Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://www.instagram.com/13_mahaveer_sukhwal?igsh=cXQyNGs2dDAzbmIy
Lucky sukhwal
https://www.instagram.com/13_mahaveer_sukhwal?igsh=cXQyNGs2dDAzbmIy
More news from Chittorgarh and nearby areas
- आसावरा में मेघवाल समाज की गंगाबाई का मकान पर कुछ दबंगों ने चलाया बुलडोजर चित्तौड़गैढ, भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरा गांव में लगभग 20 वर्षों से निवासरत दलित महिला गंगाबाई मेघवाल व उनका परिवार आसावरा में पापड़ तलने का काम करके अपना गुजारा करते हैं जिनकी आवासीय जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से कुछ जातिवादी मानसिकता वाले दबंगों ने उनके साथ जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उनके घर को तहस-नहस कर दिया ,इसी मामले को लेकर गंगाबाई व उनके परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए भीम आर्मी चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष प्रकाश मेघवाल ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कह रहे कि यदि न्याय नहीं मिला तो चित्तौड़गढ़ कलेक्टर कार्यालय पर इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसके जिम्मेदार शासन - प्रशासन होंगें [29/12, 7:23 am] Laxman Singh Peraliya: आसावरा में मेघवाल समाज की गंगाबाई का मकान पर कुछ दबंगों ने चलाया बुलडोजर1
- https://www.instagram.com/13_mahaveer_sukhwal?igsh=cXQyNGs2dDAzbmIy1
- श्री लक्ष्मीपति भगवान ठाकुर जी महाराज के मंगला आरती दर्शन गांव पुठोंली चंदेरिया चित्तौरगढ़ राजस्थान में निवास करने वाले दुखियों का दुःख दूर करने वाले सुख संपत्ति आनंद वैभव खुशहाली बरसाने वाले आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में प्रसारित1
- जिला चित्तौड़गढ़ तहसील रावतभाटा ख़बर लोकेशन रावतभाटा खबर रिपोर्टर पवन मेहर मो नं 9828442738 *जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार नगरपालिका रावतभाटा द्बारा दुकानों से 25 चाइनीज़ मांझे के गट्टे जप्त किए गये। व चाइनीज मांझा बेचने के लिए दुकानदारो को पाबंद किया गया।* जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ के आदेशानुसार रावतभाटा नगरपालिका द्वारा टीम का गठन किया गया। क्षेत्र में बिकने वाले मान्जा का निरीक्षण किया। और चाइनीज मांझा नायलॉन,कांच पाउडर से बना धागा के बारे में समझाइश की गई। इससे होने वाले प्रमुख नुकसान के बारे में बताया कि इस माजे से मानव जीवन को होने वाले खतरे जैसे गले, हाथ, चेहरे और आंखों पर गहरे कट लग सकते हैं। बाइक स्कूटर सवारों के गले कटने से गंभीर चोट या मौत तक हो सकती है। बच्चों के छत पर पतंग उड़ाना भी कभी कभी अत्यंत जोखिमपूर्ण हो जाता है। चाइनीस माजा पक्षियों के लिए जानलेवा हो सकता है। उड़ते पक्षियों के पंख, पैर या गला कट जाता है। इसमें कई पक्षी फंसकर मर जाते हैं। या जीवनभर अपंग हो जाते हैं। कभी कभी यह मांजा से बिजली और आग का खतरा उत्पन्न हो जाता है। यह बिजली की तारों में फंसने से शॉर्ट सर्किट,आग लगना और बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इस माजे से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। नायलॉन मांझा सड़ता नहीं, लंबे समय तक कचरा बनकर रहता है। उक्त कार्रवाई में 25 चाइनीज मांजे के गटे जप्त किए गए। रावतभाटा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर ने आमजन से अपील की है कि चाइनीस मजे के स्थान पर साधारण मंजे का उपयोग करें ताकि आमजन एवं जीव जंतु को किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक क्षति न पहुंचे। इस दौरान निरीक्षण दल में सफाई निरीक्षक नरपत सिंह, अर्जुन कुमार,प्रवीण आदिवाल,प्रकाश सारवान आदि शामिल रहे।1
- अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, एव मोक्षधाम मार्ग पर विश्राम घाट का निर्माण कार्य की मांग को लेकर गांधी चौराहा पर धरना आज से शुरू होगा, छोटीसादडी, नगर के नीमच मार्ग पर स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, एव मोक्षधाम मार्ग पर विश्राम घाट के निर्माण कार्य की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता माणक वैष्णव सोमवार को नगर के लोगों के साथ गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे, सामाजिक कार्यकर्ता वैष्णव ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे अन्नपूर्णा माता मंदिर से आशीर्वाद लेकर गांधी चौराहा नगर पालिका के बाहर धरने पर बैठेंगे, वैष्णव ने नगर की दोनो समस्याओं पर नगर वासियों से धरने में समर्थन की अपील की,3
- “अरावली पर 20 नवंबर के आदेश पर SC की रोक, अरावली का भविष्य: फैसला अब 21 जनवरी 2026 को”1
- भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा में जिला बैरवा कर्मचारी - अधिकारी विकास संस्था द्वारा आयोजित बैरवा दिवस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए समाज के प्रतिभाशाली जनों एवं विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित कर उपस्थित जनों को संबोधित किया।यह आयोजन सामाजिक सशक्तिकरण, शिक्षा प्रोत्साहन तथा समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्था द्वारा किए जा रहे ऐसे सकारात्मक प्रयास समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर 2026 का प्रकाशन मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उपमुख्यमंत्री - राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. लालाराम बैरवा, विधायक - शाहपुरा- बनेड़ा, राकेश पाठक - सभापति नगर निगम, भीलवाड़ा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखेराम बड़ोदिया, जिला बैरवा अधिकारी - कर्मचारी विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नवरत्न बैरवा, पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार डॉ. श्यामसुंदर बैरवा, सामाजिक जागृति वार्षिक कैलेंडर के संपादक हीरालाल बैरवा पुर -भीलवाड़ा ,सभी आयोजकों को इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी [29/12, 11:14 am] Laxman Singh Peraliya: भीलवाड़ा में बैरवा दिवस का समापन, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि3
- नए वर्ष की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन आभार4