गंगा घाट पर आयोजित हुआ दीपदान/ दीपोत्सव, गंगा उत्सव का भव्य कार्यक्रम, गंगा महाआरती कर दिलाई गई गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ , जिलाधिकारी बोले गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल प्रदूषण युक्त बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य आज मंगलवार जिलाधिकारी गौरांग राठी व सदर विधायक पंकज गुप्ता की गरिमा मयी उपस्थित में आंनद घाट शुक्ला गंज में दीपोत्सव/ दीपदान कार्यक्रम के अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक वह जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गंगा महा आरती और दीपदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली घाट की साफ सफाई से हुई इसके बाद गंगा कथा लोकगीत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित हुई। घाट पर स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर 2100 दीपों की अद्भुत रंगोली सजाई और नमामि गंगे की सुंदर आरेखीय आकृति बनाई । इस अवसर ओर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 30 प्रतिभागियों को जिलाधिकारी व विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे भारत देश में दीपदान दीपोत्सव का बहुत महत्व है हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भव्यता के साथ गंगा तट पर दीपोत्सव / दीपदान का कार्यक्रम किया गया है। गंगा निर्मल और स्वच्छ होकर अविरल बहती रहे यही हम सबका परम कर्तव्य है इसको मैली ना होने दे इसमें सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है ।जिलाधिकाती ने कहा कि गंगा का हमारे देश में पौराणिक महत्व है इसको किस प्रकार अविरल बनाए रखें इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा तट पर गंगा उत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ हैं विधायक पंकज गुप्ता जी ने कहा कि दीपोत्सव और दीपदान हिन्दू धर्म मे हमारे सनातन धर्म की परंपरा रही है ।गंगा पौराणिक है यदि गंगा नहीं है तो हम भी नहीं है गंगा मोक्षदायिनी है यह हमें जीवन भी देती है मोक्ष भी देती है रोजगार भी देती है इसको स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाए रखना ही हमारा परम उद्देश्य है इस विचारधारा से हम सबको मिलकर गंगा को अविरल बनाना होगा । इस अवसर पर विधायक पंकज गुप्ता जिलाधिकारी गौरांग राठी चेयर मैन नगर पालिका ने मां गंगा के विधिवत पूजन अर्चन के साथ गंगा महाआरती किया। इस अवसर पर विधायक ने जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी कृति राज सहित अन्य अधिकारियों व सम्मानित गणों की उपस्थिति में गंगा को स्वच्छ निर्मल और प्रदूषण युक्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका शुक्ला गंज जिला वन अधिकारी EO सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।
गंगा घाट पर आयोजित हुआ दीपदान/ दीपोत्सव, गंगा उत्सव का भव्य कार्यक्रम, गंगा महाआरती कर दिलाई गई गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ , जिलाधिकारी बोले गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल प्रदूषण युक्त बनाए रखना हम सबका परम कर्तव्य आज मंगलवार जिलाधिकारी गौरांग राठी व सदर विधायक पंकज गुप्ता की गरिमा मयी उपस्थित में आंनद घाट शुक्ला गंज में दीपोत्सव/ दीपदान कार्यक्रम के अवसर पर गंगा उत्सव कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक वह जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गंगा महा आरती और दीपदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली घाट की साफ सफाई से हुई इसके बाद गंगा कथा लोकगीत रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित हुई। घाट पर स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों ने मिलकर 2100 दीपों की अद्भुत रंगोली सजाई और नमामि गंगे की सुंदर आरेखीय आकृति बनाई । इस अवसर ओर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लगभग 30 प्रतिभागियों को जिलाधिकारी व विधायक द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे भारत देश में दीपदान दीपोत्सव का बहुत महत्व है हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भव्यता के साथ गंगा तट पर दीपोत्सव / दीपदान का कार्यक्रम किया गया है। गंगा निर्मल और स्वच्छ होकर अविरल बहती रहे यही हम सबका परम कर्तव्य
