सेठानी घाट पर रात्रि में नीचे उतरी थार गाड़ी का पता कर मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर् थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*
सेठानी घाट पर रात्रि में नीचे उतरी थार गाड़ी का पता कर मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर् थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*
- थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*1
- Post by Satyanarayan D panwar1
- सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी हरचंद में स्टेट हाईवे 22 पर गुलौन और नहर की पुलिया के बीच बीती रात मोटरसाइकिल mp 05 zb 1182 और कार क्रमांक एमपी 04 zg 8559 की टक्कर से भीषण हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सेमरी हरचंद चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकुमार निवासी बम्होरी एवं अरविंद कुमार निवासी सोंसारखेड़ा दरिंगा की सड़क दुर्घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल माखननगर तरफ से आ रही थी और कार सेमरी तरफ से माखननगर की ओर जा रही थी। दुर्घटना में रामकुमार का शव रोड पर बिखर गया वहीं अरविंद के सिर पर चोट आने के कारण सड़क पर खून बह गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवो को 112 में सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दुर्घटना में मृत दोनों लोगों के शवों का गुरुवार सुबह 11:00 के लगभग पोस्टमार्टम कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।1
- Rahul Tomar1
- किसानों ने दी प्रतिक्रिया1
- *इंदौर में क्रिकेट का तापमान चरम पर* इंदौर पहुंची भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 जनवरी को इंदौर में होगा वनडे मैच कोहली- रोहित शर्मा के नाम के लगे नारे होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को सीरीज का सबसे अहम मुकाबला पांच मैचों की वनडे सीरीज 1–1 से बराबर1
- भोपाल में करोंद से अयोध्या बायपास तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। घंटों तक वाहन फंसे रहे, जिससे आम जनता परेशान हुई। जाम में स्कूल बसें, एंबुलेंस के साथ-साथ पुलिस भी परेशान नजर आई। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रही1
- जिले के एकमात्र हिल्स स्टेशन पचमढ़ी में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में नर्मदापुरम के भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी खुद आगे आते नजर आए। करीब 50 साल की उम्र में उन्होंने जिप लाइन पर सवार होकर आसमान में उड़ने जैसा रोमांचक अनुभव लिया। उनका यह वीडियो आज गुरुवार को 3:00 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि पचमढ़ी को पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे एडवेंचर एक्टिविटीज से न केवल युवाओं को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी को देश-प्रदेश के पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां युवाओं में आत्मविश्वास, साहस और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उनका खुद इसमें हिस्सा लेना इसी बात का संदेश है कि हर उम्र में रोमांच और स्वास्थ्य के साथ जीवन को जिया जा सकता है।सांसद का यह साहसिक अंदाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे पचमढ़ी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मजबूत पहल के रूप में देख रहे हैं।1