Shuru
Apke Nagar Ki App…
लखनऊ में 30 दिसंबर को टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने खुलासा किया। अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश रची थी और यासिर व कृष्णकांत को 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी। लेकिन गलती से बेगुनाह रिजवान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आफताब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए। DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने इस साजिश का खुलासा किया। आप लोग ही हमारी और चैनल की ताकत हो सो 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝗦𝘂𝗯𝘀𝗰𝗿𝗶𝗯𝗲 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞
AB
A Bharat News 10
लखनऊ में 30 दिसंबर को टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने खुलासा किया। अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश रची थी और यासिर व कृष्णकांत को 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी। लेकिन गलती से बेगुनाह रिजवान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आफताब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए। DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने इस साजिश का खुलासा किया। आप लोग ही हमारी और चैनल की ताकत हो सो 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝗦𝘂𝗯𝘀𝗰𝗿𝗶𝗯𝗲 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞
More news from Uttarakhand and nearby areas
- लखनऊ में 30 दिसंबर को टैक्सी चालक मोहम्मद रिजवान की हत्या के ब्लाइंड केस का पुलिस ने खुलासा किया। अधिवक्ता आफताब अहमद ने प्रेमिका के पिता की हत्या की साजिश रची थी और यासिर व कृष्णकांत को 2 लाख रुपये में सुपारी दी थी। लेकिन गलती से बेगुनाह रिजवान की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आफताब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए। DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने इस साजिश का खुलासा किया। आप लोग ही हमारी और चैनल की ताकत हो सो 𝐏𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞 𝗦𝘂𝗯𝘀𝗰𝗿𝗶𝗯𝗲 & 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐞1
- *कोतवाली नगर हरिद्वार* *आगामी निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कोतवाली नगर पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च* दिनांक 12.01.2025 आगामी निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाने के पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। यह फ्लैग मार्च खड़खड़ी क्षेत्र, अपर रोड, हर की पैड़ी, ब्रह्मपुरी, और बिल्केश्वर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित किया गया फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन चुनाव के दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है। पुलिस टीम ने नागरिकों से आगामी निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि वे चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के भय या संदेह के बिना भाग लें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। पुलिस टीम द्वारा यह संदेश दिया गया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।1
- खुला पत्र : सेवा में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद हरिद्वार विषय: हरिद्वार जेल में SI महिपाल सिंह सैनी द्वारा बंदियों को धमकी, गाली-गलौज एवं फर्जी केस दर्ज करने के संबंध में शिकायत। महोदय, सविनय निवेदन है कि सरकार बनाम रजत सैनी आदि के संदर्भ में, SI महिपाल सिंह सैनी ने फर्जी केस (अधिनियम: 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना: सिडकुल, मु.अ.सं. 672/16/12/2024) बनाकर रजत सैनी को जेल भेजा। इस संदर्भ में मेरे द्वारा श्रीमान डीजीपी महोदय देहरादून, आईजी महोदय देहरादून, मंडल आयुक्त महोदय गढ़वाल मंडल देहरादून, जिला अधिकारी महोदय हरिद्वार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, एसपी सिटी हरिद्वार, राज्य मानवाधिकार आयोग देहरादून, और जिला पुलिस प्राधिकरण देहरादून को शिकायत दी गई है। उक्त फर्जी केस की जांच वर्तमान में प्रचलित है। जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से SI महिपाल सिंह सैनी ने दिनांक 6 जनवरी 2025, समय लगभग सुबह 11:00 बजे, हरिद्वार जेल में बंद बंदियों राहुल और रजत सैनी से बैरक में मुलाकात की। महिपाल सिंह सैनी ने दोनों बंदियों को धमकाया और कहा: "जो शिकायतें इधर-उधर दे रहे हो, उन्हें तुरंत बंद कर दो। अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।" "तुझे और तेरे परिवार का कोई पता नहीं चलेगा। तू मुझे नहीं जानता। मैं पुलिस में दरोगा हूं और मेरे साथ पूरी पुलिस फोर्स है। इन शिकायतों को वापस ले नहीं तो तुझे जान से मरवा दूंगा।" इसके साथ ही, महिपाल सिंह ने गाली-गलौज भी की और धमकाया कि "तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते।" महोदय, इस घटना से मेरा परिवार भयभीत है और हमें SI महिपाल सिंह सैनी से जान-माल का खतरा है। घटना की पुष्टि हरिद्वार जेल के सीसीटीवी फुटेज (बैरक संख्या 5 और 6, समय: 10:30 से 11:30 के बीच) से की जा सकती है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि: 1. मामले की निष्पक्ष जांच कर SI महिपाल सिंह सैनी के विरुद्ध उचित कार्रवाई करें। 2. प्रार्थी और उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। सादर, अमरदीप2
- मात्र- 40/- रू😳में हरिद्वार का सुबह🥵का नास्ता ।1
- DJ SARZAN नही आयेगा हरिद्वार मे 😭 || उसकी जगह POWER MUSIC से PANKAJ DJ 😱 खतरनाक कंपटीशन करेगा1
- हरिद्वार 11 जनवरी आज धूप ने दिए दर्शन || haridwar new video || haridwar live || haridwar vlog latest1