है इसको मैली ना होने दे इसमें सभी लोगों की सहभागिता आवश्यक है ।जिलाधिकाती ने कहा कि गंगा का हमारे देश में पौराणिक महत्व है इसको किस प्रकार अविरल बनाए रखें इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा तट पर गंगा उत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ हैं विधायक पंकज गुप्ता जी ने कहा कि दीपोत्सव और दीपदान हिन्दू धर्म मे हमारे सनातन धर्म की परंपरा रही है ।गंगा पौराणिक है यदि गंगा नहीं है तो हम भी नहीं है गंगा मोक्षदायिनी है यह हमें जीवन भी देती है मोक्ष भी देती है रोजगार भी देती है इसको स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाए रखना ही हमारा परम उद्देश्य है इस विचारधारा से हम सबको मिलकर गंगा को अविरल बनाना होगा । इस अवसर पर विधायक पंकज गुप्ता जिलाधिकारी गौरांग राठी चेयर मैन नगर पालिका ने मां गंगा के विधिवत पूजन अर्चन के साथ गंगा महाआरती किया। इस अवसर पर विधायक ने जिलाधिकारी गौरांग राठी व मुख्य विकास अधिकारी कृति राज सहित अन्य अधिकारियों व सम्मानित गणों की उपस्थिति में गंगा को स्वच्छ निर्मल और प्रदूषण युक्त रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका शुक्ला गंज जिला वन अधिकारी EO सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे ।
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- 4 करोड़ वोटों को अगर भाग देंगे 403 विधानसभाओं से तो बीजेपी का 84 हजार वोट कट गया। इन्हें 84 हज़ार हराएगा और हमें 40 हजार जिताएगा। Akhilesh Yadav #vote #result #SIR #public #election1
- MP के ग्वालियर में घर के बाहर बुजुर्ग पर गिरा गिट्टी भरा डंपर, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है1
- ईश्वर की आशिम अनुकंपा से अब हमने अपनी निजी दुकान बनवा ली हैं। जो कि नगर पालिका रोड घाटमपुर में नगर पालिका ऑफिस के बगल में सानिया ब्यूटी पार्लर के पीछे घर में स्थित है। अब आप हेयर सैलून का सामान सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 तक किसी भी समय आकर ले सकते हैं। कुछ सामान के दाम अब इस प्रकार होंगे मेजर सेविंग क्रीम 20 वाली अब आपको 35 की *दो* और 50 की *तीन* मिलेगी 7up सेविंग क्रीम ₹25 वाली 45 की *दो* और 70 रुपए की *तीन* मिलेगी चाइना कूल मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹50 आई फेयर मसाज क्रीम 1 किलो वाली ₹55 1 लीटर नंबर एक का एक लीटर लोशन 80 नंबर दो का 1 लीटर लोशन 45 रुपए सेविंगजेल 1 किलो वाला ₹70 आधा किलो वाला ₹40 पंप वाला जो वैक्स कलर ₹40 वंडरसॉफ्ट कलर ₹50 सेविंग फोम जोवेक्स ₹70 रिवेरा ट्यूब वाला स्क्रब ₹25 अरोमा ट्यूब स्क्रब ₹35 1 किलो माइल स्क्रब ₹90 डेनिम शेविंग क्रीम ₹65 बड़ी डेटॉल सेविंग क्रीम ₹75 बड़ी वाली विजान सेविंग क्रीम 25 वाली 45 की *दो* गुलाब जल 1 लीटर 40 वाला *अब* 30 रुपए काला मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्शी 2000 वाली 1650 रुपए की स्टील निकील मोटा पाइप फोल्डिंग कुर्सी 2700 वाली ₹2400 घूमने वाली प्रेशर कुर्सी 6000 वाली 57001
- *भारत के राष्ट्रपति भवन से अंग्रेजों की छुट्टी* *गुलामी की हर एक चीज अब हटाई जाएगी ......* *गुलामी की मानसिकता से निकलने का बदलाव है* *अब नया भारत अपनी पहचान स्वयं बनाएगा* *वंदे मातरम*1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- कानपुर ब्रेकिंग।। बीते दिन ज्वैलर की दुकान में हुई थी चोरी। चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक अभी भी चल रहा फरार। मामले में कई लोग चल रहे फरार, पुलिस कर रही तलाश। गिरफ्तार युवकों के पास से दो चांदी की चैन, एक जोड़ी पायल, 6500 रुपए पुलिस ने किया बरामद। दोनों युवकों पर अलग - अलग थानों में दर्ज है करीब आधा दर्जन मुकदमे। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, उपनिरीक्षक भूप सिंह सैनी, उपनिरीक्षक सैयद जुबेर, उपनिरीक्षक श्री विकास, उप निरीक्षक श्री हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक श्री मयंक प्रताप सिंह, कांस्टेबल मनीष डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। बाइट - दीपेंद्र नाथ चौधरी (डीसीपी साउथ ब्यूरो रिपोर्ट अनूप निषाद एम डी न्यूज1