Shuru
Apke Nagar Ki App…
माजरी गुर्जर में आयोजित लोकदेवता देवनारायण मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आमजन से पॉलीथीन का प्रयोग छोड़कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की।
सुनील कान्त गोल्डी
माजरी गुर्जर में आयोजित लोकदेवता देवनारायण मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आमजन से पॉलीथीन का प्रयोग छोड़कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की।
More news from राजस्थान and nearby areas
- मुंडावर में पंचायत समिति गेट के सामने स्थित किराने की दुकान से मोबाइल चोरी करने की वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद2
- शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकरी में भव्य रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस सीकरी | 26 जनवरी। शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकरी में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित कुमार मीणा रहे, जिन्होंने विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात सीकरी थाना पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों का सम्मानपूर्वक सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। पीटी परेड और विद्यार्थियों की सहभागिता कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी अमित कुमार मीणा ने अन्य प्रशासनिक व थाना अधिकारियों के साथ पीटी परेड का निरीक्षण किया। पीटी परेड में शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सीकरी आदर्श विद्या पीठ, सीकरी टैगोर पब्लिक स्कूल सरस्वती विद्या पीठ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अनुशासन, समन्वय व उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों और बुजुर्गों का सम्मान इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के अनुभवी एवं बुजुर्ग नागरिकों का भी सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया गया। उपखंड अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, शिक्षा और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। शहीद के परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि शहीद पवन कुमार के माता-पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा 📰 Ground Zero News | सीकरी | डीग जिला1
- • रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव गाई लव रेवाड़ी की टीम ने काटा नायब सैनी के जन्मदिन का केक • यह कार्यक्रम बड़ा तालाब मंदिर के समीप मनाया गया • इस दौरान बिजेपी के पदाधिकारी भी मौजूद रहें | स्थान ~ रेवाड़ी रिपोर्ट ~ अभिषेक भारद्वाज1
- Post by AADIL KHAN1
- Post by Manish Singh1
- जिला परिषद वॉइस चेयरमैन उमेश गुधराना ने सभी देशवासियों को 26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं1
- खैरथल-तिजारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह: डॉ. आर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में गरिमा और गौरव का संदेश। खैरथल-तिजारा जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया और अपने ओजस्वी संबोधन से संविधान, लोकतंत्र और प्रशासनिक जवाबदेही का सशक्त संदेश दिया। डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित यह समारोह प्रशासनिक गरिमा और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना। उन्होंने जिले के विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता बताते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह, विधायक दीपचन्द खैरिया भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक डाटा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह ने जिले में एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की मजबूत छाप छोड़ी।2
- शरबती देवी रघुनंदन प्रसाद राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सरस्वती पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम डीग। श्री मति शरबती देवी रघुनंदन प्रसाद राजकीय महाविद्यालय में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के विधिवत पूजन के साथ की गई, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर नोडल प्रभारी प्रोफेसर दिनेश, प्रोफेसर कुमारपाल एवं प्रोफेसर तेजप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व व संविधान की मूल भावना के बारे में जानकारी दी। सरस्वती पूजन में विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में छात्र सौरभ शर्मा, हर्षित जैन सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा 📰 Ground Zero News | डीग2
- अटेली से विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बहन आरती सिंह राव ने अटेली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस पर दी शुभकामनाएं, बहन आरती सिंह राव के चार सामान्य के बाद से स्वास्थ्य विभाग की हालत में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है इस आसपास के क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है | स्थान ~ अटेली रिपोर्ट ~ न्यूज़ जंक्शन हरियाणा 🗞️1