Shuru
Apke Nagar Ki App…
मरवाही में हाथी को छेड़ने का वीडियो जोरों से हो रहा है वायरल,आम नागरिकों से वन विभाग कर रहा है जंगल ना जाने का अपील.
User10481Wasukant Jaiswal
मरवाही में हाथी को छेड़ने का वीडियो जोरों से हो रहा है वायरल,आम नागरिकों से वन विभाग कर रहा है जंगल ना जाने का अपील.
- Birjvan YadavMarwahi, Gaurella Pendra Marwahi🙏on 8 August
- Rupesh kumar Rupesh paikraPendra Road Gorella, Gaurella Pendra Marwahi🙏on 5 August
- User9146Marwahi, Gaurella Pendra Marwahi🙏on 4 August
More news from Manendragarh Chirimiri Bharatpur and nearby areas
- नियमों को ताख पर रख कर किया जा रहा है जिला अस्पताल के भवन का निर्माण।।1
- छत्तीसगढ़ के भिलाई में बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को मार डाला। मर्डर के बाद लाश को बाइक से लाकर रायपुर में फेंक दिए। आरोपी अपने और दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। गर्लफ्रेंड ने सेक्स करने से मना किया तो गला घोंट दिया। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात को सुसाइड बताने के लिए नाबालिग के मोबाइल से आत्महत्या करने जैसे चैट भी किए। पुलिस ने नाबालिग लड़की के बॉयफ्रेंड को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर भी है। रायपुर के 11 मकानों में 60 लाख के जेवरों की चोर कर चुका है।1
- एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा पिल्ला सेब नहीं काट पाता। यह देखकर उसकी माँ खुद सेब को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट देती है, ताकि बच्चा आसानी से खा सके। माँ की यह ममता और बिना कहे किया गया प्यार लोगों का दिल जीत रहा है और हर किसी को अपनी माँ की याद दिला रहा है। #MothersLove #UnconditionalLove #DogMom #PuppyLove #PureLove #EmotionalVideo #ViralReels #AnimalLove #HeartTouching1
- is video 103 million +views /💥💥 readymade1
- सुशासन सप्ताह अंतर्गत ग्राम छतौना मे जिला स्तरीय शिविर में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ बुधवार की शाम 5:50 पर पी आर ओ द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आज बुधवार को छतौना ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से आसपास के 10-15 गांव के लोगों को एक ही स्थान पर योजनाओं की जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की सुविधा दी जा रही है। शिविर में छतौना सहित आसपास के 10 गांव के करीब सैकड़ों ग्रामीणों ने शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठाया।़ इस दौरान अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र के नए भवन का भी लोकार्पण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि प्रशासन गांव की ओर अभियान से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। पंचायत, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव हो रहा है और शासन की योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। कलेक्टर ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि वर्षा जल को गांव और खेतों में रोकना समय की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों से नशामुक्ति और साइबर ठगी से सतर्क रहने की भी अपील की। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजना के तहत सामग्री का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया गया। *योजना से बदली जिंदगी -* समाज कल्याण विभाग द्वारा बेलमुंडी निवासी दिव्यांग श्री प्रसाद कंेवट को मोटराइज्ड ट्राइसिकल और बैसाखी प्रदान की गई। अब तक उन्हें आवागमन और दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ट्राइसिकल मिलने से वे आत्मनिर्भर महसूस कर रहे हैं और रोजमर्रा के काम स्वयं कर पाएंगे। इसी तरह श्री संतोष कुमार लास्कर को भी मोटराइज्ड ट्राइसिकल एवं छड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माधवी संतोष वस्त्रकार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबिका विनोद साहू, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती राधिका राकेश कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।1
- Post by Tamrakar Autoparts1
- 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। प्रियांशी विचारधारा ब्यूरोचीफ अनुज सेन कि रिपोर्ट उमरिया । जिला आपूर्ति अधिकारी रोहित सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर 2025 को समय दोपहर 12 बजे से रणविजय कॉलेज प्रांगण मे किया गया हैं। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत बनाये गए नियम जिसमें उपभोक्ता संरक्षण गतिविधयों के संचालन, शासकीय योजनाओं के माध्यम से उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओ के संबंध में उपभोक्ता जागरूकता संबंधी विषयों पर उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम की प्रदर्शिनियां लगाने हेतु फ्लैक्स, बैनर, पम्पलेट आदि उपभोक्ताओं के हितों से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम तथा संगोष्ठी कार्यशाल का आयोजन किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न विभागों द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्तओं को उनके अधिकारों से जागरूक करने हेतु जानकारी दी जायेगी। इस दौरान नापतौल विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी संचालक सहित उपभोक्ताओं से जुड़े एनजीओ के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे कार्यक्रम में उपस्थित अभिषेक अग्रवाल भारतीय उपभोक्ता संगठन, अनुज सेन सचिव आजाद उपभोक्ता जागरुक एवं विकास परिषद,डॉ विमला मरावी प्राचार्य प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज उमरिया, मंजू वर्मा फूड सेफ्टी ऑफिसर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जागृति प्रजापति, लक्ष्मी मरावी मैनेजर डब्लू एल सी, डॉ अरविंद साह बडकारे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सहित नापतोल विभाग पेट्रोल पंप गैस एजेंसी संचालक सहित सभी जन उपस्थित रहे।1
- चकरभाठा थाना क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती बिन बताएं घर से हुई फरार परिजनों ने थाना चकरभाठा में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार की रात 10:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचक उम्र 53 वर्षीय पिता ने हमराह अपनी भांजा के साथ मंगलवार की रात 9.30 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि इसकी लड़की उम्र 23 साल पता थाना चकरभाठा छेत्र जिला बिलासपुर की मंगलवार दिनांक 23.12.2025 की सुबह करीबन 07.00 बजे प्रार्थी के घर से बिना बताये कही चली गयी है जिसका आस पास पता तलास किये कोई पता नहीं चला है जो अभी तक घर वापस नहीं आई है जिसका हुलिया कद 5 फिट 2 इंच रंग गोरी चेहरा गोल बाल काला लम्बा भाषा-हिन्दी, छत्तीसगढ़ी बोलती है स्नातक पढ़ाई की है। काला रंग टीसर्ट नीला रंग जींस पहनी है। सूचक की सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 88/2025 कायम कर पतासाजी में लिया गया एवं गुम इसान कायमी की सूचना जरिये RM सर्व थाना चौकी प्रभारी DCRB को भेजी जाती है इस घटना को लेकर एक चीज तो साफ है की यूवती अब बालिक हो चुकी है जिसे अपने जिंदगी के निर्णय लेने का अधिकार है अगर वह किसी अन्य पुरुष के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लेती है तो पुलिस भी युवाती को ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द नहीं कर पाएगी आमतौर पर देखा गया है कि घर में गरीबी लाचारी एवं शारबी पिता के रोज के लड़ाई झगडे से परेशान यूवक युवातिया घर की आवयवस्थाओ से परेशान हों कर घर से भाग कर प्रेम विवाह कर लेते है अगर कन्या नाबालिक है तो पुलिस किसी तरह उसे ढूंढ कर परिजनों को तो सुपुर्द कर देती है लेकिन युवकों को बेवजह जेल की हवा खानी पड़ती है1