Shuru
Apke Nagar Ki App…
कन्नौज तालग्राम इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम का जुलूस
पत्रकार कुनाल कश्यप
कन्नौज तालग्राम इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम का जुलूस
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- CITY NEWS कायमगंज में एनके एकेडमी में साइंस एक्सपो–2026 एवं एनुअल डे कार्यक्रम संपन्न1
- CM Yogi on Bangladesh: गाजा पट्टी के लिए कैंडल मार्च निकालते हो लेकिन बांग्लादेश में जो हुआ, उस पर.. #yogiadityanath #shorts latestnews #hindinews #HardoiTv1
- किशनी के कई गावों में माइनर की सिल्ट सफाई न होने से सैकड़ों बीघा रवि की फसल हुई जलमग्न रिपोर्ट - रचित पाण्डेय मोब - 9458277577 किशनी। विकासखंड किशनी के चार गांव परतापुर,नगला रामजीत,बरुआ नद्दी तथा नगला हंसे के किसानों ने गुरुवार सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।कुरसंडा रजवाहा से निकलकर गांव परतापुर तक जाने वाली परतापुर माइनर की सिल्ट सफाई ठीक से न होने के कारण क्षेत्र के किसानों की सैकड़ो बीघा रवि की फसल जलमग्न हो गई। नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। गांगसी रजवाहे की शाखा कुरसंडा रजवाह से निकलकर परतापुर तक एक माइनर जाता है। यह माइनर परतापुर मंदिर के पास खत्म हो जाता है। इस कारण प्रतिवर्ष किसानों की फसले जलमग्न हुआ करती थी। किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग द्वारा माइनर की लंबाई बढ़ाई गई और आगे अरिंद नदी तक पहुंचा दी गई। परंतु सिंचाई विभाग द्वारा की गई माइनर की गहराई कम होने से माइनर में आने वाला पानी उछाल मार गया और पटरिया तोड़कर पास पड़ोस के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को को डुबो दिया। जिससे किसानों की करीब तीन से चार सौ बीघा गेहूँ की फसल डूब गई। गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन कर बताया कि उन्होंने माइनर की गहराई बढ़ाने को कहा था इस पर जेई अवनीत मिश्रा ने इनकार कर दिया था। परिणाम स्वरूप उनका भारी नुकसान हुआ है।किसानों ने मुआवजे की मांग की है। दूसरी ओर जेई अवनीत मिश्रा का कहना है कि उन्होंने तीन बार जेसीबी मशीन माइनर की खुदाई के लिए भेजी थी परंतु कुछ किसानों ने उनका विरोध किया और मशीन चालक के साथ अभद्रता की। इस कारण मशीन वापस लौट गई यदि किसान माइनर की गहराई बढ़ाना चाहते हैं तो है शुक्रवार को वह दोबारा मशीन भेजेंगे और माइनर को और गहरा करा देंगे।1
- झींझक–डिलौलिया में आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 77 क्वार्टर अवैध शराब बरामद झींझक और डिलौलिया क्षेत्र में आबकारी विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। इस दौरान दो आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी (द्वितीय) संजय यादव के मार्गदर्शन में डेरापुर क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने टीम के साथ झींझक निवासी विकास और डिलौलिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के घरों पर सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान विकास के घर से 65 क्वार्टर और धर्मेंद्र कुमार के घर से 12 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुई। आबकारी विभाग ने दोनों मामलों में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्रवाई की है। आबकारी निरीक्षक निशा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।1
- BREAKING | Kanpur News,🚨 ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी घायल, आरोपी कार सवार फरार, गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना कोहना पुलिस टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश। ब्लैक/नीली हुंडई ऑरा बैरियर तोड़ते हुए बिठूर की ओर फरार🚗💨 3 पुलिसकर्मी घायल,हैलट अस्पताल में इलाज जारी,➡ सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश तेज़ 🚔😡1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर 9235546395, 87074333291
- औरैया: सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वा बक्शा में एक व्यक्ति के शव मिलने के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने की बात Auraiya, Auraiya | Dec 25, 2025 थाना सहायल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूर्वा बक्शापुर में एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है।1
- झींझक के शांति विधानिकेतन में अयोजित दो दिवशीय खेल प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने दीप जला सुभरम्भ किया । प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को पुरूस्कृत किया गया ।इस दौरान नीरजा शर्मा देवेंद्र शर्मा व प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व अभिवावक मौजूद रहे ।2
- *बड़ी खबर :----* ⏩भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर इटावा में हुआ अटल पथ व अटल जी की प्रतिमा का भव्य लोकार्पण ⏩यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का लोकार्पण ⏩अब अटल चौक के नाम से जाना जायेगा इटावा का डी.एम चौराहा ⏩यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह व इटावा के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति,भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता,सदर विधायिका सरिता भदौरिया की मौजूदगी में हुआ अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण ⏩इस दौरान पूर्व पूर्व केंद्रीय डॉ. रामशंकर कठेरिया, महिला कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष कमलावति सिंह की उपस्थित रहीं ⏩जिले के DM शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति में हुआ अटल जी की प्रतिमा के लोकार्पण का कार्यक्रम ⏩डॉ.रामशंकर कठेरिया ने आज के लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए रामनगर फ्लाईओवर का *अटल सेतु* नाम से नामकरण किया ⏩इस दौरान डॉ.रामशंकर कठेरिया व जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,,आप भी सुनिए ----1