खैरथल-तिजारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह: डॉ. आर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में गरिमा और गौरव का संदेश। खैरथल-तिजारा जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया और अपने ओजस्वी संबोधन से संविधान, लोकतंत्र और प्रशासनिक जवाबदेही का सशक्त संदेश दिया। डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित यह समारोह प्रशासनिक गरिमा और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना। उन्होंने जिले के विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता बताते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह, विधायक दीपचन्द खैरिया भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक डाटा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह ने जिले में एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की मजबूत छाप छोड़ी।
खैरथल-तिजारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह: डॉ. आर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में गरिमा और गौरव का संदेश। खैरथल-तिजारा जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया और अपने ओजस्वी संबोधन से संविधान, लोकतंत्र और प्रशासनिक जवाबदेही का सशक्त संदेश दिया। डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित यह समारोह प्रशासनिक गरिमा और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना। उन्होंने जिले के
विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता बताते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह, विधायक दीपचन्द खैरिया भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक डाटा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह ने जिले में एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की मजबूत छाप छोड़ी।
- माजरी गुर्जर में आयोजित लोकदेवता देवनारायण मेले के अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आमजन से पॉलीथीन का प्रयोग छोड़कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की।1
- मुंडावर पंचायत समिति मैं 77 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया मनाया गया मैं प्रस्तुति देती कॉलेज की छात्राएं2
- पत्रकार* रोहिताश कुमार जाटव स्थान*बगड़ राजपूत हैडिंग *राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगत राजपूत में मनाया गया गणतंत्र दिवस*। गौर तलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ राजपूत में गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास से मनाया गया जिसमें बच्चों ने पीटी परेड और सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया और जो बच्चे अनुशासन में पढ़ाई में अच्छे थे उन सभी बच्चों को संस्था प्रधान के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बगड़ राजपूत श्री अजीत सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि इसी स्कूल से रिटायर शिक्षक श्री पुनिया राम जी रहे और बहुत से ग्रामीणों ने बच्चों का हौसला अफजाई किया और बच्चों को इनाम भी दिया1
- दुनिया का अंत कब होगा पता नहीं, लेकिन अगर सवाल उठाने वाले चुप हो गए तो देश का भविष्य जरूर खतरे में होगा। सोचना बंद मत करो… सवाल करना बंद मत करो। देश खतरे में नहीं, खतरा तब है जब सच बोलने वाले कम और बिके हुए ज्यादा हो जाएँ। 🇮🇳 ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा #भारत #India #DeshKeLiye #Sach #SochBadlo #AwazUthao #YouthPower #देशभक्ति #SocialTruth #RealityCheck #PoliticalReality #MediaTruth #जनता #NationFirst #ReelsIndia #TrendingReels #ViralThoughts1
- lorwadi johd ka bass chorti pahad alwar Ramgarh head pap hai jo ke 1 year se band hai kharab hua pada hai Pani ki bahut samasya a rahi hai lorwadi abj ka bass name ramotar 63679795882
- रेवाड़ी में भालकी गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर आज जानलेवा हमला हुआ फायरिंग कर दी गई इसकी एक गोली उनके पैर में लगी जिसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया पिछले हफ्ते भी दो पड़ोसी गांव के सरपंच प्रतिनिधि में झगड़ा था जिसमें से एक के ऊपर आज जानलेवा हमला हुआ है यह बल्कि के सुरेंद्र पहलवान बताई जा रहे हैं इनका पड़ोसी गांव माजरा के सरपंच रविंद्र और फटी के साथ पिछले हफ्ते विवाद हो गया था जिसके बाद रविंद्र और फटी ने शिकायत दर्ज कराई थी और आज 26 जनवरी के प्रोग्राम से वापस लौटने पर सुरेंद्र पहलवान पर भी जान लेवा हमला हुआ | स्थान ~ रेवाड़ी 📰1
- is raste ki koi sunvaee nahin hai 5-6 salon se aisa hi hai1
- खंडेलवाल एजेंसी के सामूहिक आयोजन में डॉ रुप सिंह ने भाषण में दी भिवाडी को खुशी की सूचना1