Shuru
Apke Nagar Ki App…
दुनिया का अंत कब होगा पता नहीं, लेकिन अगर सवाल उठाने वाले चुप हो गए तो देश का भविष्य जरूर खतरे में होगा। सोचना बंद मत करो… सवाल करना बंद मत करो। देश खतरे में नहीं, खतरा तब है जब सच बोलने वाले कम और बिके हुए ज्यादा हो जाएँ। 🇮🇳 ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा #भारत #India #DeshKeLiye #Sach #SochBadlo #AwazUthao #YouthPower #देशभक्ति #SocialTruth #RealityCheck #PoliticalReality #MediaTruth #जनता #NationFirst #ReelsIndia #TrendingReels #ViralThoughts
SANDEEP SHARMA
दुनिया का अंत कब होगा पता नहीं, लेकिन अगर सवाल उठाने वाले चुप हो गए तो देश का भविष्य जरूर खतरे में होगा। सोचना बंद मत करो… सवाल करना बंद मत करो। देश खतरे में नहीं, खतरा तब है जब सच बोलने वाले कम और बिके हुए ज्यादा हो जाएँ। 🇮🇳 ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा #भारत #India #DeshKeLiye #Sach #SochBadlo #AwazUthao #YouthPower #देशभक्ति #SocialTruth #RealityCheck #PoliticalReality #MediaTruth #जनता #NationFirst #ReelsIndia #TrendingReels #ViralThoughts
More news from राजस्थान and nearby areas
- खंडेलवाल एजेंसी के सामूहिक आयोजन में डॉ रुप सिंह ने भाषण में दी भिवाडी को खुशी की सूचना1
- डीग - खबर , 26 जनवरी :- किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का 77 वाँ पर्व गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया वहीं राजकीय पीजी कॉलेज व जिले के विभिन्न सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित निजी प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फेराया गया ! जिला स्तरीय समारोह में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राष्ट्रीय ध्वज फेराकर मार्च पास्ट की सलामी ली ! समारोह में डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार जुगिता मीणा, नगरपरिषद आयुक्त कुलदीप फौजदार व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र सिंह फौजदार व शिक्षा विभाग सहित जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ! राष्ट्रीय पर्व में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं गयीं ! इस दौरान वीरांगनाओं, समाज सेवियों प्रतिभाओं और पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ! समारोह के दौरान गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेशवासियों को 77 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में जनता के सर्व हितों के लिये कृत संकल्पित है , वहीं युवाओं को रोजगार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण आवश्यकताओं तथा सर्वांगीण विकास के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाया जा रहा है ! बाईट - जवाहर सिंह बेढम, गृह राज्यमंत्री, राज. सरकार4
- खैरथल-तिजारा, कलेक्टर महोदया आर्तिका शुक्ला ने बच्चों से किया संवाद, दिया संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रभक्ति का संदेश खैरथल-तिजारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रूप से सम्पन्न खैरथल-तिजारा जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर महोदया डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया और परेड की सलामी ली। समारोह में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। ध्वजारोहण के पश्चात अपने ओजस्वी संबोधन में कलेक्टर महोदया आर्तिका शुक्ला ने संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रशासनिक जवाबदेही पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान ही देश की आत्मा है और इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।1
- राम दरबार झांकी निकल गई ग्राम आजनौकं में 22 जनवरी को बरसाना मथुरा1
- lorwadi johd ka bass chorti pahad alwar Ramgarh head pap hai jo ke 1 year se band hai kharab hua pada hai Pani ki bahut samasya a rahi hai lorwadi abj ka bass name ramotar 63679795882
- मथुरा जनपद के कोसीकला के बलदेवगंज स्थित कोसी पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस दिवस1
- शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकरी में भव्य रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस सीकरी | 26 जनवरी। शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सीकरी में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित कुमार मीणा रहे, जिन्होंने विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात सीकरी थाना पुलिस टीम द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों का सम्मानपूर्वक सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। पीटी परेड और विद्यार्थियों की सहभागिता कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी अमित कुमार मीणा ने अन्य प्रशासनिक व थाना अधिकारियों के साथ पीटी परेड का निरीक्षण किया। पीटी परेड में शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सीकरी आदर्श विद्या पीठ, सीकरी टैगोर पब्लिक स्कूल सरस्वती विद्या पीठ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अनुशासन, समन्वय व उत्साह का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों और बुजुर्गों का सम्मान इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के अनुभवी एवं बुजुर्ग नागरिकों का भी सम्मान कर उनके योगदान को नमन किया गया। उपखंड अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासन, शिक्षा और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। शहीद के परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि शहीद पवन कुमार के माता-पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी ने आयोजन को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। ✍️ संवाददाता: संदीप शर्मा 📰 Ground Zero News | सीकरी | डीग जिला1
- खैरथल-तिजारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह: डॉ. आर्तिका शुक्ला के नेतृत्व में गरिमा और गौरव का संदेश। खैरथल-तिजारा जिले में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह भव्य, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण में आयोजित हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमन किया और अपने ओजस्वी संबोधन से संविधान, लोकतंत्र और प्रशासनिक जवाबदेही का सशक्त संदेश दिया। डॉ. शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित यह समारोह प्रशासनिक गरिमा और जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना। उन्होंने जिले के विकास, कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता बताते हुए सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह, विधायक दीपचन्द खैरिया भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक डाटा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह ने जिले में एकजुटता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की मजबूत छाप छोड़ी।2
- Post by Tanish Yogi1