Shuru
Apke Nagar Ki App…
रानीवाड़ा: सेवाडीया BSNL टावर के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, टला बड़ा हादसा रानीवाड़ा | उपखंड क्षेत्र के सेवाडीया गांव से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ BSNL टावर के समीप स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हादसे की सूचना मिलते ही FRT टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को कटवा कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। टीम की मुस्तैदी के कारण आग को टावर या अन्य रिहायशी हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
Raghuveer Singh Solanki
रानीवाड़ा: सेवाडीया BSNL टावर के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, टला बड़ा हादसा रानीवाड़ा | उपखंड क्षेत्र के सेवाडीया गांव से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ BSNL टावर के समीप स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हादसे की सूचना मिलते ही FRT टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बिजली सप्लाई को कटवा कर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। टीम की मुस्तैदी के कारण आग को टावर या अन्य रिहायशी हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
- Raghuveer Singh SolankiRaniwara, Jalore🙏1 day ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- आबूरोड, सिरोही। अतिक्रमण हटाने आया दस्ता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। आबूरोड शहर के माउंट आबू मार्ग पर आकराभट्टा एवं मानपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही नगर सुधार न्यास एवं पालिका के कर्मचारियों की मौजूदगी में की जा रही थी, उस दौरान अतिक्रमण हटाने आया दस्ता आकरा भट्टा पहुंचा, जब आकरा भट्टा के ग्रामीण व आगेवानो ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारीयो से भेदभाव की नीति अपना रहे होने समेत कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकी गई और अधिकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया।3
- जालौर आज शुक्रवार को भी जालौर से देश की राजधानी दिल्ली व राज्य की राजधानी जयपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में हुई असुविधा1
- surat jagipura ashram1
- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का अंतिम अल्टीमेटम महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति, राजतिलकस्थली खंडहर में तब्दील अब भाषण नहीं, काम चाहिए वरना होगा निर्णायक आंदोलन गोगुंदा।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत गढ़पुरा अपने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गोगुंदा पहुंचे। गोगुंदा आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष एवं टीम का भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी पदाधिकारी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक राजतिलकस्थली पहुंचे और स्थल की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजतिलकस्थली गोगुंदा की हालत अत्यंत गंभीर पाई गई। विश्वभर में महाराणा प्रताप की पहचान का प्रतीक मानी जाने वाली यहां स्थित प्रतिमा तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही है। प्रतिमा का रंग पूरी तरह उजड़ चुका है और संपूर्ण स्थल की स्थिति खंडहर जैसी बनती जा रही है, जिस पर संगठन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। इस गंभीर उपेक्षा को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शासन‑प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व को खुली व अंतिम चेतावनी दी। जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने महाराणा प्रताप स्थल से वीडियो जारी कर प्रशासनिक लापरवाही और महाराणा प्रताप के नाम पर हो रही राजनीति पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व करणी सेना द्वारा उदयपुर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया था। साथ ही पर्यटन (टूरिज्म) विभाग को भी प्रतिमा के संरक्षण एवं राजतिलकस्थली के विकास को लेकर लिखित रूप से अवगत कराया गया। टूरिज्म विभाग द्वारा प्रकरण को जयपुर मुख्यालय भेजे जाने तथा कलेक्टर महोदय द्वारा जवाब तलब किए जाने के बावजूद आज तक धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जो प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप केवल मेवाड़ ही नहीं, पूरे भारत के स्वाभिमान, शौर्य और आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा और ऐतिहासिक स्थल को इस हाल में छोड़ देना केवल लापरवाही नहीं, बल्कि इतिहास और राष्ट्रसम्मान का अपमान है। कड़ा और स्पष्ट संदेश अर्जुन सिंह चुंडावत ने तीखे शब्दों में कहा कि जो नेता महाराणा प्रताप के नाम पर केवल राजनीतिक लाभ लेते हैं और प्रतिमा की इस दुर्दशा पर भी मौन हैं, उन्हें सार्वजनिक जीवन में गहरी शर्म और नैतिक जवाबदेही महसूस करनी चाहिए। महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने से पहले राजतिलकस्थली की वास्तविक स्थिति देखना अनिवार्य होना चाहिए। अब राजनीतिक रोटियां सेंकने का दौर बंद होना चाहिए।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन किसी भी राजनीतिक दल—बीजेपी, कांग्रेस या अन्य—का विरोधी नहीं है, लेकिन महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने वालों को सम्मान, संरक्षण और विकास के ठोस कार्य करके दिखाने होंगे। अंत में करणी सेना ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का संरक्षण व पुनर्स्थापन कार्य, तथा राजतिलकस्थली का समुचित, स्थायी और सम्मानजनक विकास प्रारंभ नहीं किया गया, तो श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सर्व समाज के साथ मिलकर व्यापक और निर्णायक आंदोलन करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन‑प्रशासन और संबंधित विभागों की होगी।1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र3
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- जेके टायर राजसमंद में बालाजी महाराज के मंदिर परिसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम की कुछ जल की संवाददाता नंदलाल पुरबिया राजस्थान से1
- राजसमंद शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह कोहरा छाया रहा। खमनोर से मलीदा रोड के हालात सुबह साढ़े 9 बजे के है।1