर भव्य पूजन व धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद कौशांबी की दुर्गा वाहिनी संयोजिका प्रिया त्रिपाठी व पूर्व संगठन मंत्री संतलाल मौर्य के आवाहन पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। माता सीता के आदर्श जीवन, नारी सम्मान व सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा। #Kaushambi #KuraiGhat #SitaMata #SitaMataShaktiPeeth #ShaktiPeeth #SanatanDharma #HinduCulture #Dharma #Bhakti #Shraddha #VHP #VishwaHinduParishad #DurgaVahini #PriyaTripathi #SantlalMaurya #NariShakti #NariSamman #WomenEmpowerment #ReligiousEvent #SpiritualIndia #UPNews1