Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहारशरीफ के डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक ने नव वर्ष 2026 पर बिहारशरीफ विधानसभा के लोगों को दिए मुबारकबाद।
PRANSHI TV
बिहारशरीफ के डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मलिक ने नव वर्ष 2026 पर बिहारशरीफ विधानसभा के लोगों को दिए मुबारकबाद।
More news from Nalanda and nearby areas
- सोहडीह बाईपास मोरा पचासा के समीप राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल के दूसरे ब्रांच का भव्य शुभारंभ।1
- गरीब भूमिहीनों को मकान तोड़ने के पहले 5 डिसमिल जमीन और मकान बनाकर देना होगा नहीं तो उग्र आंदोलन पूरे राज्य में किया जाएगा। अनिल पासवान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच।1
- राजस्थानी ग्रेनाइट एवं टाइल्स मार्बल का शुभारंभ पिचासा मोर के समीप1
- मुन्नालाल महेशलाल आर्य ज्वेलर्स की ओर से नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं1
- काली माता तांडव ✨🌺🙏💯1
- सोहडीह बाईपास मोरा पचासा के समीप राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल के दूसरे ब्रांच का भव्य शुभारंभ सोहडीह बाईपास मोरा पचासा के पास राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल के दूसरे ब्रांच का भव्य शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर दुकान का उद्घाटन संचालक मोहम्मद फैसल, डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मालिक, संचालक की मां साजिदा तथा समाजसेवी गिलानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग, व्यवसायी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर प्रतिनिधि दानिश मालिक ने कहा कि राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल का यह दूसरा ब्रांच खुलना क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल है। इससे न केवल लोगों को उच्च गुणवत्ता के ग्रेनाइट और टाइल्स एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवसायिक प्रयास क्षेत्र के विकास को गति देते हैं और ग्राहकों को बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं। वहीं दुकान के संचालक मोहम्मद फैसल ने कहा कि ग्राहकों के विश्वास और सहयोग से आज राजस्थानी ग्रेनाइट एंड टाइल्स होलसेल अपने दूसरे ब्रांच तक पहुंच सका है। उन्होंने बताया कि इस नए ब्रांच में राजस्थानी ग्रेनाइट, मार्बल, फ्लोर टाइल्स, वॉल टाइल्स सहित कई आधुनिक और आकर्षक डिजाइन किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। फैसल ने भरोसा दिलाया कि ग्राहकों को गुणवत्ता, उचित मूल्य और बेहतर सेवा उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य है कि निर्माण कार्य से जुड़े लोगों और आम ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन सामग्री उपलब्ध कराई जाए, जिससे समय और लागत दोनों की बचत हो सके। समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और नए ब्रांच की सफलता की कामना की गई।4
- बिहार में नववर्ष के अवसर पर पिक बस की शुरुआत महिलाओं को1
- सदा होती है जय जयकार माँ 🌺🙏💯1
- दानिश मलिक ने निभाया चुनावी वादा, चैनपुरा और बनोलिया में विकास कार्यों से लोगों में खुशी की लहर1